क्या आप वैलेंटाइन डे को स्पेशल तरह से सेलिब्रेट करना चाहते हैं? तो आप टेंशन मत लीजिये हम लाये है आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन। यहां ऐसे ही 10 खास टिप्स को बताया गया है जो आपके वैलेंटाइन डे को स्पेशल बना देंगी।
Valentine's day 2025: वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह लव और रोमांस के दिन के रूप में मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक होता है। वैसे तो हर दिन ही प्यार का होता है परन्तु जीवन की व्यस्तता के चलते हम अपने प्यार को अपने पार्टनर को दिखा नहीं पाते इसलिए वैलेंटाइन डे का दिन जरुरी हो जाता है। इस दिन बहुत से लोग अपने साथी के लिए कार्ड, लव लेटर भेजकर, उपहार या फूल देकर और रेस्तरां या होटलों में रोमांटिक डिनर का सरप्राइज देकर, अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं।
घूमने का प्लान (Plan to Travel) - आप इस वैलेंटाइन डे (Valentine day) को यादगार बनाने के लिए, अपने वैलेंटाइन (Valentine) के साथ किसी खास जगह की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अगर आपका पार्टनर काफी समय से किसी जगह पर जाने की बात कर रहा है तो वैलेंटाइन वीक (Valentine's week ) का यह समय उनको ऐसी किसी ट्रिप पर ले जाने के लिए एक अच्छा अवसर है। मेष, मिथुन ,धनु और मीन राशि के जातक, काफी हद तक घूमने के शौकीन होते हैं। इसलिए अगर आपके पार्टनर इन राशियों से सम्बंधित है तो आप अपने वैलेंटाइन (Valentine) के साथ एक रोमेंटिक जगह पर या फिर किसी स्पेशल जगह पर घूमने जा सकते हैं।
पार्टनर के लिए बनाएं स्पेशल खाना (Cook a special food) - अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं रोजाना घर पर खाना बनाती हैं। ऐसे में वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए आप इस दिन अपने पार्टनर की पसंद की कोई भी खास रेसेपी बना सकते हैं। इससे आपके पार्टनर को भी अच्छा लगेगा और इसी बहाने उन्हें थोड़ा रिलेक्स भी मिल जायेगा। आप अपने पार्टनर को सुबह सरप्राइज देने के लिए रोमांटिक ब्रेकफास्ट बना सकते हैं। वृषभ, मेष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों को अलग-अलग तरह के खाना खाना पसंद करते हैं। इसलिए अगर आपके पार्टनर की राशि इनमें से एक है तो आप उनके लिए इस वैलेंटाइन डे (Valentine day) उनकी पसंद की रेसेपी बना सकते।
कुछ ख़ास बातें करें (Try to talk Something Special) - आमतौर पर देखा जाता है कि कपल्स पूरे साल एक दूसरे को सिर्फ गिफ्ट्स देते रहते हैं। ऐसे में वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप पार्टनर से प्यार भरी बातें करने के लिए किसी पार्क या उनके किसी फेवरेट प्लेस पर भी ले जा सकते हैं। आप उनकी तारीफ कर सकते हैं और उन्हें आप बीते अच्छे पलों के बारे में बता सकते हैं। इसके अलावा आप अपने जीवन में उनकी क्या जगह है, इस बात का अहसास भी करा सकते हैं। इससे आपके बीच प्यार बना रहेगा।
मिथुन, मेष, कुम्भ, सिंह और मीन के जातक, ज्यादा बातें करना पसंद करते हैं। रिश्तों में प्यार भरी बातें करना सभी को अच्छा लगता है। अगर आपके पार्टनर इन राशियों से संबंधित हैं तो आप अपने पार्टनर को रोमेंटिक फील कराने के लिए खास बातें करने पर ज्यादा ध्यान दें।
लव लेटर लिखें (Write a love letter )- आप दोनों एक-दूसरे के लिए लव लेटर (Love Letters) लिखें और एक्सचेंज करें इससे अपने वैलेंटाइन डे को यादगार बनाया जा सकता है। इसमें आप अपने उन पलों के बारें में लिखे जब आपके पार्टनर की वजह से आपको स्पेशल फील हुआ था। साथ ही उनकी अच्छी बातें भी लिखें। मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि के जातक रीडिंग और राइटिंग के शौकीन होते हैं इसलिए आप उन्हें लेटर लिख सकते हैं।
