ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



मेष राशिफल 2017


मेष जातक साल 2017 का स्वागत धूम-धाम से कर सकते हैं। यह साल आपके लिये काफी भाग्यशाली रहने की संभावनाएं हैं। चूंकि 2017 की शुरुआत सूर्य के वार यानि रविवार से हो रही है जिसे राजा भी मानते हैं। सूर्य सजीव एवं अग्नि तत्व वाला ग्रह है। इसका संकेत है कि मेष जातकों के लिये यह शुभ समाचार लेकर आयेगा। राशि का मालिक भी एकादश भाव में है जो कि बहुत ही लाभदायक रहने के आसार हैं।

2017 में आपको सुख-समृद्धि, कार्यक्षेत्र में उन्नति, सुखद सफल यात्राएं, परिवार और जीवन साथी का सहयोग सब मिलने के आसार हैं। साल के शुरुआती सप्ताह में ही आप शनि की ढ़ैय्या से मुक्त हो जायेंगें। इस समय आप महसूस कर सकते हैं कि लक्ष्यों तक पहुंचने के लिये आपके पैरों में मजबूरियों और अड़चनों की जो जंजीरें पड़ी हुई थी वे कट चुकी हैं। हालांकि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन उन्हें इस कड़ी मेहनत का अपेक्षित परिणाम भी हासिल होगा।

स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी। आपके लिये बेहतर होगा कि नित्य योगाभ्यास करें। आपमें इस पूरे वर्ष गज़ब का आत्मविश्वास रहने के आसार हैं जो कि आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में भी सहायक सिद्ध होगा। व्यापारिक यात्राएं बढ़ सकती हैं लेकिन उनमें सफलता भी हासिल होगी। अविवाहित प्रेमी जातक इस साल परिणय सूत्र में बंधने का संकल्प कर सकते हैं। आप में से कुछ के यहां शहनाई बजने के भी आसार हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है कि इस वर्ष आपके जीवन में सब कुछ टिप-टोप ही रहेगा। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से आप पर फिर से शनि की ढ़ैय्या रहेगी जिससे आपके जो काम बिल्कुल बनने की कगार पर खड़े हैं, उनमें अचानक कुछ न कुछ अड़चनें लगनी शुरु होंगी। वहीं सितम्बर तो आप पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है दरअसल इस समय राहू-केतु राशि परिवर्तन करेंगें जो कि मुश्किलों के लिहाज से आपके लिए कठिन दौर कहा जा सकता है। लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है जल्द ही बृहस्पति भी राशि परिवर्तन करेंगे जिससे आपके दिन फिर से बहुरने लगेंगे। वहीं शनि की ढ़ैय्या का प्रभाव अक्तूबर में समाप्त हो जायेगा अब आप चैन की साँस ले सकेंगे, इस समय आपकी सारी दुविधाएं दूर हो सकती हैं।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यदि विद्वान ज्योतिषाचार्यों से आप परामर्श कर शनि की ढ़ैय्या का समाधान करवा लेते हैं तो यह साल आपके लिये बहुत ही भाग्यशाली रह सकता है।

प्रेम, स्वास्थ्य, वित्त और करियर के मामले में विस्तरित भविष्यफल जानने के लिये नीचे दिखाई दे रहे लिंक पर क्लिक करें।

2017 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

मेष प्रेम राशिफल 2017

मेष जातकों के लिये प्रेम के मामले में शुरुआत तो अच्छी रहने वाली है। आप अपने साथी के साथ बेहतर समय गुजारते हुए नव वर्ष 2017 का स्वागत कर सकते हैं। कुछ जातकों के ...

ReadMoreButton

मेष करियर राशिफल 2017

करियर के मामले में देखा जाये तो साल 2017 आपके लिये लक्ष्यों को हासिल करने का साल है। अपने लक्ष्य को पाने के लिये यदि आप पिछले कुछ समय से कड़ी मेहनत कर रहे हैं त...

ReadMoreButton

मेष वित्त राशिफल 2017

वित्तीय दृष्टि से देखा जाये तो साल की शुरुआत से ही आपको व्यवसाय में बंपर मुनाफा मिलने की उम्मीद की जा सकती है। दरअसल आपका राशि स्वामी नव वर्ष के समय में एकादश भ...

ReadMoreButton

मेष स्वास्थ्य राशिफल 2017

मेष जातकों को स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2017 में काफ़ी चौकन्ना रहना होगा। साल की शुरुआत से यदि आप अपनी खान-पान संबंधी आदतों में सुधार लायेंगें तो यह आपके लिये बे...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support