ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



सिंह राशिफल 2017


2017 सिहं राशि वालों के लिये बहुत शुभ रहने के आसार हैं। वर्ष का राजा सूर्य है जो कि सिंह राशि का स्वामी होता है। इस वर्ष कुछ अवसर तो आपको ऐसे मिल सकते हैं जिनमें आप अपने शत्रुओं से भी काम निकलवा सकते हैं।

जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में शनि का परिवर्तन आपके लिये शुभ शुरुआत कहा जा सकता है। पंचम का शनि आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करने वाला तो है ही साथ ही अपनी बुद्धि व विवेक से यदि आप काम लेते हैं तो आप अपने जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। हालांकि फरवरी के प्रथम सप्ताहांत पर जैसे ही बृहस्पति कन्या में वक्री होंगें आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी। परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है लेकिन इसकी भी पूरी संभावनाएं हैं कि इस विवाद के अंत में निर्णय आपके पक्ष में हों यानि आपको इस विवाद में लाभ मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं। वहीं वर्ष 2017 का शुरुआती समय आपके लिये इस मायने भी खास हो सकता है कि शुरुआती महिनों में सरकारी योजनाओं से आपको लाभ मिल सकता है। यहां तक यदि आप अपने लिये घर का सपना संजो रहे हैं तो यह सपना भी भी इस समय में आपका पूरा हो सकता है।

लेकिन शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता भी होगी। छोटी-मोटी बिमारियां आपके लिये परेशानी खड़ी कर सकती हैं। भावनात्मक रुप से भी आपको चोट पहुंच सकती हैं विशेषकर प्यार में धोखा मिलने से आप कुछ समय के लिये तनावग्रस्त भी हो सकते हैं। यदि आप परिणय सूत्र में बंधने का विचार कर चुके हैं तो आपके वैवाहिक योग में भी विघ्न पड़ने की पूरी संभावना है। दरअसल अप्रैल में बुध और शनि का वक्र होना आपके आत्मविश्वास को कमजोर व आपकी एकाग्रता को भंग कर सकता है जिस कारण आप हो सकता है कुछ गलत निर्णय भी ले इसलिये इस समय आपके लिये यही सलाह है कि अपने मन को भटकने न दें व ध्यान और योग के लिये भी कुछ समय अवश्य निकालें।

इसके बाद सितंबर का समय आपके लिये एक बार फिर मुश्किलें खड़ी कर सकता है। यहां से आपको अपना हर कदम फूंक-फूंक कर रखने की आवश्यकता होगी। दरअसल सितबंर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु अपनी राशि परिवर्तित करेंगें जो आपके लिये बिल्कुल भी शुभ नहीं कहे जा सकते। हालांकि सप्ताहांत पर बृहस्पति का भी राशि परिवर्तन आपके पराक्रम में होगा लेकिन यह भी आपके लिये विशेषकर व्यक्तिगत जीवन में तो कुछ खास नहीं कर पायेगा। साल के अंत तक आप आशंकित रह सकते हैं, एक अनजाना भय भी आपको सता सकता है। आपका आत्म विश्वास भी कमजोर रहने के आसार हैं साथ ही आपके स्वास्थ्य में भी गिरावट महसूस कर सकते हैं। कामकाजी जीवन में हो सकता है कुछ अच्छी खबर भी आपको मिलें। लेकिन वर्ष 2017 का अंतिम हिस्सा हो सकता है आपके लिये उत्साहजनक न रहे।

कुल मिलाकर वर्ष की शुरुआत तो आपके लिये अच्छी रहने के आसार हैं लेकिन साल का अंत आपके लिये शुभ नहीं कहा जा सकता।

2017 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

सिंह प्रेम राशिफल 2017

सिंह जातकों के लिये प्रेम के मामले में वर्ष 2017 सुखद कम दुखद अधिक रहने के आसार हैं। वर्ष के शुरुआती हिस्से में भले आपको नये संबंध स्थापित करने के भरपूर अवसर प्...

ReadMoreButton

सिंह करियर राशिफल 2017

करियर के लिहाज सिंह जातकों के लिये इस वर्ष भविष्य की नींव मजबूत होने के पूरे आसार हैं। वर्ष की शुरुआत में ही सिंह जातक आकर्षक अवसरों का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। ...

ReadMoreButton

सिंह वित्त राशिफल 2017

2017 में सिंह जातकों की वित्तीय स्थिति मिली जुली रहने के आसार हैं। वर्ष का पूर्वार्द्ध जहां इनके लिये काफी उत्साहजनक रहने के आसार हैं तो वहीं उत्तरार्द्ध में इन...

ReadMoreButton

सिंह स्वास्थ्य राशिफल 2017

स्वास्थ्य के लिहाज से वर्ष 2017 में सिंह जातकों थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता पड़ सकती है। हालांकि साल के शुरुआती 6 महीनों तक मामूली शारीरिक समस्याओं को छोड़ दें ...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support