Hug Day 2025: हग करते समय ध्यान रखें ये बातें!

Wed, Dec 04, 2024
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Wed, Dec 04, 2024
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
Hug Day 2025: हग करते समय ध्यान रखें ये बातें!

Hug Day 2025: हग डे वैलेंटाइन वीक में आने वाला ये छठवां दिन होता है। इस दिन लोग अपने उन स्पेशल लोगों को गले लगाते हैं जो उनके दिल के करीब होते हैं। यूं तो आप गले किसी भी अपने को लगा सकते हैं। लेकिन वैलेंटाइन डे से पहले आने वाले इस दिन के मायने थोड़े बदल जाते हैं। हग डे, दो ऐसे लोगों को गले लगने का मौका देता है जो रोमांटिक रिलेशनशिप में होते हैं या होना चाहते हैं। लवर्स के लिए ये दिन बेहद खास होता है जो उन्हें एक दूसरे के और भी ज्यादा करीब आने का मौका देता है। जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसे जताने के कई तरीके खोजते हैं। हग करना यानी गले लगाना भी उन्हीं खास तरीकों में से एक है।

कब और क्यों मनाया जाता है हग डे?

हग डे वैलेंटाइन वीक (valentine week) का एक खास दिन होता है। ये 14 फरवरी से दो दिन पहले यानी 12 फरवरी को मनाया जाता है। प्रेम के पर्व वैलेंटाइन 2025 (valentine’s day 2025) के बाकि दिन एक तरफ और हग डे एक तरफ। हग डे यानि गले लगने का दिन। गले लगने का अहसास एक ऐसा अहसास होता है जिससे एक दूसरे के प्रति आत्मीयता का पता चलता है। किसी के साथ गले लगने पर रिश्तों में गर्माहट आती है तो किसी के गले लगने के अंदाज से हम रिश्ते के ठंडेपन का अहसास कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपके रिश्ते की बुनियाद कैसी है गले लगने से इसका अंदाज लगाया जा सकता है। गले लगने के भी अपने अपने तरीके होते हैं तो आइये इस हग डे (hug day) पर जानें कि कैसे लग सकते हैं अपने हमदम के गले।

हमारे लवगुरु से बात करें और जानें आपके रिश्ते के लिए कैसा रहेगा 2025

गले लगाने के स्पेशल तरीके 

  • वैसे तो गले लगने के लिये सोच-विचार बिल्कुल न करें अपने साथी के प्रति अपनी फिलिंग जताने के लिये स्वाभाविक रूप से ही गले लगें तो आपको गले लगने का आनंद आयेगा। फिर भी अलग अलग स्थितियों में जब गले लगा जाता है उन स्थितियों को इन नामों से जाना जाता है आप भी अपने तरीकों में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • पहले हम बात करते हैं एक ऐसे तरीके की कि जिसमें आप एक दूसरे को मजबूती से अपनी और खींच कर बांहों में भर लें। इसे बॉडीलॉक भी कहा जा सकता है। जब आप कोई आपके दिल के बहुत ही नजदीक हो तो उसके साथ आप इस तरह गले मिल सकते हैं वैसे इस तरह गले मिलने को बीयर हग कहा जाता है।

  • वहीं कई बार आपने देखा होगा कि आपको चाहने वाला/वाली एकदम से पिछे से आकर रोमांटिक तरीके से आपको कमर से पकड़ते हुए अपनी बांहों में खींच लेता है। इस स्थिति में उसका सिर आपके गले पर होता है। इस तरह के हग को अंग्रेजी में रिवर्स हग कहा जाता है। लेकिन जनाब अपने किसी नये दोस्त से इस तरह पेश न आयें कहीं वह इसे आपकी बदतमीजी न समझ बैठे। जिस पर आपको पूरा विश्वास हो उन्हें इस तरह गले लगकर खुशी प्रदान करें।

  • कई बार बहुत ही खुशी का लम्हां हमारे जीवन में आता है इतना कि जब भी आपको अपना साथी नजर आता है आप दूर से ही दौड़कर उछलते हुए उसकी बांहों में समां जाते हैं और सामने वाला भी आपको अपनी बांहों में थाम लेता है। इस तरह गले लगने को टैकल हग का नाम दिया गया है। हां आप अपने किसी अंजान साथी के साथ इसे आजमाने की कोशिश मत करना कहीं वह आपको धड़ाम से जमीन पर गिरा दे। इस तरह के हग के लिये आपके साथी पर पूर्ण विश्वास होना चाहिये कि वह किसी भी हालत में आपको गिरने नहीं देता।

  • कभी कभी आपका किसी ऐसे सज्जन से भी वास्ता पड़ा होगा जिसे मिलकर आपको लगा हो कि अरे यार यह बंदा या बंदी ना तो अच्छे से गले मिला और ना ही इन्हें ये कहा जा सकता कि गले मिले यानि आधा अधूरा गले लगना, या कहें गले मिलने की औपचारिकता भर निभाना, एलीट वर्ग में लगभग इस तरह से एक दूसरे के गले मिला जाता है। इसमें गले में बांहें डाल कर उसे अपनी ओर खींच कर गले लगाया जाता है। इसे अंग्रेजी में वन आर्म्ड हग कहा जाता है इस तरह का मिलन अक्सर उनमें होता है जिनमें किसी प्रकार का भावनात्मक जुड़ाव नहीं होता। हग डे पर आपको इस तरह का अहसास ना ही हो तो बेहतर है।

  • एक बात और है यह पता लगाने की कि कोई इंसान आपसे गले लगकर खुश है या वह कहना चाहता है कि बस बहुत हो गया। तो इसकी परख मनोविज्ञानी कुछ इस तरह करने की कहते हैं कि जब कोई आपके गले लगकर आपकी पीठ को सहलाये तो समझो कि बात बन रही है और सामना वाला आपसे गले मिलकर खुश है लेकिन कोई आपकी पीठ थपथपाने लगे माना जाता है कि वह चाहता है कि आप उसे छोड़ दें। हालांकि जरूरी नहीं है कि हर मामले में ऐसा होता हो। इसलिये गलतफहमी पालने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपसे बेहतर अपने साथी को कोई नहीं जानता।

गले लगना एक ऐसा खास एहसास है जो दो लोगों को करीब लाता है। इसलिए इस हग डे अपने पार्टनर को जरूर दें जादू की झप्पी। एस्ट्रोयोगी फैमिली की ओर से आपको प्यार और खुशियों के इस त्योहार वैलंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं।   

क्या आपको इस वैलेंटाइन डे मिलेगा आपका पार्टनर? सही मार्गदर्शन के लिए संपर्क करें एस्ट्रोयोगी के लवगुरु से।  

ये भी पढ़ें-  प्रपोज डेचॉकलेट डेटेडी डेप्रॉमिस डेहग डेकिस डेवैलेंटाइन डे

article tag
Love
Hindu Astrology
Yogii
article tag
Love
Hindu Astrology
Yogii
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!