आईपीएल 13 के 26वें मैच में राजस्थान की ओर से रियान पराग और राहुल तेवतिया की शानदार पारी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद टीम 7 मैचों में 3 मैच जीती है और 4 मैच हारी है। इसके साथ ही आईपीएल के टेबल प्वॉइंट्स में एसआरएच पांचवें नंबर पर काबिज है। दूसरी ओर धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2020 के 25वें मुकाबले में विराट की सेना ने 37 रनों से मात दी थी। इस आईपीएल में सीएसके के सितारे गर्दिश में नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम आज अंकतालिका में सातवें नंबर पर है और 7 मैचों में 5 मैच हार चुकी है। वहीं अब चेन्नई का मुकाबला हैदराबाद से 13 अक्टूबर को होना है। इससे पहले 3 अक्टूबर के मुकाबले में एसआरएच ने सीएसके को 7 रनों से हराया था क्या इसका बदला धोनी एंड कंपनी ले पाती है या एक बार फिर हैदराबाद धूल चटाती है? फिलहाल ज्योतिषीय आकलन के आधार पर हम आपको बताते हैं कि कौन सी टीम के जीतने के आसार अधिक हैं?
बहरहाल एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी द्वारा की गई ज्योतिषीय भविष्यवाणी की मदद से जानते हैं कि इस मैच का परिणाम क्या रहने वाला है। दरअसल नाम के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की राशि कुंभ बनती है। कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं। वहीं 13 अक्टूबर को कुंभ राशि के स्वामी शनि इनकी राशि से बारहवें स्थान मकर यानि उस दिन दशम स्थान में रहेंगे, जो कि काफी अच्छे संकेत कर रहे हैं। मंगल का बारहवें घर में गोचर करना इनके लिये शुभ नहीं कह सकते, मैच शुरु होने के लग्न के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की ग्यारहवें भाव की राशि बन रही है एवं दशम में शनि का करमेश होना इनके लिए शुभ संकेत है।
अंक ज्योतिष के अनुसार भी देखा जाए तो Sunrisers Hyderabad के इस नाम में आने वाले अंग्रेजी वर्णों का योग करें तो टीम का अंक 9 बनता है व लघु नाम (SRH) का योग 1 बनता है। 9 अंक के स्वामी मंगल हैं तो वहीं 1 अंक सूर्यदेव का अंक माना जाता है। इनकी नाम राशि से सूर्य जहां रोग भाव यानि छठें स्थान में विराजमान हैं तो वहीं मंगल सुख भाव में स्थित है। कुल मिलाकर सनराइजर्स का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहने की उम्मीद की जा सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स की नाम राशि मेष है। मेष का स्वामी मंगल गोचर के अनुसार बारहवें स्थान में चला जाना और पराक्रम पर दृष्टि डालना चेन्नई को जीत की ओर ले जा रहा है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स का विजेता बनना उसकी नाम राशि के स्वामी मंगल के गोचर करने से यह तय माना जा सकता है। परंतु जीत के लिए चेन्नई को परिश्रम भी करना होगा। वहीं कप्तान धोनी के नाम के मुताबिक उनकी नाम राशि सिंह है जो कि सूर्य की राशि मानी जाती है। सूर्य राशि के जातक बड़े पराक्रमी भी होते हैं। ये विपरीत परिस्थिति में भी अपने आप को नियंत्रण में रखकर इसका तोड़ निकाल लेते हैं। यही धोनी की खूबी भी है। कैप्टन कूल का खिताब महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इसी के चलते मिला हैं। नाम राशि के हिसाब से धोनी का यह आईपीएल सामान्य रहेगा।
कुल मिलाकर दोनों टीमों की कुंडली व गोचर का आकलन करने पर चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने के आसार प्रबल हैं। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, इसलिए ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन जीत का स्वाद चखेगा।