Happy Diwali Wishes in Hindi: परिवार और दोस्तों के लिए बेस्ट दीपावली शुभकामनाएं

Tue, Oct 14, 2025
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Tue, Oct 14, 2025
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
Happy Diwali Wishes in Hindi: परिवार और दोस्तों के लिए बेस्ट दीपावली शुभकामनाएं

100+ Happy Diwali Wishes in Hindi: क्या आप भी सोच रहे हैं कि इस दीपावली 2025 पर अपने परिवार, दोस्तों या ऑफिस के साथियों को कैसी शुभकामनाएँ भेजें? आखिर दीपों का यह त्योहार सिर्फ घर सजाने या मिठाई बाँटने का नहीं, बल्कि अपने अपनों के दिल रोशन करने का भी समय होता है। दिवाली, जो अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, हर साल खुशियाँ, समृद्धि और प्यार का नया संदेश लेकर आती है।

एस्ट्रोयोगी मॉल से अब एस्ट्रोलॉजी गिफ्ट भेजना है आसान— अपने लव्ड वन्स को दें पॉजिटिव एनर्जी से भरा खास तोहफा! अभी भेजें और उन्हें फील कराएं स्पेशल!

100+ दीपावली बधाई सन्देश (100+ Happy Diwali Wishes in Hindi)

यहाँ आपके लिए अलग-अलग कैटेगरी में 100+ दीपावली बधाई सन्देश (100+ Happy Diwali Wishes) पेश हैं। आप इन्हें अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।

1. हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,

जीवन में नई खुशियों को लाना,

दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,

और प्यार से ये दिवाली मनाना।

हैप्पी दिवाली।

2. मां लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

शुभ दिवाली।

3. दिवाली का ये प्यारा त्योहार,

आपके जीवन में लाए खुशियां अपार,

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करो स्वीकार।

4. दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।

5. लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,

जीवन में आएं खुशियां अपार,

शुभकामना करो हमारी ये स्वीकार।

6. दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,

दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।

हैप्पी दिवाली।

7. सोने और चांदी की बरसात निराली हो,

घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,

सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,

हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो।

8. दिवाली आए तो दीप जलाएं,

धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,

जली फुलझड़िया सबको भाए

आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

9. दीप जलते-जगमगाते रहें,

हम आपको और आप हमें याद आते रहें,

जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी कि,

आप हमेशा मुस्कुराते रहें।

10. नव दीप जले,

नव फूल खिलें,

नित नई बहार मिले,

दिवली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।

11. आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,

जीवन से अंधेरा दूर हो,

हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,

और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

12. रंगोली और दीयों से सजे घरों में,

भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,

और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।

दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!

13. दीपावली आज से शुरू हो रही है।

सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

14. दीपों का ये पावन त्योहार,

आपके लिए लाए खुशियां हजार,

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!

15. आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,

खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,

आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई,

हर एक घर में चमक की मस्ती छाई।

16. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ये दिवाली,

हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।

हैप्पी दिवाली जी!

17. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार

हैप्पी हो आपका दिवाली का त्योहार।

18. किसी के साथ वाली,

किसी के एहसास वाली,

कुछ नई सी, कुछ पुरानी-सी

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।

19. सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं

दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं

खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं

दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं !

20. हर दम खुशियां हो साथ,

कभी दमान न हो खाली,

हम सब की तरफ से,

विश यू हैप्पी दिवाली!

21. खुशियों का पर्व है दिवाली

मस्ती की फुहार है दिवाली

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली

अपनों का प्यार है दिवाली !

दीपावली की हार्दिक बधाई !

22. घर-घर हो खुशहाली,

हर कोई मनाए दिवाली,

गले मिलकर सबको कहो,

हैप्पी दिवाली।

23. आई-आई दिवाली आई,

साथ में कितनी खुशियां लाई,

धूम मचाओ मौज मनाओ,

दिवाली की बधाई!

24. मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना

जीवन में नई खुशियों को लाना

दुःख दर्द अपने भूल कर

सबको गले लगाना।

25. तुम्हारे यहां धन की बरसात हो,

लक्ष्मी का वास हो,हर दिल पर तुम्हारा राज हो,

घर में शांति का वास हो,

दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

26. लक्ष्मी जी के आंगन में है,

सबने दीपों की माला सजाई,

दिवाली के इस पावन अवसर पर

आपको कोटी कोटी बधाई।

27. दिवाली के दीयों की रोशनी

हमारे जीवन को प्रकाशित करे,

सजावट हमारी समस्याओं को दूर करे

मिठाइयां हमारे जीवन में खुशियां लेकर आएं।

28. साथ में मनाए गए पलों की यादें

ऐसे क्षण जो मेरे दिल में हमेशा के लिए जुड़े हुए हैं

इस दिवाली मुझे और भी मिस करो।

29. दीवाली की दिव्य ज्योति

आपके घर को खुशियों से भर दे,

और माता लक्ष्मी आपके जीवन को सफलता प्रदान करे।

30. प्यार की बंसी बजे,

प्यार की बजे शहनाई.

