हनुमान जी के इस मंदिर में मांगी हर मुराद होती है पूरी- गारंटी से

Sun, Dec 31, 2023
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Sun, Dec 31, 2023
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
हनुमान जी के इस मंदिर में मांगी हर मुराद होती है पूरी- गारंटी से

क्या आपने कभी सुना या पढ़ा है कि भगवान भी अपने भक्त को किसी मांग के पूरा होने की गारंटी दे सकते हैं। जी हाँ, अपने ऐसा कभी सोचा भी नहीं होगा। लेकिन कर्नाटक राज्य के गुलबर्गा क्षेत्र में स्थित कोरनटी गारंटी हनुमान मंदिर, आपको यह गारंटी प्रदान करता है।

कोरनटी गारंटी हनुमान मंदिर,  यहाँ जाने वाले हर व्यक्ति को वरदान है कि अगर आपकी मांग सही है और आप पवित्र दिल से यहाँ जाते हैं तो हनुमान जी आपको गारंटी देते हैं कि आपका काम और आपकी मांग जरूर पूरी हो जाएगी। हनुमान जी के इस मंदिर का निर्माण सन 1957 में हुआ है।

हनुमान जी के इस मंदिर का यह नाम, पास ही के स्थित मेडिकल कालेज की वजह से पड़ा है। इस मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले बच्चे, अपने पास होने की प्रार्थना लेकर आते थे और यहाँ आने वाले सभी बच्चे पास भी हो जाते थे। धीरे-धीरे मंदिर की महिमा का पता लोगों को पता चला और अपनी-अपनी प्रार्थना लेकर लोग यहाँ आने लगे। जब सभी ज़ायज मांगें पूरी होने लगी तो अंत में मंदिर का नाम ही ‘कोरनटी गारंटी हनुमान मंदिर’ रख दिया गया।

मंदिर की महिमा के बारे में लोग और मंदिर के पुजारी जी बताते हैं कि अगर कोई व्यक्ति अपनी मांग यहाँ लेकर आता है और ‘घंटा-आधा घंटा’ मंदिर में बैठकर, हनुमान चालीसा का निरंतर पाठ करता है तो भगवान हनुमान जी व्यक्ति की जरुर सुनते हैं और सही मांग को जल्द ही पूरा भी कर देते हैं।

यहाँ आने वाले लोग, धन, व्यवसाय, नौकरी, पारिवारिक कलेश, संतान प्राप्ति आदि से लेकर अपनी हर तरह की समस्या का समाधान प्राप्त करने यहाँ आते हैं।

पास ही में है किष्किन्धा पर्वत

वैसे रामायण से जुड़े कई धार्मिक स्थल भी आपको यहाँ देखने को प्राप्त हो सकते हैं। कुछ 6 घंटे की दुरी पर कौप्पल और बेल्लारी में स्थित किष्किन्धा पर्वत भी है। कहा जाता है कि हनुमान जी की माता जी ने यहीं पुत्र प्राप्ति के लिए तपस्या की थी। यहाँ एक पर्वत पर हनुमान जी का मंदिर भी है जो खुद अपने आप में अनोखी महिमा धारण किये हुए हैं।

तो अगर आपको भी भगवान हनुमान जी से गारंटी चाहिए तो जरुर जाए, कोरनटी गारंटी हनुमान मंदिर।

यह भी पढ़ें

 

article tag
Spirituality
Spiritual Retreats and Travel
article tag
Spirituality
Spiritual Retreats and Travel
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!