कैंडल लाइट डिनर (Candle Light Dinner)- वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने वैलेंटाइन के लिए एक सरप्राइज कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे के अवसर पर काफी सारे रेस्टोरेंट्स कैंडल लाइट डिनर ऑर्गेनाइज करते हैं। ध्यान रखें कि कैंडल लाइट डिनर में आप खानें में ऐसी चीजें शामिल करवाएं जो आपके पार्टनर की फेवरेट हों। आप वैलेंटाइन डे पर केक भी कट कर सकते हैं। मिथुन, कन्या, धनु, मीन, सिंह, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को कैंडल लाइट डिनर सबसे ज्यादा पसंद आते हैं।
ये भी पढ़ें- रोज डे— प्रपोज डे—-चॉकलेट डे—-टेडी डे—प्रॉमिस डे—हग डे—किस डे—वैलेंटाइन डे
सरप्राइज गिफ्ट (Surprise Gift) - वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज गिफ्ट प्लान कर सकते हैं। अपने पार्टनर को कुछ ऐसी चीज गिफ्ट कर सकते हैं जिसकी उन्हें लंबे समय से जरूरत थी या जो चीज उन्हें काफी पसंद है। मेष, सिंह, धनु और कुम्भ राशि वाले जातकों को सरप्राइज गिफ्ट काफी पसंद होते हैं।
शॉपिंग कराएं (Shopping)- काफी समय से आप कुछ खरीदना चाहते थे परन्तु समय की कमी होने की वजह से आप शॉपिंग करने नहीं जा पायें हैं तो आपको इस वैलेंटाइन शॉपिंग के लिए जाना चाहिए। लड़का हो या लड़की शॉपिंग करना लगभग सभी को पसंद होता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर शॉपिंग भी करवा सकते हैं। इसके साथ ही आप उन्हें कोई अच्छा परफ्यूम या ड्रेस के मैचिंग के फुटवियर भी गिफ्ट कर सकते हैं। वृषभ, मीन, सिंह, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को शॉपिंग करना काफी होता है।
लॉन्ग ड्राइव पर जाएं (Plan for Long drive)- बिजी सेडयूल के चलते अगर आप अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड नहीं कर रहे हैं तो आप उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर भी लेकर जा सकते हैं। इस दौरान आप एक दूसरे के साथ क़्वालिटी टाइम बिता सकते है और सुकून से बातें भी कर सकते हैं। लॉन्ग ड्राइव पर जाने से माइंड भी फ्रेश होगा और आपका रिश्ता भी। ऐसे पल ही आपको और आपके पार्टनर को पूरी जिंदगी याद रह जाते हैं। मेष, मिथुन, धनु और मीन राशि जातकों को लॉन्ग ड्राइव पर जाना ज्यादा पसंद होता है।
अपने प्यार को फिर से रीक्रिएट करें (Recreate your love)- रिश्ते शुरुआत में काफी हसीन होते हैं पर वक़्त के साथ-साथ हम अपने रिश्तों में समय की कमी या काम की वजह से किसी दूसरी दिशा में चले जाते हैं जिसकी वजह से हमारे रिश्ते में प्यार में थोड़ी कमी आ जाती है। वैलेंटाइन डे एक बेहतरीन मौका है अपने प्यार को नई तरह से स्टार्ट करने का और नई तरह सेलेबरेट करने का। मेष, मिथुन, सिंह और तुला राशि के जातकों को पुराने मोमेंट्स को फिर से जीना पसंद होता है। इसलिए इस वैलेंटाइन पार्टनर के साथ कुछ पुराने मूमेंट्स को जीने के लिए अपनी खास जगहों पर जा सकते हैं।
मूवी देखने जाएँ (Plan For a Movie) - वैलेंटाइन को स्पेशल बनाने का अगर आपके पास कोई प्लान नहीं है तो आप अपने पार्टनर के साथ मूवी देखने जा सकते हैं। वैलेंटाइन डे के खास मौके पर नई फ़िल्में रिलीज होती हैं। आप पार्टनर के साथ मूवी एन्जॉय कर सकते हैं और यह आपके लिए यादगार समय भी बन सकता है। मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, तुला, धनु और मीन राशि के जातकों को फिल्में देखना बहुत पसंद होता है।
वैलेंटाइन डे की बहुत बहुत शुभकामनाएं !
किसी भी प्रकार के ज्योतिषीय परामर्श के लिए बात करें बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से केवल एस्ट्रोयोगी पर।