खुशियों के दीप जले,

दुख कभी न ले अंगड़ाई।

शुभ दीपावली।।

31. दीपों का ये पावन त्योहार,

आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

32. सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।

सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।

माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।

शुभ दीपावली।।

33. श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।

धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।

मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।

शुभ दीपावली।।

34. दीप जगमगाते रहें,

सबके घर झिलमिलाते रहें,

साथ हों सब अपने,

सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

35. जगमग जले ये सुंदर दीप,

चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,

मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर

होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।

36. सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं

दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं

खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं

देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

37. दीपों का ये पावन त्योहार,

आपके लिए लाये खुशियां हजार,

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

38. पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी न हो कांटों का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे

दिवाली पर है यही शुभकामना।

39. आया-आया दिवाली का त्योहार लाया

संग अपने खुशियों की सौगात लाया

दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।

40. रंगोली बना कर, फूल सजा कर

दीये जला कर, मिठाई खा कर

खुशियां आज मनाना जी

हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

41. दिवाली आई, संग खुशियां लाई

मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई

क्योंकि इसी में है आपकी भलाई

देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।

42. खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

43. दिए की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,

दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।

44. सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो

बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले

ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो

दिवाली की बधाइयां!

45. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए

लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए

हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो

आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

46. प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार

परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार

होती रहे सदा अपार धन की बौछार

ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

47. दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।

सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।

बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।

दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे।

48. मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,

जीवन में नई खुशियों को लाना,

दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।

49. खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: दिवाली पर क्या खरीदना है शुभ? 7 चीजें जो लाती हैं समृद्धि

50. महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।

हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।

दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।

51. हर घर में हो उजाला

आए ना कोई रात काली

हर घर मे मनाएं खुशियां

हर घर मे हो दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

52. कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें

मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!

आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

53. दीप जगमगाते रहें,

सबके घर झिलमिलाते रहें,

साथ हों सब अपने,

सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

54. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,

चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!

55. दीप जलते जगमगाते रहें,

हम आपको आप हमें याद आते

जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,

आप चांद की तरह जगमगाते रहें

दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !

56. खुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,

कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।

ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,

जिससे आपका जीवन में Glow हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

57. आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट

और पटाखों सी हंसी हो।

आशाओं के दीपों से

रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

58. दीपों का ये पावन त्यौहार

आपके लिए लाए खुशियां हजार

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!

59. लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से

आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

60. मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना

जीवन में नयी खुशियों को लाना

दुःख दर्द अपने भूल कर

सबको गले लगाना!

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

61. खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

62. शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते

अपने कभी खुलकर वार नहीं करते;

हम वो किंग हैं

जो आपको हैप्पी दिवाली कहने के लिए

दिवाली के दिन का इंतजार नहीं करते।

63. खुशियां दे रही हैं आहटें,

रंगोली से सज गयी हैं चौखटें।

आया है शुभ दीपावली का त्यौहार

दिलों में प्यार का रस घोलनें।

शुभ दीपावली!

64. रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन

दिवाली का त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन।

65. दीए की रोशनी से

सब अन्धेरा दूर हो जाए

दुआ है कि आप जो चाहो

वो सब खुशी मंजूर हो जाए

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

66. लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार

जीवन में आयें खुशियां अपार

शुभकामना हमारी करें स्वीकार

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

67. शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा ।

शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोऽस्तुते ।।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

68. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,

विद्या मिले सरस्वती से,

दौलत मिले लक्ष्मी से,

खुशियां मिले रब से,

पर मिले सब से,

यही दुआ है हमारे दिल से!

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

69. महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।

हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

70. सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि।

मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते ।।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

71. श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।

धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

72. सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।

सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

73. दीपावली पर्व है खुशियों का,

उजालों का, मां लक्ष्मी का,

इस दीपावली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,

दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

74. दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,

पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,

ऐसी आये झूम के ये दीवाली

हर तरफ खुशियों का मौसम हो।

Diwali Ki Shubhkamnaye

75. दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए,

बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में,

फुलझड़ियां उनकी याद लाए,

क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके,

उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

76. पूजा की थाली, रसोई में पकवान,

आंगन में दिया, खुशियां हो हजार,

हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,

अच्‍छे से मनाइये, दीवाली का त्योहार

नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नई बहार मिले,

दीपावली के पावन पर्व पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

77. दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो

पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो

ऐसे झूम के आए यह दिवाली

हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

78. धेरा हुआ दूर रात के साथ,

नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,

आंखें खोलो, एक मेसेज आया है,

दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

79. कुमकुम भरे कदमों से,

आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,

सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

80. दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार,

सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार,

इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार।

81. खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

82. जैसे श्री राम के अयोध्या वापस आने से चारों ओर छाई थी खुशहाली,

वैसे ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए इस बार की दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

83. पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी न हो कांटों का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे

