- Home
- Rashifal2017
- Makar health rashifal 2017
स्वास्थ्य के मामले 2017 आपके लिये थोड़ा चिंताजनक हो सकता है। इस वर्ष आपको सिर, नेत्र, कान, मुंह आदि के रोग होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। वर्ष के आरंभ में बुध के धनु राशि में वक्री होने से अपनी वाणी में संयम रखने की आवश्यकता हो सकती है। जनवरी के अंत में आप पर शनि की साढ़ेसाती का पहला ढ़ैय्या आरंभ होगा लेकिन शनि के राशि स्वामी होने के कारण इसके कुल मिलाकर सकारात्मक रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
फरवरी में कन्या राशि में बृहस्पति के वक्री होने से आपको पेट संबंधी रोग की शिकायत हो सकती है। इस समय आपके लिये जरुरी है कि अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। शनि व वक्री बृहस्पति के प्रभाव से मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है लेकिन अपनी सूझ-बूझ और धैर्य से इसे नियंत्रित भी कर सकते हैं।
अप्रैल में बुध, शुक्र व शनि वक्री होंगे लेकिन आप पर इसका प्रभाव सामान्य बना रहेगा लेकिन बृहस्पति के प्रभाव से स्वास्थ्य के प्रति चिंता बनी रह सकती है। जून में जैसे ही बृहस्पति मार्गी होंगे आपकी सेहत में सुधार हो सकता है।
जुलाई में मंगल का कर्क राशि में आना आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। कुछ विरोधियों के कारण आपका मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है। लेकिन इन हालातों से निपटने का सामर्थ्य भी आप जुटा सकते हैं। विशेषकर बड़े भाई या किसी खास दोस्त का समर्थन व सहयोग आपको संबल प्रदान कर सकता है।
सितंबर में राहु-केतु और बृहस्पति का परिवर्तन आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। दरअसल केतु इस समय आपकी राशि में प्रवेश करेंगें तो बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपकी राशि पर पड़ेगी जो कि आपके शरीर के लिये ठीक नहीं है। केतु व बृहस्पति अन्य क्षेत्रों में लाभकारी रहने के आसार हैं लेकिन केतु के प्रभाव से कई बार सर्पदंश झेलना पड़ सकता है इसलिये यह आपके लिये चिंताजनक हो सकता है। इससे बचने के लिये भगावन शिव शंकर की आराधना करें।
अक्तूबर में शनि पुन: धनु राशि में आ जायेंगे जिससे आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं।
आपके लिये सलाह है कि वर्ष 2017 में शनिदेव सहित अन्य ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिय विद्वान ज्योतिषाचार्यों परामर्श कर समस्याओं का समाधान जानें।
2017 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।कहते हैं पैसा हाथ का मैल है इसलिये वह ठहरता भी नहीं है.. लेकिन पैसे के आने और जाने के बीच बहुत कुछ अच्छा बुरा भी होता है... अच्छा यह होता है कि हम अपने जीवन स्त...
ReadMoreButtonमकर जातकों के करियर के मामले में वर्ष 2017 की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक हो सकती है, इस समय धनु राशि में बुध के वक्री होने से आपको अपने कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के...
ReadMoreButtonप्रेम के मामले में मकर जातक वर्ष 2017 में काफी धनी हो सकते हैं। आपके जीवन प्रेम का पुष्प खिलने की पूरी संभवानाएं हैं। हालांकि वर्ष के आरंभ में ही धनु राशि में ब...
ReadMoreButtonवर्ष 2017 आपके लिये एक बेहतर वर्ष साबित हो सकता है। वर्ष की शुरुआत आप काफी धूमधाम से कर सकते हैं। लेकिन इस समय बुध के धनु राशि में वक्री रहने के कारण अपनी वाणी ...
ReadMoreButton