क्या है रत्न धारण करने की सही विधि?

Wed, May 24, 2017
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Wed, May 24, 2017
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
क्या है रत्न धारण करने की सही विधि?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन पर ग्रहों की अनुकूलता व प्रतिकूलता का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। यदि ग्रह कमजोर हैं तो इनके शुभ प्रभाव कम हो जाते हैं। ऐसे में कमजोर ग्रहों को शक्ति प्रदान करने के लिये अपनाये जाने वाले उपायों में ग्रहों से संबंधित रत्न धारण करने को कहा जाता है। लेकिन कई बार यदि रत्न विधिनुसार धारण न किये जायें तो इनका प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है। ऐसे में रत्नों को धारण करने की सही विधि की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। अपने इस लेख में हम आपको बतायेंगें कि रत्न धारण करने की सही विधि क्या है। c

क्या है रत्न धारण करने की सही विधि

विधि से पहले यह अच्छे से जांच परख कर लें कि आप जिस ग्रह का रत्न धारण करना चाहते हैं वह शुद्ध है या नहीं क्योंकि अशुद्ध रत्न से लाभ मिलने के स्थान पर हानि ही मिलेगी। वह आपके जीवन में सकारात्मक की जगह नकारात्मक प्रभाव छोड़ेगा। इसलिये विश्वस्त स्त्रोत से ही रत्न खरीदें। अब रत्न खरीदने के बाद सवाल आता है कि इसे धारण कैसे करें तो चलिये आपको बताते हैं।

रत्न जड़ित अंगूठी बनवायें

रत्नों को अक्सर अंगूठी में जड़वाया जाता है कुछ एक रत्न ही ऐसे हैं जिन्हें आप गले में भी धारण कर सकते हैं। लेकिन रत्न के लिये किस तरह की अंगूठी सही रहेगी यह जानना भी जरूरी है। किसी भी रत्न का लाभ तभी मिलता है जब उस रत्न की सकारात्मक ऊर्जा आपके शरीर के अंदर प्रवेश करे और वह तभी प्रवेश कर पायेगी जब रत्न कहीं न कहीं आपके शरीर के किसी हिस्से को छूता हो। तो अपने रत्न को अंगूठी में जड़वाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि अंगूठी खुले तले की हो जिसमें से रत्न का कुछ हिस्सा अंगूठी के छल्ले से थोड़ा नीचे की ओर निकला हो ताकि जब आप उसे अपनी ऊंगली में पहने तो रत्न का नीचला हिस्सा ऊंगली को छू सके। अंगूठी के साइज का विशेष ध्यान रखें बन जाने के बाद इसे पहन कर अच्छे से देंखें कहीं यह साइज से छोटी या बड़ी न हो।

रत्न का शुद्धिकरण करें

अंगूठी में जड़वाने के पश्चात रत्न का शुद्धिकरण करना भी जरूरी होता है इसके लिये दो तरीके अपनाये जा सकते हैं। एक तो यह कि रत्न धारण करने से लगभग 24 से 48 घंटे पहले किसी कटोरी में गंगाजल डालकर रत्न जड़ित अंगूठी को उसमें डाल दें। दूसरा यह कि गंगाजल की अनुपलब्धा पर कच्ची लस्सी यानि कच्चे दूध में बराबर मात्रा में पानी मिलाकर उसमें इस अंगूठी को डाल सकते हैं। ध्यान रखें कि कच्चा दूध वही माना जाता है जिसे उबाला न गया हो। इसके पश्चात इसे घर में किसी स्वच्छ स्थान पर रखें। मसलन घर में यदि पूजाघर है तो यह स्थान इसे रखने के लिये सबसे श्रेष्ठ है अन्यथा रसोईघर में भी किसी ऊंचे साफ-सुथरे स्थान पर इसे रख सकते हैं। शयनकश में तो भूलकर भी इसे न रखें। इस प्रकार रत्न का शुद्धिकरण होता है।

रत्न की प्राण प्रतिष्ठा करें

शुद्धिकरण के पश्चात रत्न धारण करने के दिन (ध्यान रहे प्रत्येक रत्न को धारण करने के लिये विशेष उक्त ग्रह संबंधित विशेष दिन धारण करना उचित रहता है।) प्रात:काल उठकर स्नानादि के पश्चात मंत्रोच्चारण के साथ इसे धारण करना चाहिये। वैसे तो सूर्योदय से पूर्व का समय इस क्रिया के लिये उचित माना जाता है लेकिन आप स्नान के समय भी इसे धारण कर सकते हैं। स्नान के पश्चात जिस कटोरी में रत्न जड़ित अंगूठी रखी है उसे किसी स्वच्छ स्थान पर अपने सामने रखकर बैठ जायें। अब संबंधित ग्रह के मंत्रों (मूल मंत्र, बीज मंत्र, वेद मंत्र आदि) का 108 बार जाप करें। हालांकि इसके लिये ग्रह के मात्र मूलमंत्र का जाप करना भी मान्य माना जाता है। मंत्र जाप के पश्चात ही आप इसे धारण कर सकते हैं। इस तरह मंत्र जाप करने से रत्न की प्राण-प्रतिष्ठा होती है।

प्रात:काल ही धारण करें रत्ने

हो सकता है कोई अल्पज्ञानी आपको यह सुझाव दे कि अमूक रत्न रात्रि के समय धारण करें। मसलन कुछ विद्वान नीलम को रात के समय धारण करने की सलाह देते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिये। इसका कारण यह है कि रत्न धारण करने से कई बार आपके शरीर में बदलाव महसूस होने शुरू हो जाते हैं ऐसे में यदि आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आपको इसे निकालना पड़ता है जो कि दिन में तो आप आसानी से कर सकते हैं लेकिन रात्रि में सोने के पश्चात यदि कोई बदलाव आता है और आप इसे निकाल नहीं पाते हैं तो इसके गंभीर परिणाम भी सामने आ सकते हैं। इसलिये रत्न प्रात:काल ही धारण करने चाहिये।

अपनी कुंडली के अनुसार जानें कौनसा रत्न धारण करना है आपके लिये फायदेमंद? एस्ट्रोयोगी पर देश भर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करने के लिये यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें

जानें रत्न धारण करना कैसे पड़ सकता है मंहगा?   |   गणेश रूद्राक्ष से मिलती है सदबुद्धि   |   पुखराज के लाभ - कुंडली में कमजोर बृहस्पति को मजबूती देता है पुखराज

पन्ना रत्न - ज्योतिष के अनुसार पन्ना धारण करने के लाभ व सावधानियां   |   राशिनुसार रत्न धारण करने से मिलती है कमजोर ग्रहों को शक्ति

article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!