आज की महंगाई के जमाने में खुद का घर होना किसी सपने से कम नहीं है और अगर आपने अपने सपनों का घर खरीद लिया है तो आपको उसमें जल्द से जल्द जाने की उत्सुकता भी बहुत रहती है। लेकिन हिंदू धर्म में हर शुभ काम करने का एक शुभ दिन, शुभ तिथि और शुभ समय होता है जिसे हम शुभ मुहूर्त के नाम से जानते हैं। आमतौर पर ज्योतिष के अनुसार शुभ मुहूर्त में किया गया काम घर में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली लाता है।
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह गृह प्रवेश (griha pravesh) के लिए शुभ माने जाते हैं। वहीं मंगलवार, शनिवार और रविवार के अलावा सप्ताह के किसी भी दिन गृह प्रवेश करना शुभ माना गया है। तिथियों में अमावस्या और पूर्णिमा को छोड़कर शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथि को शुभ माना गया है। यदि आप भी 2020 में अपने नए घर में जाने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको गृह प्रवेश की तिथियां बताने जा रहे हैं।
जनवरी महीने को हिंदू पंचांग में माघ के रूप में जाना जाता है। जनवरी में गृहप्रवेश के कुछ ही शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। हालांकि जनवरी में मकर संक्रांति भी आती है लेकिन 14 जनवरी को नये घर खरीदने वाले लोगों को दान करने की सलाह दी जाती है।
29 जनवरी, बुधवार, मुहूर्त - अपराह्न12:13:52 से अपराह्न 13:11:10 बजे तक
30 जनवरी, गुरुवार, मुहूर्त - प्रात: काल 07:10:43 से अपराह्न 13:21:03 बजे तक
05 फरवरी, बुधवार, प्रात: 07:07:21 से सायं 21:32:38 बजे तक
13 फरवरी, गुरुवार, प्रात: 09:25:37 से सायं 20:48:16 बजे तक
20 फरवरी, गुरुवार, सायं 16:01:13 से 30:55:42 बजे तक
26 फरवरी, बुधवार, प्रात: 06:49:59 से 28:13:41 बजे तक
होली के बाद ही मार्च में कुछ गृहप्रवेश समारोह के लिए शुभ मुहुर्त हैं। मार्च में गृहप्रवेश की पहली शुभ तिथि 11 मार्च को पड़ रही है। अन्य तिथियों पर भी आप विचार कर सकते हैं।
11 मार्च 2020, बुधवार, सांय 19:00:41 से 30:35:03 बजे तक
12 मार्च 2020, गुरुवार, प्रात: 06:33:55 से अपराह्न12:01:08 बजे तक
18 मार्च 2020, बुधवार, अपराह्न 13:01:24 से 30:27:03 बजे तक
19 मार्च 2020,गुरुवार, प्रात: 06:25:55 से अपराह्न 14:50:06 बजे तक
अप्रैल 2020 में नए घर में प्रवेश के लिए केवल 2 शुभ तिथियों ही हैं। आमतौर पर अक्षय तृतीया के दिन नए घर में प्रवेश करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस वर्ष 25 अप्रैल को पड़ रही है। इसके अलावा 27 अप्रैल को भी शुभ मुहुर्त है।
25 अप्रैल 2020,शनिवार, सांय 20:58:18 से 29:45:24 बजे तक
27 अप्रैल 2020, सोमवार, अपराह्न 14:31:30 से प्रात: 24:30:00 बजे तक
हिंदू पंचांग में ज्येष्ठ का महीना मई के आखिरी दिनों और जून के शुरूआती दिनों में होता है। मई की प्रारंभिक छमाही बैसाख है जिसे गृहप्रवेश के लिए बहुत भाग्यशाली माना जाता है। गृहप्रवेश के लिए आप शुभ मुहूर्त पर विचार कर सकते हैं।
08 मई 2020, शुक्रवार, प्रात: 08:38:47 से 29:34:39 बजे तक
18 मई 2020, सोमवार, प्रात: 05:28:31 से अपराह्न 15:10:50 बजे तक
23 मई 2020, शनिवार, प्रात: 05:26:15 से 29:26:15 बजे तक
हिंदू पंचांग के मुताबिक, जून में ज्येष्ठ और आषाढ़ शामिल है। इसलिए गृहस्थजीवन की शुरूआत ज्येष्ठ से करनी चाहिए और ज्येष्ठ में ही गृहप्रवेश समारोह का आयोजन करना शुभ होता है।
15 जून 2020, सोमवार, प्रात: 05:22:57 से 27:17:58 बजे तक
हिंदू पंचांग के अनुसार जुलाई(श्रावण(, अगस्त(भाद्रपद) और सितंबर( अश्विन) की अवधि को अशुभ माना गया है और इन माह में नए घर में प्रवेश करने से धऩ का नुकसान और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं। इसलिए इन माह में नए घर में प्रवेश नहीं करना चाहिए।
नवंबर में गृह प्रवेश (griha pravesh shubh muhurat) करना शुभ माना जाता है। कार्तिक में पहली शुभ तिथि 16 नवंबर को पड़ रही है। यहां जानिए अन्य मुहूर्त के बारे में:
16 नवंबर 2020,सोमवार, प्रात: 06:44:53 से अपराह्न 14:37:36 बजे तक
19 नवंबर 2020, गुरुवार, प्रात: 09:38:45 से सायं 22:00:59 बजे तक
25 नवंबर 2020, बुधवार, प्रात: 06:52:04 से 29:12:12 बजे तक
30 नवंबर 2020,सोमवार, अपराह्न 15:01:21 से 30:56:00 बजे तक
साल का अंतिम माह होता है दिसंबर और जिसे हिंदू पंचांग में पौष कहा जाता है। ज्योतिष में पौष को गृहप्रवेश के लिए शुभ नहीं माना जाता है और परिवार में दुर्भाग्य लाता है। जानिए दिसंबर में हाउसवार्मिंग की शुभ तिथियां:
10 दिसंबर 2020,गुरुवार, प्रात: 10:51:53 से 31:03:19 बजे तक
16 दिसंबर 2020, बुधवार, सायं 20:04:28 से 31:07:08 बजे तक
17 दिसंबर 2020, गुरुवार, प्रात: 07:07:43 से अपराह्न 15:19:29 बजे तक
23 दिसंबर 2020, बुधवार, सायं 20:41:16 से 28:33:00 बजे तक
संबंधित लेख
विवाह शुभ मुहूर्त 2020 । जानिए साल 2020 में प्रॉपर्टी खरीदने के शुभ मुहूर्त । मुंडन मुहूर्त 2020 । वाहन खरीद शुभ मुहूर्त । नामकरण संस्कार शुभ मुहूर्त 2020