शुक्र को अंग्रेजी में विनस कहते हैं जो कि सुंदरता की देवी भी मानी जाती है। भारतीय ज्योतिष में शुक्र दैत्य गुरु शुक्रचार्य को माना जाता है। शुक्र कला, प्रेम व लाभ के कारक भी माने जाते हैं। शुक्र की प्रत्येक गतिविधि काफी अहमियत रखती है। 21 फरवरी 2021 को रात्रि 02 बजकर 34 मिनट पर शुक्र मकर राशि से गोचर कर कुंभ राशि में आ जायेंगें। ऐसे में सभी 12 राशियों पर शुक्र के इस परिवर्तन का क्या असर होगा आइये जानते हैं क्या रहेगा आपका राशिफल।
मेष राशि
शुक्र का राशि परिवर्तन आपके आर्थिक पक्ष के लिए सही रहने वाला है आर्थिक तौर पर भी आप धन प्राप्ति की उम्मीद कर सकते हैं। विशेषकर जो व्यवसायी जातक विदेशी परियोजनाओं में निवेश कर चुके हैं उन्हें लाभ मिल सकता है। व्यक्तिगत जीवन में यह परिवर्तन सौहार्द लेकर आ सकता है। रोमांटिक जीवन काफी दिलचस्प रहने के आसार हैं। संतान की ओर से भी आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो आपकी सेहत अच्छी रहने के आसार हैं।
वृष राशि
आपकी राशि के स्वामी शुक्र गोचर कर रहे हैं। जिसका असर आपके व्यवसाय व करियर पर पड़ने वाला है। व्यावसायिक तौर पर यह समय आपके लिये सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है। कार्योन्नति की उम्मीद भी आप कर सकते हैं। पद व पैसे में वृद्धि होने के आसार हैं। नया कार्य आरंभ करने या फिर किसी नई योजना में पैसे लगाना चाहते हैं तो समय सही है। हालांकि निवेश से पहले अच्छे से विचार विमर्श कर लें। रोमांटिक जीवन में भी साथी का पूरा सहयोग मिलेगा। सेहत सामान्य बनी रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
मिथुन राशि
आपकी राशि के लिए यह गोचर अच्छा रहने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलने के आसार हैं। पार्टनर से अपेक्षित सहयोग मिलेगा जिससे आपका रोमांटिक जीवन काफी अच्छा रहने के आसार हैं। आप भी इस समय खुशमिज़ाज रह सकते हैं। शुक्र के प्रभाव से आपकी रुचि आध्यात्मिक क्रियाओं की ओर भी अग्रसर हो सकती है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र का स्थान परिवर्तन करना थोड़ा परेशानी वाला हो सकता है। यह समय आपके लिये थोड़ा संभल कर रहने का है। विशेषकर स्वास्थ्य के मामले में सचेत रहें। व्यवसायी जातक भी लेन-देन व धन निवेश करने को लेकर थोड़ा अलर्ट रहें। फाइनेंसियली लॉस उठाना पड़ सकता है। यदि इस समय आप अपने खर्च पर लगाम नहीं लगाते हैं तो संभव है आप पर कर्ज का भार बढ़ने लगे। यदि संभव हो तो कोई बड़ा व महत्वपूर्ण निर्णय इस समय न लें। हालांकि रोमांटिक जीवन में साथी से आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।
सिंह राशि
शुक्र राशि परिवर्तन करना आपकी राशि कई मामलों में अच्छा रनहे वाला है। प्यार व दोस्ती के मामले में आपके लिये शुक्र अच्छा समय लेकर आ सकते हैं। यदि आपने अभी तक किसी को अपना दिल नहीं दिया है तो किसी खास से वह मुलाकात हो सकती है जिन्हें आप अपना दिल दे बैठें। आपके दिल के दरवाजे पर कोई दस्तक दे सकता है। अच्छे दोस्तों की कमी भी आपको नहीं खलेगी। अपने फ्रेंड सर्किल को बढ़ा सकते हैं। व्यवसायी जातकों को भी व्यवसाय के लिये नये नये आईडियाज़ मिल सकते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिये शुक्र का कुंभ राशि में गोचर करना कुछ मामलों में परेशानी खड़ा कर सकता है। आने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां पैदा हो सकती हैं। खासकर पेट, हाथ, पैर आदि से संबंधित दर्द व मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो सकती है। बढ़ता वज़न भी आपकी चिंता का कारण हो सकता है। आपके लिये सलाह है कि ध्यान व योग क्रियाओं के लिये समय निकालें राहत मिल सकती है। साथ ही शत्रुओं से भी सावधान रहें। कुल मिलाकर शुक्र का परिवर्तन इस हफ्ते आपके लिये अनुकूल नहीं कहा जा सकता।
