वैलेंटाइन डे (valentine day 2024) यानि 14 फरवरी का दिन दुनियाभर के प्रेमियों के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन हम न केवल अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करते हैं बल्कि अपने रूठे हुए पार्टनर को मनाने की भी कोशिश करते हैं। इसलिए जानें क्या गलतियां न करें इस दिन।
Valentine day 2024: वैलेंटाइन डे का ये त्योहार अपने प्यार का इज़हार करने का भी मौका देता है। इस दिन कई दिल एक दूसरे से जुड़ते हैं तो वहीं कुछ दिल टूट भी जाते हैं। वैलेंटाइन डे से पहले पूरा सप्ताह वैलेंटाइन वीक कहलाता है। ये सप्ताह आपको अलग-अलग तरीके से अपने प्यार को एक्सप्रेस करने का मौका देता है।
जब कोई अपने दिल की बात बताता है तो वो बहुत इमोशनल और सेंसिटिव पल होता है। इसलिए थोड़ा संभल कर रहना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि आपकी एक गलती हमेशा के लिए आपको अपने प्यार से दूर कर सकती है। एस्ट्रोयोगी आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स (tips for valentine day) लाया है जिसकी मदद से आप अपने वैलेंटाइन डे को खराब होने से बचा सकते हैं और उसे बहुत खास बना सकते हैं।
ड्रेसिंग स्टाइल का रखें ख्याल
वैलेंटाइन का दिन बहुत खास होता है। हर कपल (couple) इस दिन बेस्ट दिखने की कोशिश करता है। कई लोग ट्वीनिंग (twinning) करते हैं और एक जैसे कपड़े पहनते हैं तो कुछ लोग कलर कॉर्डिनेट करते हैं। अगर आप भी अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहते हैं तो अपने कपड़ों को चुनते समय थोड़ी सावधानी बरतें। कोशिश करें कि आपका लुक आपके पार्टनर की चॉइस के अनुसार हो।
फोन से दूर रहें
ये दिन खासतौर पर अपने पार्टनर (partner) के साथ बिताने का होता है। आप कोशिश करें कि उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। जितना हो सके अपने मोबाइल फोन या अन्य किसी भी डिस्ट्रैक्शन (distraction) वाली चीजों से दूर रहें।
सरप्राइज सोच समझ कर दें
जब भी आप अपने प्यार को कोई गिफ्ट (gift for valentine) या सरप्राइज देने वाले हों तो उनकी पसंद-नापसंद का पूरा ध्यान रखें। ऐसा कोई भी सरप्राइज (surprise) न दें जो उन्हें गलत महसूस करवाए। वरना वे आपके बारे में गलत सोच बना सकते हैं। जानें कौन-सा टेडी होगा आपके पार्टनर के लिए सबसे खास।
ज्यादा अधिकार न जताएं
आप रिलेशनशिप (relationship) में हों या न हों आपको अपने पार्टनर के पर्सनल स्पेस में दखल नहीं देना चाहिए। सभी रिश्तों की कुछ सीमाएं होती हैं ऐसे में जरूरत से ज्यादा हक जताने से सामने वाला इंसान आपसे ऊब सकता है और पीछा छुड़ाने की कोशिश कर सकता है।
पार्टनर पर फोकस करें
आप अगर वैलेंटाइन डे पर कहीं अच्छी जगह डेट पर जा रहे हैं तो पूरा फोकस अपने पार्टनर पर रखें। लोगों को पसंद होता है कि उनका पार्टनर उनकी हर बात में इंटरेस्ट ले। इस प्रकार जब आपका पार्टनर आपसे कोई बात शेयर कर रहा हो या कोई सीरियस बात कर रहा हो तो उसकी बातों को गौर से सुनें। अगर आप उनकी बातों को इग्नोर करेंगे तो वे अच्छा फील नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें- जानें 10 टिप्स जो आपके वैलेंटाइन डे को यादगार बना देंगी।
तुलना न करें
सभी लोग एक दूसरे से काफी अलग होते हैं। हालांकि फिर भी कई बार आप अपने पार्टनर की तुलना दूसरे लोगों से करने लगते हैं। इस प्रकार आप अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा अपेक्षाएं बढ़ा लेते हैं और लगातार उन्हें यह एहसास दिलाते रहते हैं कि वे बाकि लोगों से कम हैं।
प्रपोज करने में जल्दबाजी न करें
ये दिन ऐसे लोगों के लिए भी खास होता है जो पहली बार अपने दिल की बात कहने की कोशिश करते हैं। ये सभी की तमन्ना होती है कि जिसे वे प्यार करते हैं उसे जल्द से जल्द अपने दिल की बात बता दें। हालांकि इसमें एक बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि आप एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझते हैं या नहीं। ऐसा कुछ जरूरी नहीं होता है कि वैलेंटाइन डे है तो आप उसी दिन अपने प्यार को प्रपोज (propose) करें। इससे ज्यादा जरूरी साथ में समय बिताना और एक दूसरे को अच्छे से समझना है। जानें कैसे कहें प्रपोज डे पर दिल की बात
पार्टनर की बात का सम्मान
जब हम अपने पार्टनर (partner) को प्रपोज करते हैं तो हम जल्द से जल्द उनका जवाब जानना चाहते हैं। ऐसे में कई बार ये जवाब पॉजिटिव तो कई बार नेगेटिव भी हो सकता है। ऐसे में आप जल्दबाजी में या गुस्से में कुछ भी ऐसा न करें जिससे आपका पार्टनर आपसे हमेशा के लिए दूर हो जाए। उनके जवाब का सम्मान करें और उसके अनुसार ही आगे बढ़ें।
बड़े कमिटमेंट न करें
अगर आप अपने के साथ खुश हैं और उन्हें अपने रिलेशन को लेकर कुछ बड़ा कमिटमेंट (commitment) दे रहे हैं तो पहले थोड़ा सोच लें। अचानक से भावनाओं (emotions) में बहकर ऐसा कोई भी वादा न करें जो आप पूरा न कर सकें। इससे सामने वाले व्यक्ति का दिल टूट सकता है।
छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान
कभी-कभी आपको भी नहीं पता होता कि सामने वाले को आपकी कौन सी बात पसंद आ जाएगी। इस कारण हर छोटी-छोटी बात पर ध्यान दें। रेस्टोरेंट या कैफे में कुछ भी आर्डर करते समय उनकी पसंद का भी ध्यान रखें। आंखों में आंखें डालकर कॉन्फिडेंस (confidence) के साथ बात करें, हर कोई अपने पार्टनर में ये खूबी जरूर तलाशता है।
हम उम्मीद करते हैं कि वैलेंटाइन डे 2024 आपकी लव लाइफ (love life) में बहुत सारी खुशियां लेकर आएगा।
अगर आप अपनी लव लाइफ को लेकर किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत मार्गदर्शन पाना चाहते हैं तो अभी बात करें एस्ट्रोयोगी के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से।
ये भी पढ़ें- रोज डे— प्रपोज डे—-चॉकलेट डे—-टेडी डे—प्रॉमिस डे—हग डे—किस डे—वैलेंटाइन डे