किसी भी काम की अच्छी शुरुआत व उसके अच्छे परिणाम के लिए मान्यता है कि उस कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। अब विवाह से बड़ा कार्य मनुष्य के जीवन में भला क्या हो सकता है। विवाह ही एक ऐसी परंपरा है, जिससे मानव प्रजाति व परिवार का विस्तार होता है। उसका पारिवारिक जीवन कितना खुशहाल होगा, जीवनसाथी कैसा होगा व संबंध किस तरह रहेंगें, यह सब दंपति की कुंडलियों के साथ-साथ जिस समय, जिस घड़ी, जिस लग्न में उनका विवाह हुआ है, उस समय ग्रहों की दशा पर भी निर्भर करता है। इसलिए तो विवाह के लिए कुंडली मिलान से लेकर सात फेरे लेने तक के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाया जाता है। इसलिए हम दे रहे हैं आपको यह खास जानकारी, जिससे आप जान पांएगें कि 2019 में कौनसे दिन विवाह करने के लिए सर्वोत्तम रहेंगें।
साल भर में कुल मिलाकर लगभग 50 दिन ऐसे होंगें जिनमें आप विवाह कर सकते हैं। इसके अलावा हम इन पचास में से आपको वो पांच मुहूर्त बता रहे हैं, जिनमें आपको विवाह करने के लिए किसी से पूछने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। इन पांच शुभ दिनों में विवाह करने वालों पर प्रभु की विशेष कृपा बनी रहेगी। लेकिन आपकी शादीशुदा लाइफ अच्छे से बीते इसके लिये यह बहुत जरुरी है कि होने वाले जीवनसाथी के विचार, उनके गुण आपसे मिलते जुलते हों। ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के माध्यम से यह जाना जा सकता है। आप एस्ट्रोयोगी पर अपनी व अपने साथी की कुंडली मिलाकर भी देख सकते हैं। कुंडली चैक करने के लिये यहां क्लिक करें।
आपको बतादें कि 15 जनवरी के बाद, जनवरी के अंतिम दिनों से अप्रैल तक विवाह के योग बनते रहेंगें। वैसे तो साल भर समय समय पर शहनाईयां बजती रहेंगी लेकिन अगस्त, सितंबर और अक्तूबर माह में विवाह के लिये कोई शुभ मुहूर्त नहीं है तो वहीं जुलाई माह में बहुत ही कम विवाह के मुहूर्त हैं।
विवाह मुहूर्त के बारे में विस्तार से जाने के लिये यहां क्लिक करें