लव कम्पेटिबिलिटी धनु पुरुष मेष महिला

धनु
Kundli Matching
मेष

अग्नि तत्व वाली तिकड़ी के तीसरे व पहले चिन्ह यानी कि धनु व मेष की जोड़ी एक आदर्श जोड़ी साबित होती है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें हैं जो लंबे समय में इनमें खटास पैदा कर देती हैं। इसके बावजूद भी इनकी शादी लंबे समय तक खुशी से चलती रहती है। ज्यूपिटर व मंगल ग्रह को योग ऐसा लगता है कि एक-दूसरे के लिए ही बना है। दोनों ही अपने बाहरी शौकों को बिना किसी परेशानी के आसानी से पूरा करते रहते हैं। धनु राशि वाले खुशी से जियो और जीने दो की विचारधारा रखने वाले होते हैं तथा मेष भी इस बात का समर्थन करते हैं, इसलिए ये दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश रहते हैं। कभी-कभी मंगल द्वारा शासित मेष राशि वालों का दिमाग गर्म हो जाता है, लेकिन ज्यूपिटर के पुत्र धनु इस मामले में शांत ही रहते हैं। हालांकि कभी-कभी इन्हें भी झुंझलाहट होती है। आपके रिश्ते की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप दोनों एक-दूसरे के मूड को कितनी अच्छी तरह से समझते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें