Kiss Day 2024: अपने पार्टनर को किस करते समय रखें, इन बातों का ध्यान।

Thu, Jan 04, 2024
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Thu, Jan 04, 2024
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
Kiss Day 2024: अपने पार्टनर को किस करते समय रखें, इन बातों का ध्यान।

Kiss day 2024: वैलेंटाइन वीक के सातों दिन अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किए जाते हैं। वीक की शुरुआत रोज़ डे से होती है और इस वीक का सातवां दिन किस डे के रूप में मनाया जाता है। अगर आप किसी के प्रेम में हैं तो किस उस प्रेम को एक्सप्रेस करने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इस वैलेंटाइन  आप भी अपने पार्टनर को ये प्यारा एहसास कराएं और अपना किस डे  स्पेशल बनाएं।   

Kiss day 2024 कब है?

ज्यादातर कपल वैलेंटाइन वीक को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। वो वैलेंटाइन वीक के हर दिन का आनंद उठाना चाहते हैं। किस डे भी उन्हीं ख़ास दिनों में से एक है। ये हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है। इसके अगले ही दिन वैलेंटाइन डे (valentine day) होता है। ऐसे में यह दिन कपल्स के लिए और भी ज्यादा खास हो जाता है।  

किस क्या है?

जब कोई आपको प्यारा लगता है, मासूम लगता है, अपने दिल के करीब लगता है, अपनी जान का एक टुकड़ा लगता है तो उसे हम जी भर कर प्यार करना चाहते हैं। किस उसी प्यार को अभिव्यक्त करने का एक माध्यम है।

हमारे लवगुरु से बात करें और जानें आपके रिश्ते के लिए कैसा रहेगा 2024

किस करते समय रखें ध्यान

  • हर रिश्ते के साथ हम अलग से पेश आते हैं। जो भावनाएं एक बच्चे को चूमकर प्यार करने में होती हैं जाहिर सी बात है वह एक प्रेमिका के साथ नहीं होंगी। वैलेंटाइन वीक (valentines week) में जब हम किस डे की बात करते हैं उसका सीधा सा मतलब प्रेमी युगलों से संबंधित है। तो प्रेमीजन एक दूसरे को कैसे चूमें? जो पिछले काफी लंबे समय से एक दूसरे से साथ संबंध में हैं उनके लिये किस करना आम हो चुका होता है लेकिन जिनके लिये किस डे पर किस करने का पहला मौका है वे थोड़ा असमंजस में रहते हैं और थोड़े असहज भी। इसलिये अपने साथी को चूमते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

  • पहली बात तो यह है कि अपने साथी की भावनाओं का खयाल रखना जरूरी है किसी भी प्रकार की तत्परता या जल्दबाजी न दिखायें जिससे आपके साथी को असहजता महसूस हो। हालांकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि लड़कियां किस करने की पहल करें इसलिये प्रेमी को ही यह पहल करनी होती है लेकिन उसके लिये सही समय का इंतजार भी करना होता है। किस डे एक अवसर जरूर है लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस हद तक का रिश्ता अपने साथी के साथ कायम कर पायें हैं। इसलिये उतावलापन त्याग दें और लगे कि आपका साथी अभी तैयार नहीं है तो किसी तरह का दबाव न डालें।

  • किस करने के लिये माहौल को थोड़ा रोमांटिक बनाने की जरूरत होती है ताकि आपका साथी भी उसके लिये तैयार हो। किस करने का सही मौका खासकर प्रेम जीवन की शुरुआत करने वालों के लिये तब होता है जब मुलाकात के बाद दोनों के बिछुड़ने का समय हो। इस गुडबॉय किस कह सकते हैं।

  • शुरुआती किस बहुत ही शालीन होनी चाहिये। अपने साथी का माथा चूमकर या फिर बंद होठों से हल्की सी छुअन के साथ भी किस की जा सकती है। हां अपने साथी के इशारे का इंतजार जरुर करें। मसलन जैसे वह आपकी आंखों में आंखे डाले हों आपको छू रही हो और यह प्रक्रिया लंबे समय तक चले तो आप आगे बढ़ सकते हैं। यदि आपका साथी आपको अच्छा रिस्पोंस दे रहा है तो आप किस को लंबे समय तक भी कर सकते हैं।

पहले प्यार का पहला किस आपके लिये यादगार रहे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी को किस डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

क्या आपको इस वैलेंटाइन डे मिलेगा आपका पार्टनर? सही मार्गदर्शन के लिए संपर्क करें एस्ट्रोयोगी के लवगुरु से। 

ये भी पढ़ें-  रोज डे -प्रपोज डेचॉकलेट डेटेडी डेप्रॉमिस डेहग डेकिस डेवैलेंटाइन डे

article tag
Love
Hindu Astrology
Vedic astrology
article tag
Love
Hindu Astrology
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!