- Home
- Rashifal2017
- Mesh health rashifal 2017
मेष जातकों को स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2017 में काफ़ी चौकन्ना रहना होगा। साल की शुरुआत से यदि आप अपनी खान-पान संबंधी आदतों में सुधार लायेंगें तो यह आपके लिये बेहतर साबित होगा। अप्रैल के दूसरे सप्ताह के मध्य में बुध आपकी ही राशि में वक्री होगा उस समय आपको विशेष रुप से सावधान रहने की आवश्यकता है। अपने साथ-साथ परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति भी आपको चिंतित होना पड़ सकता है।
संतान पक्ष की और से भी आपकी चिंता बढ़ सकती है। इस समय स्वास्थ्य के प्रति आपकी जरा सी लापरवाही घातक साबित हो सकती है। इसलिये आपके लिये सलाह है कि यदि किसी भी प्रकार की बिमारी के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। साथ ही विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श लेकर बुध के नकारात्मक प्रभावों से बचने के उपाय करें।
4 मई को बुध के मार्गी होने के साथ ही जो चीज़ें आपको बहुत बड़ी नजर आ रही थी वे आपको छोटी लगने लगेंगी। स्वास्थ्य पहले से बेहतर होने लगेगा। लेकिन जून के दूसरे सप्ताह में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं दूर हो सकती हैं।
सितंबर में राहू-केतु के राशि परिवर्तन के साथ एक बार फिर से आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं खास कर माता-पिता के स्वास्थ्य प्रति आपको सचेत रहना होगा। लेकिन इस के तीन दिन बाद जैसे ही गुरु राशि परिवर्तन करेंगें आपको फिर से राहत की सांस मिलेगी। इसके बाद छोटी-मोटी सामान्य बिमारियों को छोड़ दें तो साल का बाकी बचा समय आप अच्छे से व्यतीत कर सकते हैं।
2017 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।मेष जातक साल 2017 का स्वागत धूम-धाम से कर सकते हैं। यह साल आपके लिये काफी भाग्यशाली रहने की संभावनाएं हैं। चूंकि 2017 की शुरुआत सूर्य के वार यानि रविवार से हो र...
ReadMoreButtonमेष जातकों के लिये प्रेम के मामले में शुरुआत तो अच्छी रहने वाली है। आप अपने साथी के साथ बेहतर समय गुजारते हुए नव वर्ष 2017 का स्वागत कर सकते हैं। कुछ जातकों के ...
ReadMoreButtonकरियर के मामले में देखा जाये तो साल 2017 आपके लिये लक्ष्यों को हासिल करने का साल है। अपने लक्ष्य को पाने के लिये यदि आप पिछले कुछ समय से कड़ी मेहनत कर रहे हैं त...
ReadMoreButtonवित्तीय दृष्टि से देखा जाये तो साल की शुरुआत से ही आपको व्यवसाय में बंपर मुनाफा मिलने की उम्मीद की जा सकती है। दरअसल आपका राशि स्वामी नव वर्ष के समय में एकादश भ...
ReadMoreButton