Promise Day 2024: प्यार एक ऐसा एहसास होता है जिसे महसूस करने के बाद हम कुछ भी कर गुजरने का जज़्बा रखने लगते हैं। जब हम प्यार में होते हैं तो हम अपने पार्टनर या क्रश से बड़े-बड़े वादे करते हैं। वो वादे यह बताते हैं कि सामने वाला इंसान आपके लिए कितना खास है। इसलिए वैलेंटाइन वीक में एक दिन प्रॉमिस यानी वादों को समर्पित होता है। प्रॉमिस डे 2024 पर आप अपने पार्टनर से कुछ खास वादे कर सकते हैं जिससे उनका आप के प्रति भरोसा और प्यार दोनों बढ़ेगा।
वैलेंटाइन वीक के दौरान चॉकलेट डे और टैडी डे के बीच में यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (promise day) मनाया जाता है। यह दिन लवर्स को एक दूसरे से कुछ महत्वपूर्ण वादे करने का अवसर देता है। इससे दो लोगों के बीच का रिश्ता बहुत मजबूत हो जाता है।
प्रेम के रिश्ते की बुनियाद विश्वास पर टिकी होती है। जैसे ही किसी के साथ प्रेम संबंध बनाते हैं तो फिर आप एक दूसरे में खुद को देखने लगते हैं। जैसे-जैसे रिश्ते की बुनियाद पक्की होती है आप एक दूसरे को समझने लगते हैं। एक दूसरे की पसंद नापसंद, कमियों का पता चलने लगता है। यदि आपमें कोई ऐसा गुण-अवगुण, कमी दिखाई देती है जो आपके साथी को नापसंद हो तो अपने साथी की खुशी के लिये आपको अपनी उन कमियों को दूर करने और खुद में सुधार करन की आवश्यकता होती है। इन्हीं सबके लिये सामने वाला चाहता है कि आप उससे वादा करें, वचन दें कि आप अपनी गलतियों को नहीं दोहराएंगे, उनमें सुधार करेंगें। यदि आप ऐसा नहीं करते नज़र आते तो फिर आप पर से साथी का विश्वास भी डगमगाने लगता है। इसलिये अपने साथी को कोई भी वचन देने से पहले निम्न बातों का ध्यान आपको रखना चाहिये।
जानें 2024 में आपकी Love relationship के लिए है क्या है खास।
आप अपने प्रेमी से जो भी प्रॉमिस कर रहे हैं उन्हें निभाने की पूरी कोशिश करें। आपके द्वारा किया गया हर वादा आपको अपने पार्टनर के करीब ला सकता है इसलिए किसी भी प्रकार की कमिटमेंट करते समय पूरा ध्यान रखें। एस्ट्रोयोगी फैमिली की ओर आपको वैलेंटाइन वीक के हर दिन के सफल होने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
अगर आपको अपनी लव लाइफ से जुड़ी किसी समस्या का समाधान चाहिए तो आप एस्ट्रोयोगी के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से बात कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रोज डे -प्रपोज डे—चॉकलेट डे—टेडी डे—प्रॉमिस डे—हग डे—किस डे—वैलेंटाइन डे