भगवान श्रीकृष्ण ( Shri Krishna ) की जन्मभूमि है मथुरा उत्तरप्रदेश के इस जिले में कई मंदिर और स्थल ऐसे हैं, जो आज भी वहां पर भगवान श्रीकृष्ण के होने का प्रमाण देते हैं। ऐसे ही स्थलों में से एक है वृंदावन का निधिवन धाम, जो रहस्यमयी चमत्कारों का जीता-जागता उदाहरण है। निधिवन मथुरा से सिर्फ 15 किमी दूर वृंदावन में है।
निधिवन (Nidhivan) को लेकर ये कहा जाता है कि यहां पर आज भी भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की मौजूदगी होती है और दोनों यहां आज भी रास रचाते हैं। ये घटना इस स्थान को अपने आप में रहस्यमयी बनाती है, क्योंकि इस बात के प्रमाण भी यहां पर पाए गए हैं, जिन्होंने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। मान्यता है कि निधिवन में अर्द्धरात्रि राधा-कृष्ण आते हैं और यहां रात्रि विश्राम कर प्रसाद भी ग्रहण करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के दरवाजे रात को अपने आप बंद हो जाते हैं और जैसे ही सुबह होती है, दरवाजे स्वत: खुल भी जाते हैं। ऐसा इसलिए कि श्रीकृष्ण हर रात यहां सोने आते हैं। इस मंदिर से और भी कई चमत्कार जुड़े हैं, जिनकी सच्चाई को लेकर शोध जारी है।
राधा रानी और भगवान बांकेबिहारी के लिए यहां के पुजारी रोजाना पलंग सजाते हैं। इसके लिए साफ-सुथरा बिस्तर और उसके ऊपर चादर बिछाई जाती है। उनके लिए माखन मिश्री के प्रसाद का इंतजाम किया जाता है। साथ ही श्रृंगार का सामान भी वहां रखा जाता है। इन सब इंतजाम के बाद जब सुबह होते है तो नजारा हैरान कर देने वाला होता है। बिस्तर इस तरह अस्त-व्यस्त होता है, जैसे कोई उसपर सोया हो। इतना ही नहीं, मंदिर में रखा गया माखन मिश्री का प्रसाद भी सुबह खत्म मिलता है।
स्थानीय लोगों की मानें तो सूर्यास्त के बाद निधिवन के दरवाजे अपने आप बंद हो जाते हैं। सभी यहां से चले जाते हैं, चाहें वो मंदिर के पुजारी हों या फिर आम लोग या फिर पशु-पक्षी। कहते हैं कि रात्रि के वक्त जो भी वहां रुकता है या फिर राधा-कृष्ण को देखने की कोशिश करता है तो वो अंधा, गूंगा, बहरा, पागल या फिर उन्मादी हो जाता है ताकि वह इस रासलीला के बारे में किसी को बता ना सके।
निधिवन के इस मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि इस मंदिर में तानसेन के गुरु संत हरिदास ने अपने भजन से राधा-कृष्ण के जोड़ी को साक्षात अवतरित कराया था। तभी से दोनों यहां विहार (घूमने) आया करते थे। इस मंदिर में स्वामी जी की समाधि भी बनाई गई है। इस मंदिर से जुड़े कई रहस्य हैं जो लोगों को हैरान करते हैं, इनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
कहा जाता है कि निधिवन मंदिर के परिसर में जितने भी पेड़ हैं उनका विकास अजीब तरह से होता है। पेड़ की शाखाएं ऊपर की बजाए नीचे की ओर बढ़ती हैं। यही नहीं, किसी भी वृक्ष के तने सीधे नहीं हैं। सबकी डालियां नीचे की ओर झुकी और आपस में गुंथी हुई पाई जाती हैं।
मंदिर के प्रांगण में तुलसी के दो पौधे साथ-साथ लगे हैं। ऐसा कहा जाता है कि रात को जिस वक्त राधा और कृष्ण रास रचाते हैं तो ये दोनों तुलसी के पौधे गोपियां बनकर उनके साथ नाचते गाते हैं। यही कारण है कि दोनों पौधों से कोई एक भी पत्ता नहीं तोड़ता था। ऐसा भी देखा गया है कि अगर किसी ने चोरी छिपे तुलसी के पत्ते तोड़कर अपने साथ ले गया, उसके साथ कुछ न कुछ भयंकर हादसा होता है।
लोगों का कहना है कि मंदिर के अंदर रंगमह है। यहीं, राधा-कृष्ण का पलंग और पूरा महल सजाया जाता है। यही नहीं, राधा जी के लिए श्रृंगार का सामान भी रखा जाता है। इसके बाद मंदिर के दरवाजे बंद किए जाते हैं। अगली सुबह जब दरवाजे खुलते हैं तो सारा सामान उपयोग किया हुआ अस्त-व्यस्त दिखाई देता है।
खास बात ये है कि इन सब दृश्यों को कोई देख नहीं सकता। मंदिर में रात को कोई मौजूद नहीं होता। अगर कोई छिपकर रासलीला देखने की कोशिश करे तो उसके साथ या तो कोई अनहोनी हो जाती है, या वह अगले दिन पागल हो जाता है। ऐसा व्यक्ति अंधा, गूंगा, बहरा, पागल और उन्मादी कुछ भी हो जाता है, ताकि वो देखी हुई लीला किसी और को बता न सके। हालांकि ऐसा भी कहा जाता है कि लोग भगवान के दर्शन के समय आ रही ऊर्जा बर्दाश्त नहीं कर पाते, इसके चलते ही वो अंधे हो जाते हैं।
• निधिवन के आसपास के ज्यादातर घरों में खिड़कियां नहीं हैं। ऐसा कह जाता है कि सभी लोग जब मंदिर में शाम की आरती के बाद खिड़की बंद कर देतें हैं। लोगों में डर है कि अंधेरा होने के बाद मंदिर की दिशा में देखा तो अंधे हो जाएंगे।
• कहा जाता है कि निधिवन में जो 16000 आपस में गुंथे हुए वृक्ष मौजूद हैं, ये असल में श्रीकृष्ण की 16000 रानियां हैं। जो रात में रानी का रूप लेककर उनके साथ रास रचाती हैं।
• कहा यह भी जाता है कि रातभर विश्राम के बाद जब सुबह 5:30 बजे रंग महल का दरवाजा खुलता है तो वहां रखी दातून गीली मिलती है।