क्रिसमस के त्यौहार को लेकर पूरी दुनिया में ईसाई धर्म के अनुयायी तो उत्साहित होते ही हैं लेकिन अन्य धर्मों के लोग भी आजकल इसे खूब मनाने लगे हैं। असल में वर्तमान युग में जब पूरी दूनिया से हम जुड़े होते हैं तो सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी चलता रहता है। जैसे हमारे देश में ही कुछ राज्यों के खास त्यौहार देश भर में प्रसिद्ध हो चुके हैं वैसे ही दूसरे देश व धर्मों के त्यौहार भी बड़े स्तर पर दुनिया भर में मनाये जाने लगे हैं। लेकिन हो सकता है आपमें से बहुत से लोग इस पर विचार कर रहे हों कि वे क्रिसमस के त्यौहार को कैसे सेलिब्रेट करें। तो हम आपके लिये पेश कर रहे हैं कुछ सुझाव जिन्हें अपनाकर आप क्रिसमस का यह त्यौहार अच्छे से मना सकते हैं।
सबसे पहली बात तो यह है कि कोई भी त्यौहार बिना उल्लास के, बिना उत्साह के नहीं मनाया जा सकता। अब जो लोग धर्म विशेष से जुड़े होने के कारण इसे मनाते हैं वे तो पारंपरिक रूप से इसे मनाते हैं जिसमें प्रार्थनाओं से लेकर साज-सज्जा और दोस्त रिश्तेदारों को कार्ड व उपहार भेंट करना शामिल है। लेकिन आप भी अपने लिये क्रिसमस के त्यौहार का उत्साह अपने अंदर जगाकर इस बड़े दिन को खास बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें - ईसा मसीह - जानें कैसे हुआ था ईसा मसीह का जन्म
जैसे हम अपने पारंपरिक त्यौहारों को पूरे परिवार के साथ मिलकर मनाते हैं उसी प्रकार क्रिसमस को भी पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट करना चाहिये। क्रिसमस पर बहुत सारे लोग तो सपरिवार यात्रा पर भी जाते हैं। सर्दियों का यह बेहतरीन मौसम पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछाने आता है। तो आप भी रूई की तरह उड़ती हुई बर्फ और प्रकृति के मनोरम नज़ारों का आनंद ले सकते हैं। युवा अपने दोस्तों के साथ इसका आनंद उठा सकते हैं। प्रेमियों के लिये इस त्यौहार को मनाना तो उनके प्रेम जीवन में खुशियां भर सकता है क्या पता सांता क्लॉज़ आपके प्यार की नैया को पार लगा दें इसलिये इस त्यौहार को पूरी ईमानदारी व उत्साह के साथ मनायें।
भारत में तो हालांकि लोग दिवाली पर अपने घरों की साफ-सफाई कर साज-सज्जा भी कर चूके होते हैं लेकिन फिर भी किन्हीं कारणों से आप ऐसा नहीं कर पायें हैं तो अपने घर की सजावट करने का यह अच्छा अवसर आपके लिये हो सकता है। यदि आप घर की सजावट से संतुष्ट हैं तो क्रिसमस ट्री को अच्छे से तैयार कर सकते हैं। रंग-बिरंगी लाइट्स, चमकीले पेपर्स, ग्रिटिंग कार्ड, मोमबत्ती आदि से क्रिसमस ट्री को सजा सकते हैं। थर्मोकोल या गत्ते पर रंगीन कागज़ चिपकाकर बच्चों के हाथ या पांव की छाप लेकर भी आकर्षक डिजाइन बनाकर ट्री को सजा सकते हैं।
