वैलेंटाइन वीक चल रहा है पहले दो दिनों में आपने फूल दिया फिर प्यार का इज़हार किया। किसी ने किया स्वीकार तो किसी ने किया इंकार किया और कोई कर रहा है हां ना का इंतजार। लेकिन टैंशन नहीं लेने का क्योंकि अभी तो वैलेंटाइन के दिन बाकि हैं दोस्त। कहते हैं मीठा खाने से हर काम शुभ होता है और फिर चॉकलेट तो हर दिल को अजीज़ है। बेबी से लेकर बाबू सबके दिल के करीब है। वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन भी तो इसी चॉकलेट के नाम पर होता है। इसलिये तो इसे चॉकलेट डे कहा जाता है।
जितना आनंद आपको किसी के प्यार में आता है चॉकलेट के स्वाद में भी प्यार की वही मिठास महसूस की जा सकती है। जब कोई चॉकलेट आपके मुंह में जाती है और वह अंदर ही अंदर पिघलने लगती है तो जो स्वाद उस समय महसूस करते हैं। वही आनंद आपको प्रेम में भी मिलता है। इसीलिये तो कहते हैं कि प्यार का स्वाद चॉकलेटी होता है या यूं कहें चॉकलेट इज़ टेस्ट ऑफ लव।
7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलने वाले वैलेंटाइन्स वीक का तीसरा दिन जो कि 9 फरवरी को होता है चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। लेकिन प्यार से इत्र चॉकलेट डे को अलग से भी विश्व चॉकलेट दिवस और अंतर्राष्ट्रीय चॉकलेट दिवस के रूप में क्रमश: 7 जुलाई व 13 दिसबंर को भी मनाया जात है। अब बात करें राशिनुसार चॉकलेट डे मनाने की तो मेष, कन्या, तुला और मीन राशि के जातक मीठे के शौकीन होते हैं। वहीं दूसरी ओर वृश्चिक, धनु, मकर और कर्क वालों को नमकीन पसंद होता है। कुंभ राशि को हॉट चॉकलेट देना शुभ रहेगा। वृषभ राशि वालों को चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी दे सकते हैं। इसके अलावा मिथुन राशि के जातक को वाइट चॉकेलट और सिंह राशि वालों को किसी भी तरह की चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं।
टैरो रीडर । अंक ज्योतिषी । वास्तु सलाहकार । फेंगशुई एक्सपर्ट । करियर एस्ट्रोलॉजर । लव एस्ट्रोलॉजर । फाइनेंशियल एस्ट्रोलॉजर । मैरिज एस्ट्रोलॉजर । मनी एस्ट्रोलॉजर । स्पेशलिस्ट एस्ट्रोलॉजर
यह तो आपको मालूम हो ही गया कि चॉकलेट को प्यार का टेस्ट कहा जाता है। लेकिन यह सिर्फ कहने मात्र की बात नहीं है बल्कि कई शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के जरिये यह साबित किया है कि चॉकलेट खाने से प्रेम जीवन अच्छा होता है। यानि चॉकलेट आपकी लव लाइफ को बेहतर बनाती है। इसका कारण जानकार यह बताते हैं कि चॉकलेट के अंदर थियोब्रोमीन और कैफीन की मात्रा होती है जिससे शारीरिक ऊर्जा मिलती है। साथ ही चॉकलेट खाने से एंडोरफिन रिलीज़ होता है जो कि तनाव को कम करता है और आपको आराम महसूस होता है।
यह भी पढ़ें -
वैलेंनटाइन वीक 2022 - कैसा रहेगा प्रेमियों के लिए यह सप्ताह। | कुंडली में प्रेम योग | कुंडली में विवाह योग | कुंडली में संतान योग
प्यार की पींघें बढानी हैं तो याद रखें फेंग शुई के ये लव टिप्स | जानिये, दाम्पत्य जीवन में कलह और मधुरता के योग
प्रपोज डे | टैडी डे | वैलेंटाइन वीक | प्रोमिस डे | हग डे | किस डे | वैलेंटाइन डे | क्यों मिलता है प्रेम में बार बार धोखा
पढ़ें अपनी प्रेम प्रोफाइल | पढ़ें साल की लव रिपोर्ट | दैनिक लव राशिफल