ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



कुंभ करियर राशिफल 2017


कुंभ राशि के जातकों के लिये वर्ष 2017 व्यक्तिगत से लेकर व्यावसायिक जीवन तक उन्नति करने का वर्ष रहने के आसार है। करियर में भी कुंभ जातक एक नया मुकाम इस वर्ष हासिल कर सकते हैं। वर्ष के आरंभ में पारिवारिक स्तर पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपका कामकाजी जीवन भी प्रभावित होने के आसार हैं। जनवरी के अंत में जैसे ही राशि स्वामी शनि का परिवर्तन होगा यह आपके करियर में दूरगामी सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है। विशेषकर स्वयं का व्यवसाय करने वाले जातकों के लिये यह समय शुभ कहा जा सकता है। इस समय नई परियोजना की शुरुआत करने से सफलता मिल सकती है।

फरवरी में गुरु के कन्या राशि में वक्री होने पर वरिष्ठ अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलने के आसार हैं। इस समय कार्यस्थल पर आपकी मेहनत व रचनात्मकता आपको तरक्की दिला सकती है। लेकिन अपने कार्य को अच्छे से समझकर ही उसे पूरा करने की ओर बढ़ें।

अप्रैल में शुक्र व शनि के वक्री होने से करियर में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसायी जातकों को आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है या फिर किसी नई परियोजना को शुरु करने में धन की कमी आड़े आ सकती है। आपके लिये सलाह है कि कर्ज उठाकर कोई कार्य प्रारंभ न करें। जितना आपका सामर्थ्य हो उसके हिसाब से ही पैसा लगाना उचित रहेगा अन्यथा आपको भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

जून में बृहस्पति का मार्गी होना आपके लिये कुछ नये रास्तों को खोल सकता है। विद्यार्थियों को इस समय अपार सफलता मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। अपने गुरूजनों व बड़ों का सम्मान करें, लाभ मिल सकता है।

अगर इस समय भी आपकी बाधाएं दूर नहीं होती हैं तो अगस्त के अंत में राशि स्वामी शनि के वृश्चिक राशि में मार्गी होने से ये बाधाएं दूर हो सकती है। सितंबर में केतु का आपकी राशि को छोड़कर जाना भी लंबे समय से अटकी परियोजनाओं को पूरा करने में मददगार हो सकता है। साथ ही इसी महीनें में बृहस्पति का राशि बदलना भी आपके लिये नये अवसर लेकर आ सकता है। इस समय आपके करियर में परिवार का कोई बुजूर्ग या आपके कार्यक्षेत्र का कोई अनुभवी मित्र आपके मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकता है। ऊंचे पद व प्रतिष्ठा की चाह रखने वाले जातकों की कामना भी पूरी हो सकती है। अक्तूबर में शनि का पुन: राशि बदलना आपकी तरक्की के नये रास्ते खोलने का काम कर सकता है।

कुल मिलाकर वर्षांत तक आप अपने आपको करियर में एक नये पायदान पर खड़ा हुआ देख सकते हैं। बशर्ते आप समय-समय पर मिलने वाले अवसरों को भुना सकें व विकट परिस्थितियों में संयम को बनायें रखें। विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करना भी आपके लिये लाभदायक रहेगा।

2017 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

कुंभ राशिफल 2017

कुंभ राशि के जातकों के लिये वर्ष 2017 काफी अच्छा रहने के आसार हैं हालांकि वर्ष की शुरुआत पारिवारिक जीवन में अशांति वाली हो सकती है। दरअसल वर्ष के आरंभ में ही आप...

ReadMoreButton

कुंभ प्रेम राशिफल 2017

प्रेम के मामले में कुंभ जातकों के लिये वर्ष 2017 मिलाजुला रहने के आसार हैं। वर्ष के आरंभ में आपके प्रेम जीवन में कठिनाईयां आ सकती हैं। इस समय शुक्र, केतु और मंग...

ReadMoreButton

कुंभ वित्त राशिफल 2017

वर्ष 2017 में वित्तीय तौर पर आप काफी समृद्ध हो सकते हैं। वर्ष के आरंभ का समय राशि में शुक्र, केतु व मंगल के एक साथ होने पारिवारिक जीवन में अशांति तो ला सकता है ...

ReadMoreButton

कुंभ स्वास्थ्य राशिफल 2017

वर्ष 2017 वैसे तो आपके लिये ऊर्जावान रहने के आसार हैं लेकिन आरंभ थोड़ा चिंताजनक हो सकता है। दरअसल शुरुआत में ही शुक्र, केतु और मंगल का आपकी राशि में होना कुछ मा...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support