ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



कुंभ प्रेम राशिफल 2017


प्रेम के मामले में कुंभ जातकों के लिये वर्ष 2017 मिलाजुला रहने के आसार हैं। वर्ष के आरंभ में आपके प्रेम जीवन में कठिनाईयां आ सकती हैं। इस समय शुक्र, केतु और मंगल आपकी राशि में विचरण करेंगें जिसका साफ संकेत हैं कि आपकी पारिवारिक शांति भंग हो सकती है। आपके लिये सलाह है कि इस समय थोड़ा संभल कर रहें व संयम से काम लें। अपने साथी की भावनाओं को ठेस न पंहुचे इस बात का विशेष ध्यान रखें।

जनवरी के अंत में राशि स्वामी परिवर्तित होकर 11वां रहेगा, इस समय कोई बहुत ही जरुरी ख्वाहिश पूरी होने से आपका प्रेमजीवन में एक नया उत्साह जाग सकता है। वहीं फरवरी में जैसे ही कन्या राशि में बृहस्पति वक्री होंगें तो परिवार के बड़े-बुजूर्गों का सहयोग आपको मिलने के आसार हैं। यह समय अविवाहित प्रेमी जातकों के लिये शुभ कहा जा सकता है यदि वे परिणय सूत्र में बंधना चाहते हैं तो परिजनों की सहमति मिलने की संभावनाएं हैं।

अप्रैल में शुक्र व शनि के वक्री होने से आपका प्रेमजीवन प्रभावित हो सकता है। इस समय आपके खर्चे ज्यादा और आमदनी कम हो सकती है जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके संबंधों पर भी पड़ सकता है। इस समय आप भावनाओं में बहकर कोई गलत निर्णय भी ले सकते हैं। अपने रिश्तों की अहमियत को समझें व जल्दबाजी में किसी अंतिम निर्णय पर न पंहुचें।

जून का समय आपके जीवन को फिर से खुशियों से भर सकता है। जून में जैसे ही बृहस्पति मार्गी होंगे आपका रोमांटिक जीवन फिर से खिलखिला सकता है। इसके बाद अगस्त में राशि स्वामी शनि का वृश्चिक में मार्गी होना भी आपके प्रेम जीवन के लिये शुभ कहा जा सकता है। लेकिन सितंबर का समय आपके लिये बहुत ही भाग्यशाली रहने के आसार हैं। दरअसल इस समय लंबे समय से विचरण कर रहे केतु के परिवर्तन के कारण लंबे समय से चल रहे विवाद भी सुलझ सकते हैं। साथ ही यदि प्रेम जीवन को लेकर अन्य मानसिक परेशानियां भी आप झेल रहे हैं तो वे भी दूर हो सकती हैं।

वहीं सितंबर के महीने में बृहस्पति का राशि परिवर्तन ‘सोने पर सुहागा’ वाली कहावत को सार्थक कर सकता है। जो अविवाहित जातक अभी तक अपने साथी से प्रेम का इजहार नहीं कर पायें हैं वे अपने प्रेम की अभिव्यक्ति कर सकते हैं जिसमें उन्हें सामनवाले की हां सुनने को मिल सकती है। जो जातक लंबे समय से अपने खास को मनाने का प्रयास कर रहे हैं उनकी बात भी इस समय बन सकती है। इस समय तुला राशि के जातक का आपके जीवन में आना भाग्यशाली हो सकता है। अक्तूबर में राशि स्वामी पुन: राशि परिवर्तन कर आपकी राशि से 11वें स्थान पर आ जायेंगें यह समय भी आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है।

कुल मिलाकर आपका प्रेमजीवन वर्ष 2017 में बहुत अच्छा रहने के आसार है लेकिन वर्ष के आरंभ में थोड़ी सावधानी रखें व विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर वर्ष के आरंभ व अप्रैल महीने में ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय अवश्य करें।

2017 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

कुंभ राशिफल 2017

कुंभ राशि के जातकों के लिये वर्ष 2017 काफी अच्छा रहने के आसार हैं हालांकि वर्ष की शुरुआत पारिवारिक जीवन में अशांति वाली हो सकती है। दरअसल वर्ष के आरंभ में ही आप...

ReadMoreButton

कुंभ करियर राशिफल 2017

कुंभ राशि के जातकों के लिये वर्ष 2017 व्यक्तिगत से लेकर व्यावसायिक जीवन तक उन्नति करने का वर्ष रहने के आसार है। करियर में भी कुंभ जातक एक नया मुकाम इस वर्ष हासि...

ReadMoreButton

कुंभ वित्त राशिफल 2017

वर्ष 2017 में वित्तीय तौर पर आप काफी समृद्ध हो सकते हैं। वर्ष के आरंभ का समय राशि में शुक्र, केतु व मंगल के एक साथ होने पारिवारिक जीवन में अशांति तो ला सकता है ...

ReadMoreButton

कुंभ स्वास्थ्य राशिफल 2017

वर्ष 2017 वैसे तो आपके लिये ऊर्जावान रहने के आसार हैं लेकिन आरंभ थोड़ा चिंताजनक हो सकता है। दरअसल शुरुआत में ही शुक्र, केतु और मंगल का आपकी राशि में होना कुछ मा...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support