IPL 2020 Eliminator - सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच प्रेडिक्शन

Fri, Nov 06, 2020
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Fri, Nov 06, 2020
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
IPL 2020 Eliminator - सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच प्रेडिक्शन

IPL 2020 एलिमिनेटर मैच की प्रेडिक्शन

  • सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 
  • तिथि – 06 नवंबर 2020
  • स्थान – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
  • समय – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार), शाम 6:00 बजे (यूएई समयानुसार) 
  • सनराइजर्स हैदराबाद की नाम राशि - कुंभ
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नाम राशि – तुला

 

एक नजर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर

5 नवंबर को हुए आईपीएल 13 के क्वालीफायर 1 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं 6 नवंबर को अबू धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मैच होने जा रहा है। हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली वो टीम है जिसने केकेआर और पंजाब को पछाड़ते हुए टॉप 4 में जगह बनाई है और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं आज जो टीम मैच हार जाएगी उसका सफर आईपीएल 2020 में खत्म हो जाएगा और जो टीम मैच जीतेगी उसका मुकाबला 8 नवंबर को दिल्ली के साथ होगा। वहीं अब देखना रोमांचकारी होगा कि क्या हैदराबाद विराट की सेना को नाको चने चबवाती है या बैंगलोर हैदराबाद के सफर को खत्म कर पाती है? फिलहाल ज्योतिषीय आकलन के आधार पर हम आपको बताते हैं कि कौन सी टीम के जीतने के आसार अधिक हैं?  

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कुंडली

बहरहाल एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी द्वारा की गई ज्योतिषीय भविष्यवाणी की मदद से जानते हैं कि इस मैच का परिणाम क्या रहने वाला है। दरअसल, नाम के पहले अक्षर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नाम राशि तुला बनती है। तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं। राशि स्वामी शुक्र वर्तमान गोचर में छठे स्थान में नीच के हो गये है। राशि से बारहवें घर में सूर्य हैं। वहीं नवम स्थान में गुरु गोचर कर रहे हैं जो कि भाग्य स्थान है, जो टीम के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

अंक ज्योतिष से देखें तो Royal Challengers Bangalore के नाम में प्रयुक्त हुए अंग्रेजी अक्षरों का योग करने पर 7 अंक आता है। इनके लघु नाम (RCB) के अंको का योग भी 7 बनता है। अंक सात के स्वामी केतु हैं। इनकी नाम राशि भी राशिचक्र की सातवीं राशि है। इनकी राशि से केतु का पराक्रम भाव में गुरु के साथ गोचर करना टीम के प्रदर्शन में निखार आने का संकेत दे रहा है।

 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कुंडली

नाम के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की राशि कुंभ बनती है। कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं।  कुंभ राशि के स्वामी शनि इनकी राशि से बारहवें स्थान मकर यानि उस दिन दशम स्थान में रहेंगे,  जो कि काफी अच्छे संकेत कर रहे हैं। लेकिन कम डिग्री में होने के कारण बलहीन हो गये है!  मंगल का बारहवें घर मे गोचर करना इनके लिये शुभ नहीं कह सकते। मैच शुरु होने के लग्न के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की ग्यारहवें भाव की राशि बन रही है। वहीं दशम में शनि का करमेश होना इनके लिए शुभ संकेत है।

अंक ज्योतिष के अनुसार भी देखा जाये तो Sunrisers Hyderabad के इस नाम में आने वाले अंग्रेजी वर्णों का योग करें तो टीम का अंक 9 बनता है व लघु नाम (SRH) का योग 1 बनता है। 9 अंक के स्वामी मंगल हैं तो वहीं 1 अंक सूर्यदेव का अंक माना जाता है। इनकी नाम राशि से सूर्य जहां रोग भाव यानि छठें स्थान में विराजमान हैं तो वहीं मंगल सुख भाव में। कुल मिलाकर सनराइजर्स का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहने की उम्मीद की जा सकती है।

 

कुल मिलाकर दोनों टीमों के प्रदर्शन के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  में जबरदस्त टक्कर होगी लेकिन 06 नवंबर में यूएई के गोचर के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद के जीतने के संभावनाएं अधिक है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, इसलिए ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन जीत का स्वाद चखेगा। 

 

Article source: https://hindi.astroyogi.com/ipl/match/today-predictions

article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!