जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला पर्व है। इस दिन देश भर में आयोजित होने वाले उत्सवों में भगवान श्री कृष्ण के जन्म की लीलाओं को दिखाया जाता है। श्री कृष्ण के जन्म की कथाएं सुनी जाती हैं। लेकिन एक ऐसा उत्सव भी है जिसकी महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत में खास धूम रहती है। जिसमें हर कोई भगवान श्री कृष्ण के बाल रुप को धारण कर गोविंदा बन जाता है। जिसमें हर कोई मटकी फोड़ बनने की होड़ में लगा रहता है। इस उत्सव को कहा जाता है दही हांडी।
जन्माष्टमी के अवसर पर जन्माष्टी से अगले दिन युवाओं की टोलियां काफी ऊंचाई पर बंधी दही की हांडी (एक प्रकार का मिट्टी का बर्तन) को तोड़ती हैं। इसके लिये मानवीय पिरामिड का निर्माण करते हैं और एक प्रतिभागिता इस पिरामिड के ऊपर चढ़कर मटकी को तोड़ता है। महाराष्ट्र और गोआ के विभिन्न क्षेत्रों में दही-हांडी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जो टोली दही हांडी को फोड़ती है उसे विजेता घोषित किया जाता है। प्रतियोगिता को मुश्किल बनाने के लिये प्रतिभागियों पर पानी की बौछार भी की जाती है। इन तमाम बाधाओं को पार कर जो मटकी फोड़ता है वही विजेता होता है। इस उतस्व की खास बात यह भी है कि जो भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है उस हर युवक-युवती को गोविंदा कहा जाता है।
एस्ट्रोयोगी पर ज्योतिषीय परामर्श करने के लिये यहां क्लिक करें
मान्यता है कि जब भगवान श्री कृष्ण बालक थे तो उन्हें दही, मक्खन इत्यादि खाने का बड़ा शौक था। अपने इसी शौक के चलते उन्होंनें पास-पड़ौस से दही चुरानी शुरु करदी। रास्तों में आती जाति ग्वालिनों की मटकियां भी वे फोड़ देते। इस काम में उनके दोस्त भी मदद करने लगे। धीरे-धीरे सभी उनसे तंग रहने लगे तो उन्होंने एक युक्ति सूझी। उन्होंने दही की हांडी को काफी ऊंचाई पर लटकाना शुरु कर दिया ताकि बालकों की पंहुच वहां तक न हो। ऐसे में श्री कृष्ण के सामने भी ये चुनौति खड़ी हो गई कि अब क्या किया जाये तो उनके जहन में एक विचार उत्पन्न हुआ। उन्होंनें अपने सभी दोस्तों को पास बुलाया और एक सर्कल बनाने की कही फिर आपस में मिलकर खड़े होने की कहा। इस तरह एक के ऊपर एक सर्कल बनाकर सबसे ऊपर वे स्वयं चढ़े और ऊपर लटक रही दही हांडी को तोड़कर अपने सभी दोस्तों को दही-मक्खन का स्वाद चखाया। माना जाता है कि तब से शुरु हुई यह परंपरा आज तक अनवरत चली आ रही है, बस समय के साथ इसके उद्देश्य और स्वरुप में बदलाव आ गया है।
एक और जहां इस उत्सव में सभी गोविंदा उल्लास से भरे होते हैं तो वहीं कुछ टोलियां संतुलन खोकर दुर्घटना का शिकार भी होती हैं। कई बार तो किसी प्रतिभागी की मृत्यु भी हो जाती है तो कुछ को इतनी गंभीर चोट आती हैं कि इन सबको देखते हुए 2014 में एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र उच्च न्यायालय ने दही हांडी को लटकाने की उच्चत्तम सीमा 20 फीट तय की है। साथ ही अब बच्चों को इस प्रतिभागिता से दूर रखने की हिदायतें भी अदालत ने दी हैं। 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने भी महाराष्ट्र उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराया है।
दही हांडी की प्रतियोगिता बिल्कुल भी आसान नहीं होती। इसमें प्रतिभागियों को काफी जोखिम उठाना पड़ता है। लेकिन इसमें मिली जीत की खुशी की भी कोई सीमा नहीं होती। सबसे बड़ी बात है भगवान श्री कृष्ण के प्रति समर्पण का भाव। वहीं इस प्रतियोगिता से सीख भी मिलती है कि लक्ष्य भले ही कितना भी कठिन हो लेकिन मिलकर एकजुटता के साथ प्रयत्न करने पर उसमें कामयाबी जरुर मिलती है। यही उपदेश भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को गीता के जरिये भी देते हैं।
वर्ष 2021 में दही हांडी का पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
भक्तों की लाज रखते हैं भगवान श्री कृष्ण | सावन के बाद आया, श्रीकृष्ण जी का माह ‘भादों‘ | गीता सार | राधावल्लभ मंदिर वृंदावन |
द्वारकाधीश मंदिर | श्री कृष्ण मंदिर | श्री कृष्ण चालीसा | कुंज बिहारी आरती | बांके बिहारी आरती | बुधवार - युगल किशोर आरती