14 फरवरी का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है प्रेम करने वालों के लिये तो इस दिन का विशेष महत्व होता है। 7 फरवरी से शुरु होने वाले प्रेम पर्व यानि वैलेंटाइन वीक का यह आखिरी दिन होता है। इसे कहा जाता है वैलेंटाइन डे।
वलैंटाइन डे पर जानें कैसे आपके रिश्ते में आयेगी मिठास, हमारे लव गुरुओं से करें बात
वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक प्रेम पर्व है जिसे संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है। इस दिन को हिंदी में प्रेम दिवस भी कहा जा सकता है। रोज़ डे से वैलेंटाइन वीक का आरंभ हो जाता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ प्रेम का सालाना उत्सव संपन्न होता है। गुलाब देकर दोस्ती की शुरुआत होती है फिर प्रेमी जन प्रपोज डे को अपना प्रपोजल एक दूसरे के सामने रखते हैं, इस बीच अपने साथी को चॉकलेट टेडी आदि उपहार स्वरूप देकर मनाया भी जाता है। प्रोमिस किये जाते हैं फिर गले लगाया जाता है, किस की जाती है इस तरह अपने वैलेंटाइन को रिझाया जाता है और वैलेंटाइन डे को पूछा जाता है बी माय वैलेंटाइन। इसी दिन कहे जाते हैं वे प्यार के इज़हार के वे सार्वभौमिक (युनिवर्सल) शब्द ‘आई लव यू’। इस दिन कुछ की मुरादें पूरी होती हैं और उन्हें उनका वैलेंटाइन मिल जाता है और कुछ के सपनें पूरे होने में उन्हें करना होता है इंतजार। तो प्यार के इस त्यौहार यानि वैलेंटाइन डे पर आइये जानते हैं क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?
टैरो रीडर । अंक ज्योतिषी । वास्तु सलाहकार । फेंगशुई एक्सपर्ट । करियर एस्ट्रोलॉजर । लव एस्ट्रोलॉजर । फाइनेंशियल एस्ट्रोलॉजर । मैरिज एस्ट्रोलॉजर । मनी एस्ट्रोलॉजर । स्पेशलिस्ट एस्ट्रोलॉजर
बात रोम की है तीसरी शताब्दी में वहां के शासक थे क्लोडियस। क्या हुआ कि उसने अपने सैनिकों सहित अपने राज्य के तमाम युवाओं के विवाह करने पर प्रतिबंध लगा दिया। उसका मानना था कि अविवाहित युवक अच्छे योद्धा होते हैं। इसलिये उसने उनके विवाह को गैरकानूनी बतला दिया। उसी दौर में वैलेंटाइन नाम के एक पादरी भी हुआ करते थे। उन्होंने क्लैडियस के इस निर्णय का विरोध किया। जब प्रेमियों के दिल कानूनी वर्जनाओं से टूटने लगे तो वैलेंटाइन से यह देखा नहीं गया और उन्होंने चुपके से प्रेमियों को मिलवाना, उनकी शादियां करवाना शुरु कर दिया। जब राजा को इसकी भनक लगी तो उसने वैलेंटाइन की हत्या करवा दी। प्रेम के इस मसीहा को 14 फरवरी के दिन सन् 269 में इन्हें दफनाया गया था। इसलिये हर साल संत वैलेंटाइन की याद में प्रेम का यह पर्व वैलेंटाइन डे यानि प्रेम दिवस मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें
प्रोमिस डे | चॉकलेट डे | वैलेंटाइन वीक | रोज़ डे | प्रपोज डे | प्रेमियों के लिये कैसा रहेगा 2021 |
पढ़ें अपनी प्रेम प्रोफाइल | प्यार की पींघें बढानी हैं तो याद रखें फेंग शुई के ये लव टिप्स | जानिये, दाम्पत्य जीवन में कलह और मधुरता के योग
कुंडली में प्रेम | कुंडली में विवाह योग | कुंडली में संतान योग | पढ़ें साल की लव रिपोर्ट | दैनिक लव राशिफल