प्यार की पींघें बढानी हैं तो याद रखें फेंग शुई के ये लव टिप्स

Wed, Feb 03, 2021
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Wed, Feb 03, 2021
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
प्यार की पींघें बढानी हैं तो याद रखें फेंग शुई के ये लव टिप्स

आजकल घरों में आप लव बर्ड, लॉफिंग बुद्धा, क्रिस्टल, कछुआ, कैंडल, विंड चाइम आदि अनेक चीजों को देखते हैं। कुछ लोग इन्हें सजावट के लिए ले आते हैं, लेकिन इसके पिछे किसी तरह का विश्वास या मान्यता भी होती हैं, इस बारे में शायद नहीं जानते। दरअसल ये सभी चीजें चीनी वास्तु शास्त्र फेंग शुई के अनुसार शुभ व सकारात्मक उर्जा का सृजन करने वाली मानी जाती हैं। फेंगशुई के वास्तु उपाय दिन ब दिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं। यहां आपको कुछ ऐसी ही फेंगशुई की लव टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपके संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी व आपके घर में सकारात्मक उर्जा संचरित होगी। यदि भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से अपनी शंकाओं के समाधान जानना चाहते हैं तो अभी डाऊनलोड करें एस्ट्रोयोगी एप्प।

 

अपने प्रेम जीवन की समस्याओं का ज्योतिषीय निदान जानें देश भर के जाने-माने ज्योतिषाचार्यों से। अभी परामर्श करने के लिये लिंक पर क्लिक करें।

 

फेंगशुई के लव टिप्स

  • फेंगशुई के अनुसार यदि आप विवाहित हैं तो ध्यान रखिए, टी.वी या कंप्यूटर आपसी संवाद की प्रक्रिया में बाधक हो सकते हैं जो कि रिश्तों को संभालने के लिए बहुत जरुरी है। इसलिए बेहतर होगा यदि आप टी.वी कंप्यूटर आदि को अपने शयनकक्ष से बाहर रखें।
  • बैडरुम में किसी भी तरह का विभाजन चाहे वह छत को दो हिस्सों में दिखाती बीम हो या फिर आपके बिस्तर को दो हिस्सों में करते गद्दे। फेंगशुई आपको डबल बेड पर भी सिंगल गद्दे के इस्तेमाल की सलाह देता है। इससे आपका प्यार और बढ़ेगा व नकारात्मकता की जो रेखा आपके बीच थी मिट जाएगी। नदी, तालाब, झरना और जल संग्रह आदि की तस्वीरें भी सोने वाले कमरे में नहीं लगानी चाहिए।
  • बिस्तर के सामने टॉयलेट का दरवाजा न हो, यदि हो तो हमेशा बंद रखें। शयनकक्ष में लगे दर्पण में भी आपका बिस्तर नजर नहीं आना चाहिए, फेंगशुई के अनुसार इससे संबंधों में तकरार होने की संभावना बनी रहती है। यदि उसे हटाना संभव न हो तो इस पर पर्दा डालकर रखें। आपके बैड का सिरा खिड़की या दिवार से सटा नहीं होना चाहिए। इससे भी नकारात्मक उर्जा आती है जो आपके संबंधों में तनाव पैदा कर सकती है। अपने बैडरुम में फ्लावर पोट या लव-बर्ड रख सकते हैं।
  • अविवाहितों को सलाह दी जाती है, अपने घर की सजावट पर थोड़ा समय लगाए, इससे सकारात्मक उर्जा मिलेगी। इसके साथ ही सिंगल कुर्सी, पक्षी या जानवरों की मूर्तियां जो अकेलेपन को दर्शाती हों घर में न रखें। जोड़े वाले पक्षियों की तस्वीर या मूर्ति लगाएं।
  • घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से को फेंगशुई में प्यार के लिए बहुत ही उपयुक्त स्थान माना जाता है। इसलिए इस हिस्से को जितना हो सके सजा कर रखें। दिवारों पर गुलाबी, हल्का नीला आदि रोमांटिक रंगों का इस्तेमाल करने से भी सकारात्मक उर्जा मिलती है।
  • कुल मिलाकर फेंगशुई आपको व्यवस्थित रुप से रहने की और ईशारा करता है। आप जितने व्यवस्थित व साफ-सुथरे तरीके से रहते हैं, उसी आधार पर सकारात्मक व नकारात्मक उर्जा आप पर प्रभाव डालती है।

उम्मीद है फेंगशुई के ये टिप्स आपके दांपत्य जीवन को सुखी व एकांत जीवन में प्रेम के बीजारोपण में सहायक सिद्ध होंगी। एस्ट्रोयोगी पर अन्य ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

article tag
Love
Feng Shui
article tag
Love
Feng Shui
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!