टाईगर श्रॉफ स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर टू से अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसी फिल्म के प्रीक्वल से वरून धवन और आलिया भट्ट ने सिमेना जगत में धमाकेदार इंट्री की थी। तब इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था। खैर ये बात थी स्टूडेंट ऑफ द ईयर की। बात करते हैं इस मूवी की सीक्वल स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू की। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो टाईगर श्रॉफ फिल्म में लीड रोल में हैं। उनका किरदार एक मध्यम वर्गीय लड़के का है जिसके चलते फिल्म में टाईगर का लुक थोड़ा रफ है। इस फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने जा रहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे मूवी में एक रईसजादी की भूमिका में हैं। साथ ही तारा का भी किरदार टाईगर के इर्द गिर्द ही घूमता दिखाई दे रहा है। तारा व अनन्या दोनों की ही भूमिका में काफी समानताएं ट्रेलर में देखायी दे रही हैं। इसके साथ ही फिल्म की स्टोरी भी इसके प्रीक्वल से काफी मिलती जुलती है। लेकिन फिल्म के डायलॉग, गाने व डायरेक्शन की वजह से मूवी काफी अलग भी दिखाई दे रही है। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन व फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बनी है। फिल्म का निर्देशन पूनीत मल्होत्रा ने किया है। ऐसे में इस फिल्म पर बहुतों का बहुत कुछ दाव पर लगा है। इसी के चलते एस्ट्रोयोगी एस्ट्रोलॉजर ने इस फिल्म की रिलीज डेट व मुख्य तारों के सितारों व ग्रहों की दशा की दिशा का आकलन कर फिल्म कितनी हिट होगी इसका पूर्वानुमान लगाया है।
यह भी पढ़ें: सनी लियोन | माधुरी दीक्षित जन्मदिन | अनुष्का शर्मा | कुंडली
फिल्म का नाम – स्टूडेंट ऑफ ईयर टू
निर्माता कंपनी – धर्मा प्रोडक्शन व फॉक्स स्टार स्टूडियोज
मुख्य कलाकार – टाईगर श्रॉफ, अनन्या पांडे व तारा सुतारिया
रिलीज डेट – 10 मई 2019
रिलीज टाईम – 9:00 सुबह
रिलीज थेटर – जूहू पीवीआर, मुंबई
आकलन के अनुसार 10 मई 2019 को स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू फिल्म की रिलीज डेट के समय का लग्न मिथुन व सूर्य राशि वृष है। स्टूडेंट ऑफ ईयर टू रस प्रधान फिल्म होने के साथ ही इसके करियर के घर में सूर्य का उच्च का होकर बैठना इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स दिलाएंगे। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी अच्छा रहेगा। क्योंकि आय के घर में सूर्य व बुध की अच्छी युति बन रही है। जिसे बुध आदित्य योग कहते हैं। माना जाता है कि यह योग जिस भी घर में बनता है उसे मजबूत करता है। लोगों पर फिल्म का प्रभाव अच्छा पड़ेगा। लेकिन हफ्ते के अंत तक इसके कलेक्शन में कमी आने लगेगी। क्योंकि आय के स्थान में तो अच्छा योग बना है परंतु आय का स्वामी मंगल राहु के साथ पीड़ित हो रहा है। पीड़ित होने के कारण एक दम ऊपर जाने के बाद फिल्म नीचे गिर सकती है।
क्या है आपकी कुंडली में बुध आदित्य योग ? जानने के लिए बात करें देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्योंं से।
फिल्म बजट के अनुसार इसका कलेक्शन अच्छा रहेगा। लेकिन यह दर्शकों के दिलों में अपना छाप छोड़ने में नाकाम रहेगी। क्योंकि कुंडली में आय के घर पर शनि की दृष्टि पड़ रही है। इस लग्न में शनि योगकारी भी होते हैं क्योंकि ये भाग्य के स्वामी हैं। लेकिन इनकी वक्र दृष्टि का आय के स्थान पर पड़ना, कलेक्शन में भारी गिरावट ला सकती है। धन का कारक चंद्रमा का अपने घर में होना शुभ माना जाता है। लेकिन इसकी डिग्री शून्य होने के कारण यह मृत अवस्था में चला गया है। जिसके कारण शुरूआती दौर में मन में उम्मीद तो बनेगा। लेकिन कुछ समय के बाद ये आशा को निराशा में भी बदलेगा। क्योंकि इस समय दशा बृहस्पति की चल रही होगी। कुल मिलाकर फिल्म कमाई के मामले में खरी उतर सकती है। इससे निर्माता लाभ कमाने की उम्मीद कर रख सकते है। फिल्म से डेब्यू कर रही अनन्या के लिए भी फिल्म अच्छी रहने वाली है।