दिवाली पर है यही शुभकामना।

84. आया-आया दिवाली का त्योहार लाया

संग अपने खुशियों की सौगात लाया

दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।

85. रंगोली बना कर, फूल सजा कर

दीये जला कर, मिठाई खा कर

खुशियां आज मनाना जी

हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

दिवाली आई, संग खुशियां लाई

मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई

क्योंकि इसी में है आपकी भलाई

देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।

86. आपके जीवन में लक्ष्मी जी का वास हो,

और गणेश जी की कृपा से आपका हर कार्य सफल हो।

दीपावली के इस पावन पर्व पर,

आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की बहार हो।

हर दिन आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां हों,

और आपका दामन कभी खाली न हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

87. दीपों की जगमगाहट से रोशन हो आपका घर,

हर खुशी हो आपके कदमों के पास,

लक्ष्मी गणेश का सदा वास रहे,

और आपका जीवन सुख-शांति और समृद्धि से भर जाए।

शुभ दीपावली!

88. दीयों की रोशनी से आपका जीवन जगमगाता रहे,

लक्ष्मी-गणेश का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे,

खुशियों का दीप सदा जलता रहे,

और आपका जीवन आनंद से भर जाए।

दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!

89. दीप जलते और जगमगाते रहें,

हम आपको और आप हमें याद आते रहें,

जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,

आप यूं ही दीपों की तरह जगमगाते रहें।

90. दीयों की रोशनी से जगमग हो हर आंगन,

सबके दिलों में हो खुशियों का चमन,

पूरें हो सभी सपने और मिले नयी मंजिलें,

ऐसी हो आपकी दिवाली, सबका हो जीवन रंगीन।

91. प्रकाश की ज्योति से हो रोशन हर एक राह,

उल्लास और उमंग से भरी हो आपकी दुनिया,

सफलता आपके कदम चूमे हर एक दिशा में,

और आपका हर दिन हो खुशी से भरा।

92. दीयों की रोशनी से हर कोना उजाला हो जाए,

आपके घर में लक्ष्मी का वास हो और सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं।

दीपावली की शुभकामनाएं!

93. दीपावली के इस पावन पर्व पर,

आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो और सुख-समृद्धि का वास हो।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

94. छोटी दिवाली की रोशनी से आपके जीवन का हर अंधेरा दूर हो जाए,

और खुशियों का दीप सदा जलता रहे। छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!

95. हर पल आपका जीवन खुशहाल हो, हर दिन हो आपका कमाल हो,

दीपों की तरह चमकता रहे आपका भविष्य, और जीवन में आये खुशियों का ज्वार।

96. सुख, शांति और समृद्धि का हो ऐसा साथ, दीयों की रौशनी से चमके आपकी हर रात,

हर दिन खुशियों का हो नया आगाज, और आपकी हर मुश्किल हो जाती सहज।

97. प्रेम और उमंग का हो हर एक पल,

खुशी और उल्लास से भरा हो हर दिन,

दीपों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,

ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास

98. खुशियों का आशीर्वाद मिले आपको हर पल,

सफलता और समृद्धि का हो सदा संगम,

दीपों की रौशनी से हो रोशन आपकी राह,

ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।

99. मंगलमय हो आपकी दीपावली का त्योहार,

हर तरफ हो खुशियों का हर्षोल्लास,

दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,

और आपके हर कदम में हो सफलता का प्रकाश।

100. समृद्धि और सफलता का हो आपके जीवन में संगम,

हर दिन हो आपका खुशियों से भरा,

दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका हर कदम,

ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।

यह भी पढ़ें: अयोध्या की दिवाली कब है?

दीपावली की तैयारी के लिए टिप्स (Diwali 2025 Preparations and Tips)

दीवाली संदेश (Diwali Wishes) भेजने के साथ-साथ, यह त्योहार तैयारी और सजावट के लिए भी महत्वपूर्ण है।

  • साफ-सफाई: घर की सफाई और सजावट लक्ष्मी माता के स्वागत का प्रतीक है।

  • रंगोली और दीपक: घर के दरवाजे और बरामदे में रंगोली और दीपक लगाएँ।

  • मिठाइयाँ और गिफ्ट्स: परिवार और दोस्तों के लिए मिठाइयाँ और गिफ्ट्स पहले से तैयार करें।

  • सुरक्षा: पटाखों का इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से करें और बच्चों पर नजर रखें।

दीवाली 2025 केवल रोशनी का त्योहार नहीं है, बल्कि यह प्यार, खुशियाँ और रिश्तों की मिठास लाने वाला पर्व है। इस लेख में हमने आपके लिए 100 दीपावली बधाई संदेश दिए हैं, जिन्हें आप परिवार, दोस्तों, बच्चों,और सहकर्मियों के साथ शेयर कर सकते हैं।

दीयों की रौशनी आपके जीवन में खुशियों और समृद्धि की नई किरण लाए। इस दिवाली अपने अपनों को प्यार और शुभकामनाएँ भेजें और त्योहार को यादगार बनाएं।

किसी भी तरह की ज्योतिषीय हेल्प चाहिए? तो अभी बात करें एस्ट्रोयोगी के टॉप एस्ट्रोलॉजर्स से – समाधान सिर्फ एक कॉल दूर

article tag
Others
article tag
Others
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!