वर्तमान में देरी से विवाह करने का चलन जोरों पर है। परंतु एक समय ऐसा भी आ जाता है कि विवाह में देरी होने लगती है। क्या आपकी शादी नहीं हो रही हैं? रिश्ते आ रहे हैं लेकिन बात नहीं बन पा रही है। तो क्या आपने कभी इस पर विचार किया की ऐसा क्यों हो रहा है। विवाह न होने के कई कारण हो सकते हैं। परंतु विवाह में देरी होने का सबसे बड़ा कारण कुंडली में भी हो सकता है। जी हां हम कुंडली की बात कर रहे हैं। कहा जाता है कि विवाह हो ने का भी एक योग व समय होता है। जो निकल जाने पर विवाह में देरी करवाता है। इसके अलावा कुंडली में विवाह योग न होना भी एक कारण है। इसके साथ ही कुंडली में परिवार के पर में कोई पाप ग्रह का मौजूद होना भी विवाह में बाधाएं उत्पन्न करता है। कहीं आपकी कुंडली के परिवार भाव में तो कोई पाप ग्रह नहीं बैठा है? जानने के लिए बात करें एस्ट्रोयोगी एस्ट्रोलॉजर से। यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है। क्योंकि आज हम इसी विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं। लेख में शीघ्र विवाह होने के लिए कुछ उपाय बतलाएं गए हैं। जिन्हें अपना कर आप इस समस्या से निश्चित ही छुटकारा पा सकते हैं।
ज्योतिष की माने तो बिना योग के शीघ्र विवाह संभव नहीं है। विवाह में देरी होने का कारण वर्तमान में युवक-युवती उच्च शिक्षण व एक सफल करियर बनाने के लिए विवाह में देरी कर जाते हैं। माता पिता भी इस बात का समर्थन करते हैं। जिसके विवाह में देरी हो जाती है या कहें तो विवाह को योग भंग हो जाता है। कैसे बनता है कुंडली में विवाह योग जानें। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यदि कुंडली में विवाह योग बना हो और उस समय विवाह न किया जाए तो फिर विवाह के योग बनने में काफी समय लगता है। ऐसे में आपको कुशल ज्योतिषाचार्य से कुंडली का आकलन करवा कर विवाह योग के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपकी कुंडली में विवाह योग है या नहीं? तो भी बात करें देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से।
ज्योतिषियों का कहना है कि कुंडली में यदि कोई दोष हो तो भी शादी होने में देरी होती है यानी की विवाह योग होने के बाद भी शादी में अड़चने आती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी जातक की कुंडली में मांगलिक दोष है तो उसके विवाह में देरी होती है। कुंडली के पहले,छठे, आठवें और बारहवें भाव में यदि मंगल हो तो यह दोष बनता है। विद्वानों का मत है कि दूसरे भाव में भी मंगल का होना मांगलिक दोष बनाता है। कहा गया है कि लड़का या लड़की दोनों में से किसी एक की कुंडली में पूर्ण मांगलिक दोष है तो दाम्पत्य जीवन में परेशानियां आती हैं। कभी–कभी तो यह दोष शादी के टूटने का कारण भी बन जाता है। कहीं आपकी कुंडली में तो मंगल दोष नहीं? पता लगाने के लिए बात करें इंडिया के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से।
यह भी पढ़ें- जानिए अपनी कुंडली में विवाह के योग
✍️By- Team Astroyogi