- Home
- Rashi
- Compatibility
- Kark male tula female
स्वभाव के अनुसार कर्क का आजादी पसंद करने वाले तुला के साथ बहुत अच्छा संबंध स्थापित नहीं हो पाता। अगर इनमें किसी बात को ले कर मन-मुटाव हो जाए तो ये कई दिनों तक एक-दूसरे से बात किए बिना ही समय गुजार देते हैं। तुला की अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने की आदत के कारण इनमें मनमुटाव हो जाता है तथा इनके बीच उदासीनता आ जाती है। हालांकि तुला राशि वाले ईमानदारी से चलते हैं, लेकिन कर्क उसकी इस विशेषता का प्रयोग अपने लाभ के लिए करने से नहीं चूकते। लेकिन अगर थोड़ी सी कोशिश करें तो पानी व हवा तत्व वाले ये लोग आपस में मिल कर रह सकते हैं। चंद्रमा व शुक्र ग्रहों द्वारा शासित आप दोनों राशियों में कुछ समानताएं भी होती हैं। दोनों ही राशि वाले कलाप्रेमी व सपने देखने वाले होते हैं तथा एक साथ बहुत अच्छा समय गुजार सकते हैं। भावुक कर्क को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि तुला कुल मिला कर शांति पसंद करने वाले होते हैं और उन्हें हर बात को उलझाना पसंद नहीं होता। तुला व्यवहार से प्यार करने वाले होते हैं और इससे कर्क को भी अच्छा ही महसूस होता है। इसके साथ ही तुला कर्क की ईमानदारी व दयालुता की भी बहुत तारीफ करते हैं। इसलिए ये रिश्ता आगे भी चल सकता है।