सुख समृद्धि और भय से मुक्ति का रामबाण इलाज है हनुमान चालीसा

Tue, Nov 22, 2016
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Tue, Nov 22, 2016
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
सुख समृद्धि और भय से मुक्ति का रामबाण इलाज है हनुमान चालीसा

प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान की महिमा को तो सभी जानते हैं। बजरंग बलि हनुमान संकट मोचन कहलाते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के अनेक माध्यम हैं। इन्हीं में एक है हनुमान चालीसा। आइये जानते हैं कब करें हनुमान चालीसा का पाठ और क्या है इसका महत्व।


क्या है हनुमान चालीसा


हनुमान चालीसा को लिखने वाले महान कवि तुलसीदास हैं वे स्वंय प्रभु श्री राम के भक्त थे और रामभक्त श्री हनुमान में भी उनकी गहरी आस्था थी। रामचरित मानस में सुंदरकांड के चरिये तो उन्होंनें हनुमान को नायक बनाकर पेश किया ही साथ ही हनुमान चालीसा के रुप में भी वे संसार को दुख तकलीफों से मुक्ति पाने का एक मंत्र दिया। हनुमान चालीसा असल में प्रभु श्री राम के भक्त पवनपुत्र भगवान श्री हनुमान के जीवन का सार है। 40 छंदो में महाकवि तुलसीदास ने उनके चरित्र का गुणगान किया जिसके कारण इसे चालीसा कहा जाता है।


कब करें हनुमान चालीसा का पाठ


  • जब भी आपको कोई डर किसी प्रकार का भय सताये या आप पर कोई विपत्ति या संकट आ जाये तो उस समय हनुमान चालीसा का पाठ करने पर आपको राहत मिलती है और आपका डर, भय या कोई भी संकट चुटकी में गायब हो जाता है।
  • ग्रहों में क्रूर माने जाने वाले शनिदेव यदि आप पर कोपित हों और किसी भी प्रकार के शनिदोष से आप झूझ रहे हैं तो हनुमान चालीसा का पाठ आपके लिये कारगर है यह आपको शनिदोष से मुक्ति दिला सकता है।
  • भूत-प्रेत जैसी किसी भी प्रकार की बुरी शक्तियों को दूर करने के लिये भी आप हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।
  • यदि आपसे कोई ऐसा पापकर्म हुआ है जिसको लेकर आप खुद को अपराधी महसूस करते हैं और आप अपने पाप का प्रायश्चित करना चाहते हैं। क्षमा मांगना चाहते हैं तो भगवान हनुमान से याचना कर सकते हैं हनुमान चालीसा का पाठ करने पर बजरंग बलि आपको क्षमा दान दे सकते हैं।
  • यदि आप लंबे समय से कोई काम करना चाहते हैं लेकिन उसमें रह-रह कर एक बाद एक बाधाएं आती रहती हैं और आपका काम रुका रहता है तो ऐसी स्थिति में भगवान गणेस की तरह ही बजरंग बली महावीर भी बाधाओं को दूर करते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपकी सारी बाधाएं दूर हो सकती हैं।
  • यदि आपको किसी प्रकार की चिंता सता रही है या आपका चित् किसी चीज को लेकर परेशान रहता है, मन मस्तिष्क अशांत रहता है आप तनावग्रस्त रहते हैं तो हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिये काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। इसके पाठ से मन को शांति तो मिलती ही है साथ ही आपका तनाव भी छू मंतर हो जाता है।
  • यदि आप सफर में हैं तो अपनी यात्रा को मंगमलमय करने के भी आप हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं भगवान हनुमान स्वयं समुद्र और पहाड़ों को एक छलांग लगाकर पार कर लेते हैं आप भी सच्चे मन से बजरंग बलि के जीवन सार पर लिखी इस चालीसा को पढ़कर अपनी यात्रा को सुखद बना सकते हैं।


इन सबके अलावा इच्छाओं को पूर्ण करने के लिये या फिर आप कड़ी साधना में विश्वास रखते हैं दैविय शक्तियों को प्राप्त करने की कामना रखते हैं तो भी हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिये लाभप्रद रहता है। बल और बुद्धि के दाता तो बजरंग बलि हैं ही इसलिये यदि आप अपने पराक्रम और विवेक को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको श्री हनुमान की शरण लेनी चाहिये और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये। पारिवारिक और सामाजिक रूप से बिखरी कड़ियों को जोड़ने में भी श्री हनुमान सहायक होते हैं इसलिये एकजुटता बनाए रखने के लिये भी आप हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। कुल मिलाकर अपने जीवन को नकारात्मकता और अज्ञानता के अंधकार को दूर कर सकारात्मकता और ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित करने के लिये हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें

श्री हनुमान चालिसा

श्री बजरंग बाण

आरती श्री हनुमानजी

हनुमान जयंती

कलयुग में हनुमान जी का निवास स्थान गंधमादन पर्वत

हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं, हनुमान जी के यह दो मंदिर

हाथ में तलवार और ढाल के साथ ‘जीत` का आशीर्वाद देते हैं यहाँ हनुमान जी

हनुमान चालीसा की इन 5 चौपाइयों के जाप से, खत्म हो जायेंगे सभी दुःख



article tag
Hindu Astrology
Spirituality
Vedic astrology
Pooja Performance
article tag
Hindu Astrology
Spirituality
Vedic astrology
Pooja Performance
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!