कपिल शर्मा को शोहरत दिलाने में है इन सितारों का हाथ

Tue, Mar 22, 2022
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Tue, Mar 22, 2022
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
कपिल शर्मा को शोहरत दिलाने में है इन सितारों का हाथ

कपिल शर्मा फिल्म जगत का जाना-माना नाम है जो अब जल्द ही अपना जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन क्या आप जानते है कि 2022 में ज्योतिष क्या भविष्यवाणी कर रहा है कपिल शर्मा के लिए जानने के लिए पढ़ें।   

टीवी इंडस्ट्री में कपिल शर्मा जाना-माना नाम है जो किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है। कपिल शर्मा प्रसिद्ध भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, अभिनेता, टेलीविजन होस्ट,फिल्म और टेलीविजन निर्माता हैं जिन्होंने मशहूर कॉमेडी शो "द कपिल शर्मा शो" की मेजबानी करके दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की। भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो कपिल शर्मा को ना जानता हो। कपिल शर्मा अब जल्द ही अपना जन्मदिन मनाएंगे इसलिए हम आपको कपिल शर्मा से जुड़ें महत्वपूर्ण तथ्यों से लेकर उनके व्यक्तित्व के बारे में बताएंगे, साथ ही ये भी जानेंगे कि किन सितारों ने बनाया है उन्हें कपिल शर्मा से द कॉमेडी किंग। 

किन सितारों ने बनाया कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग

कपिल शर्मा की जन्मतिथि:2 अप्रैल 1981

कपिल शर्मा की जन्म स्थान:अमृतसर, पंजाब, भारत

कपिल शर्मा का जन्म समय:4:30 प्रात:

कपिल शर्मा की राशि:

कपिल शर्मा ग्रहों-नक्षत्रों का प्रभाव

कपिल शर्मा के जन्म विवरण के अनुसार, कपिल शर्मा की कुंडली कुंभ लग्न की है। उनकी चंद्र राशि भी कुंभ है, लग्न राशि के स्वामी शनि हैं। कपिल का जन्म शतभिषा नक्षत्र में हुआ है जिसके स्वामी ग्रह राहु हैं। कपिल की राशि मेष है जो उन्हें सहज और ऊर्जावान बनाती हैं! वह अपने टेलीविजन शो और लाइव स्टेज शो के दौरान अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग करते हैं।

कपिल शर्मा का पारिवारिक जीवन:

कॉमेडी के सरताज़ कपिल शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर शहर में एक साधारण परिवार में हुआ था। कपिल के पिता पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर नियुक्त थे, वहीं कपिल की माता ग्रहणी है। बहुत कम लोग जानते है जो नाम उनकी पहचान बन चुका है कपिल शर्मा दरअसल वो उनका वास्तविक नाम नहीं है, कपिल शर्मा का असली नाम कपिल पुंज है जो इनके पिता के नाम से लिया गया है। कपिल शर्मा 12 दिसंबर 2018 को अपनी कॉलेज की दोस्त गिन्नी चतरथ के साथ विवाह बंधन में बंध गए थे। 

  • कपिल शर्मा के पिता का नाम: स्व.जितेंद्र कुमार पुंज
  • कपिल शर्मा की माता का नाम: जनक रानी
  • कपिल शर्मा के भाई का नाम: अशोक शर्मा
  • कपिल शर्मा की बहन का नाम: पूजा शर्मा
  • कपिल शर्मा की जीवनसाथी: गिन्नी चतरथ
  • कपिल शर्मा की संतान: अनायरा शर्मा (बेटी), तृषान (बेटा)

कपिल शर्मा का राशिफल के अनुसार चरित्र

  • कपिल शर्मा के जीवन का आरम्भ अनुकूल वातावरण में हुआ था। यदि हम कहें कि कपिल एक शानदार जन्मकुंडली लेकर पैदा हुए हैं, तो ये गलत नहीं होगा। 
  • कपिल शर्मा की स्मरणशक्ति असाधारण रूप से उत्तम है और ये किसी के द्वारा किये गए एहसान को सदैव याद रखते हैं। 
  • यह स्वभाव से अत्यधिक उदार और व्यवस्थित व्यक्ति हैं, इसकी झलक उनके काम में भी देखी जा सकती है, विशेषरूप से इनके पहनावे और निवास-स्थान में। 
  • कपिल शर्मा का व्यक्तित्व शालीन, आकर्षक और सुलझा हुआ हैं।यह खुले दिमाग और बड़े दिल वाले इंसान हैं जो कठिन परिस्थितियों में भी अपना धैर्य बनाए रखते हैं। 
  • कपिल शर्मा के व्यक्तित्व में जन्मजात नेतृत्व का गुण है, लेकिन इन्हें इसका दिखावा करना बिल्कुल पसंद नहीं है। इनका जीवन के प्रति दृष्टिकोण व्यापक है और ये छोटी-मोटी बातों की चिंता नहीं करते हैं।
  • कपिल शर्मा अत्यंत महत्वाकांक्षी व्यक्ति हैं जो अपने जीवन के लिए उच्च लक्ष्य रखते हैं। ये कभी-कभी अपने लक्ष्यों से दूर हो जाते हैं, परन्तु जीवन में इन्हें जो भी प्राप्त होता है वह सामान्य से अधिक होता है।

ये भी पढ़ेः👉 क्या 2022 में बॉलीवुड पर होगा अजय देवगन का राज?

