शनि द्वारा शासित धनु की जोड़ी बुध द्वारा शासित मिथुन के साथ ठीक नहीं बैठती। धनु राशि वाले बहुत शांत होते हैं, लेकिन मिथुन के साथ वो शांत नहीं रह पाते। अगर मिथुन अपने धनु राशि वाले साथी की सलाह पर ध्यान ना दे तो इनके रिश्ते में खुशी की कमी ही रहती है। धनु राशि वालों की खुद को बढ़ा-चढ़ा कर प्रदर्शित करने की आदत मिथुन राशि की महिला के लिए कुछ ज्यादा ही असहनीय हो जाती है। जब तक कि ये दोनों ही एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बैठाने को तैयार ना हों, धनु राशि वाले खुद को ऊपर रखने की कोशिश ही करते रहते है। धनु की इस आदत के कारण मिथुन राशि की महिला कभी अपनी बात खुल कर नहीं कह पाती। लेकिन फिर भी ये पूरी तरह से ऐसा संबंध नहीं है जिससे कोई उम्मीद ना रखी जा सके, क्योंकि इनमें कुछ विशेषताएं भी होती हैं। अगर आप ऐसे किसी जोड़े को जानते हैं जो इन राशियों में जन्मे हों तो आप देखेंगे कि इनके साथ कुछ भी संभव हो सकता है।