टैरो रीडर । अंक ज्योतिषी । वास्तु सलाहकार । फेंगशुई एक्सपर्ट । करियर एस्ट्रोलॉजर । लव एस्ट्रोलॉजर । फाइनेंशियल एस्ट्रोलॉजर । मैरिज एस्ट्रोलॉजर । मनी एस्ट्रोलॉजर । स्पेशलिस्ट एस्ट्रोलॉजर
तुला राशि
तुला राशि के स्वामी स्वयं शुक्र हैं। आपकी राशि से राशि स्वामी का परिवर्तन पांचवें भाव में हो रहा है। शुक्र के प्रभाव से इस दौरान संतान प्राप्ति के इच्छुक दंपतियों को शुभ समाचार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में भी नाम व शौहरत पा सकते हैं। हालांकि अविवाहित प्रेमी जातक अपने प्यार को लेकर थोड़ी टेंशन में हो सकते हैं। शादीशुदा जातकों की मैरिड लाइफ खुशहाल रहने के आसार हैं। वित्तीय तौर पर आपके हालात सामान्य बने रहने की उम्मीद है।
वृश्चिक राशि
शुक्र आपकी राशि से चौथे स्थान में प्रवेश कर रहे हैं। शुक्र के परिवर्तन के साथ ही आपकी परेशानियों में भी कमी आने के आसार हैं। इस दौरान आप खर के लिये कुछ खरीददारी कर सकते हैं। यह खरीददारी घर की सजावट के लिये भी हो सकती है। नया फर्नीचर भी आप लेकर आ सकते हैं। बिजनेस के नज़रिये से भी देखा जाये तो शुक्र आपके लिये अच्छा समय रहने के संकेत कर रहे हैं। माता की ओर से आपको पूर्ण सहयोग व प्रेम मिलने के आसार भी हैं।
धनु राशि
शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से तीसरे स्थान में हो रहा है। छोटी मोटी यात्राओं रे संकेत हैं हालांकि यात्रा में अपनी सेहत का ध्यान रखें। मौसम के बदलने का नेगेटिव इफेक्ट आपके हेल्थ पर पड़ सकता है। फाइनेंसियल कंडिशन स्थिर रहने के आसार हैं। छोटे भाई बहनों का सहयोग भी आपको मिलने की संभावनाएं हैं।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिये शुक्र का परिवर्तन दूसरे स्थान में हो रहा है। शुक्र का यह गोचर इकॉनोमिकली आपकी स्थिति को मजबूत करने वाला रह सकता है। आपकी पर्सनल लाइफ में भी चीज़ें समूथली चलने की उम्मीद कर सकते हैं। शुक्र आपको बचत करने के लिये भी प्रेरित कर रहे हैं बशर्ते इसके लिये आप सिरीयसली कोई ऐफर्ट करें। जो स्टूडैंट्स स्कॉलरशिप के इंतजार में हैं उन्हें सफलता मिल सकती है।
कुंभ राशि
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि शुक्र बारहवें भाव से परिवर्तित होकर आपकी ही राशि में दाखिल हो रहे हैं। हाल ही में यदि किसी के साथ कोई विवाद चल रहा है विशेषकर अपने परिजनों या फिर दोस्तों के साथ तो यह विवाद शांत हो सकता है। किसी बड़े मसले पर कोई पेंच अटका हुआ है तो उसका रास्ता भी निकल सकता है। घर हो या दफ्तर महिला सहयोगियों का आपको पूरा साथ मिलने के आसार हैं। आपके लिये यह परिवर्तन काफी रोमांटिक भी रह सकता है। बिजनेसमैन काफी अच्छा परफोर्म कर सकते हैं।
मीन राशि
शुक्र राशि परिवर्तन कर व्यय भाव में गोचर करेंगें। इस समय अचानक से खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। संभव है आपको अपनी सेहत के लिये खर्च करना पड़े। कुल मिलाकर अपने हेल्थ और वेल्थ दोनों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। खर्च करने की आदत को कंट्रोल करें। सुस्ती को छोड़ें व व्यायाम आदि के लिये भी समय निकालें। व्यक्तिगत जीवन सामान्य रहने के आसार हैं।
संबंधित लेख -
बुध राशि परिवर्तन – धनु से मकर में बुध किसके लिये शुभ? । शनि गोचर 2021 से कौन होगा कंगाल और कौन बनेगा मालामाल? जानिए