कपिल शर्मा के अवार्ड्स और उपलब्धियां

कपिल शर्मा ने अपनी काबिलियत के दम पर अनेक अवार्ड्स और उपलब्धियों को अपने नाम किया है जो इस प्रकार है: 

  • सीएनएन: आईबीएन का बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड (2013)
  • भारतीय टेलीविजन अकादमी अवार्ड (2012)
  • स्टार गिल्ड अवार्ड (2014)
  • इंडियन टैली अवार्ड फॉर बेस्ट एंकर (2014)
  • सोनी गिल्ड फिल्म अवार्ड (2015)
  • इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड (2015)
  • गिल्ड अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू (2016)

कपिल शर्मा के बारे में रोचक तथ्य:

  • कपिल शर्मा एक मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते हैं, जिनके परिवार में कोई भी कॉमेडियन नहीं है।
  • कपिल ने अपने कॉलेज के दौरान अपनी पॉकेट मनी के लिए नाटकों को निर्देशित भी किया है।
  • इन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में काम का बहुत कम भुगतान मिलता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन्होने मुफ्त में भी कॉमेडियन के रूप में भी काम किया था। कपिल पीसीओ और कपड़ा मिल में भी काम कर चुके है।
  • कपिल शर्मा के पास अभिनय का कोर्स करने के लिए भी पैसे नहीं थे, लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर कई संस्थानों ने उनकी एक्टिंग कोर्स की फीस को स्पॉन्सर किया।
  • कपिल की प्रेरणा का स्त्रोत उनकी माँ है और उन्होंने कहा भी है कि उन्हें उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गुण अपनी मां से मिला है।
  • कपिल शर्मा को ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3’ के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें शो का हिस्सा बना लिया गया। इस शो को जीतकर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की।
  • ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3’ से 10 लाख रुपयों की पुरस्कार राशि से उन्होंने अपनी बहन की शादी की थी, जो उनके परिवार की सबसे भव्य शादी थी।
  • कपिल शर्मा भारत के उन चुनिंदा हास्य कलाकारों में से हैं जिन्हें संपत्ति के मामले में फोर्ब्स पत्रिका की सूची में स्थान मिला।

कपिल शर्मा और अंकज्योतिष

अंकज्योतिष के अनुसार, जिन जातकों का जन्म 2,11, 20 और 29 तारीख को होता है, उन लोगों का जन्म मूलांक 2 होता है। इस मूलांक 2 के लोग मुश्किल परिस्थितियों में भी कार्य करने में सक्षम होते हैं। सहज और गंभीर स्वभाव के धनी ये लोग मानवीय मूल्यों के प्रति हमेशा सजग रहते हैं। हिंदी सिनेमा में अजय देवगन के साथ साथ कपिल शर्मा भी एक ऐसे अभिनेता हैं जिनका जन्म मूलांक 2 है और इन्होंने सफलता की नई उँचाहियाँ हासिल की हैं।

मूलांक 2 के जातक एक प्रेमी के रूप में रोमांटिक, संवेदनशील और अपने जीवनसाथी की हर जरूरत को पूरा करने वाले होते हैं। ये लोग भावनात्मक रूप से कमजोर होते है, लेकिन अगर कोई इनके साथ धोखा करता है तो यह उसका बदला जरूर लेते हैं, इसलिए ऐसे जातकों को धोखा देने के बचना चाहिए। कपिल शर्मा के लिए 1, 5, 6, 8 और 9 अंक काफी शुभ साबित होता है।

कैसा रहेगा 2022 कपिल शर्मा के लिए?

भविष्यवाणी 2022 के अनुसार, इस अवधि के दौरान आप एकसाथ अनेक काम करने के इच्छुक होंगे और इस वजह से आपके हाथ कुछ नहीं लगेगा। उतावलापन आपके लिए हानिकारक होगा। आपको जोखिम लेने की प्रवृत्ति को पूरी तरह नियंत्रित करना चाहिए, आपके शत्रु आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के प्रयास करेंगे इसलिए सतर्क रहें। 

साल के अंतिम महीने आपके लिए शानदार रहने वाले है। आपको अत्यधिक सफलता और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। इस समय का उपयोग आप एकाग्रता, ध्यान और योग करने के लिए भी कर सकते हैं। कार्यों को अंजाम देने के लिए आप आत्मविश्वास एवं ऊर्जा से भरे रहेंगे। परिवार का वातावरण सपोर्टिव रहेगा। आपके लिए लंबी दूरी की यात्रा फायदेमंद रहेगी। 

एस्ट्रोयोगी परिवार की तरफ से कपिल शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी

article tag
Hindu Astrology
Numerology
Celebrity
article tag
Hindu Astrology
Numerology
Celebrity
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!