यदि आप अपने घर में क्रिसमस का त्यौहार मना रहे हैं और इसके लिये अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी आमंत्रित कर रहे हैं तो इसे आप थोड़े से अतिरिक्त प्रयास के खास बना सकते हैं। दरअसल क्रिसमस पार्टी में आने वाले दोस्तों से आप किसी खास पोशाक में आने का अनुरोध कर सकते हैं। वैसे शांता जो ड्रेस पहन कर आते हैं आप अपने दोस्तों को सुझा सकते हैं कि सांता के वेश में आयें। अक्सर क्रिसमस पर पजामा पार्टी का आयोजन भी किया जाता है आप भी अपने दोस्तों के लिये पजामा बतौर ड्रेस कोड रख सकते हैं। यह इस तरह के आयोजन के लिये बिल्कुल आरामदायक पोशाक भी रहती है। इसमें आप खुलकर मौजमस्ती कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - क्रिसमस दान का त्योहार
क्रिसमस पर मनाये जाने वाले जश्न को अपने मोबाइल फोन के कैमरों से फिर प्रोफेशनल फोटोग्राफर की सहायता से भी इन खूबसूरत लम्हों को सहेज कर रख सकते हैं। किसी मॉल में सांता के साथ बच्चों की तस्वीरें आपको लंबे समय तक गुदगुदा सकती हैं। खुद भी इस एक दिन बच्चे बनकर आप अपने बचपन को जी सकते हैं।
बच्चों के लिये क्रिसमस को थोड़ा और रोमांचक बनाने के लिये आप चॉकलेट, कॉफी आदि उनकी प्रिय चीज़ों का बार बना सकते हैं। इसके लिये उन्हें पॉकेट मनी से खर्च करने के लिये भी कह सकते हैं। असल में बाकि दिनों में तो आप बच्चों को उनकी इन मनपसंद चीज़ों से दूर रखते ही हैं लेकिन क्रिसमस तो बच्चों की विश पूरी करने का त्यौहार है इसलिये सर्दियों के इस मौसम में उनकी प्रिय कॉफी की डिमांड तो आप पूरी कर ही सकते हैं।
यभी पढ़ें - क्रिसमस 2020
कहते हैं अपने लिये तो हम हर पल खुशी की दुआ मांगते हैं लेकिन जरुरतमंद गरीब बच्चों की मदद कर आप उनकी दुआएं ले सकते हैं जो कि निश्चित तौर पर आत्मिक संतुष्टि के साथ आपकी खुशियों को भी सुनिश्चित करेगी। गरीब बच्चों को खाने-पीने की वस्तुओं के साथ-साथ गरम कपड़े भी आप उपहार स्वरुप भेंट कर सकते हैं।
बच्चों के लिये क्रिसमस का त्यौहार खास मायने रखता है। इस दिन उनके प्रिय सैंटा क्लॉज उनकी इच्छाओं को पूरी करते हैं। उन्हें आकर्षक उपहार देते हैं। लेकिन इस दिन आप अपने बच्चे के मन को भी अच्छे से समझ सकते हैं। दरअसल यदि आपको महसूस हो कि आपका बच्चा आपके साथ किसी बात को शेयर करने में हिचकता है। या वह अपने मन में कोई बात दबाये हुए है तो क्रिसमस पर उसकी बात जानने का बेहतर अवसर पा सकते हैं। आप अपने बच्चे को कहें कि वह अपने मन की बात व अपनी किस विश को सैंटा क्लॉज को एक चिट्ठी के रूप में लिखे और क्रिसमस ट्री के पास रखे बॉक्स में डाल दे ताकि सैंटा उसकी बात को सुनें व विश पूरी करें। अब आप बच्चे के सोने के बाद उस चिट्ठी को पढ़ें। इससे आपको अपने बच्चे को समझने में तो मदद मिलेगी ही साथ ही कोशिश करें की उसकी विश भी पूरी कर दें। चाहे दबे पांव रात को जुराब या तकिये के नीचे उसकी मनपसंद चीज़ें रखने वाले सांता के रूप में ही क्यों न आपको आना पड़े।
तो उपरोक्त तरीकों को अपना कर आप क्रिसमस के इस त्यौहार को खास मना सकते हैं। एस्ट्रोयोगी की ओर से आप सबको क्रिसमस के त्यौहार पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।