जब बात प्रेम की होती है तो सबसे पहले नाम राधा-कृष्ण का आता है। लोग आज भी अमर प्रेम की दास्तान में राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण को ही याद करते हैं। कहा भी जाता है कि अगर आप श्रीकृष्ण की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको राधाजी की पूजा करनी होगी। राधारानी के पूजन के बिना कृष्ण की कृपा मिल ही नहीं सकती है, क्योंकि भगवान कृष्ण के प्राणों की अधिष्ठात्री देवी राधारानी कही जाती हैं, इसलिए राधाजी की कृपा पाने का सबसे पवित्र पर्व राधाष्टमी के अलावा कौन सा हो सकता है? यह पर्व भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 14 सितंबर 2021 को मनाया जाएगा।
इस बार राधाष्टमी का पर्व 14 सितंबर 2021 को मनाया जाएगा।
अष्टमी तिथि का प्रारंभ- दोपहर 03 बजकर 10 मिनट (13 सितंबर 2021) से
अष्टमी तिथि का अंत- दोपहर 01 बजकर 09 मिनट (14 सितंबर 2021) तक
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के 15 दिन बाद राधाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष राधाष्टमी का पर्व उत्तर प्रदेश के बरसाना में धूमधाम से मनाया जाता है। बरसाना को राधाजी का जन्मस्थान माना जाता है, जो कि पहाड़ी से ढलाऊ हिस्से में बसा है। इस पहाड़ी को ब्रह्मा पर्वत कहा जाता है। इस तिथि पर ब्रह्मा पर्वत पर स्थित गहवर वन की श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं। वृंदावन में भी यह उत्सव बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। मथुरा, वृन्दावन, बरसाना, रावल और मांट के राधा रानी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तो तांता लगा रहता है।
राधाष्टमी पर श्रीकृष्ण और राधा को प्रसन्न करने के सरल ज्योतिषीय उपाय जानने के लिये एस्ट्रोयोगी पर देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।
पौराणिक कथा के अनुसार इस तिथि में राधाजी का जन्म हुआ था। पद्मपुराण के अनुसार राधारानी को राजा वृषभानु और रानी कीर्ति की संतान बताया गया बल्कि कथानुसार, एक बार राजा वृषभानु यज्ञ के लिए भूमि की सफाई कर रहे थे तब उन्हें भूमि पर पुत्री के रूप में राधाजी मिली थी। कहा जाता है कि राधाजी भगवान श्रीकृष्ण से 11.5 महीने बड़ी थी। उन्होंने पहली बार कान्हा को उनके पालने में झूलते हुए देखा था। कहा जाता है कि वह बचपन में ही वयस्क हो गई थी।
आमतौर पर जनसाधारण के मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि श्रीकृष्ण और राधारानी ने एक-दूसरे से विवाह क्यों नहीं किया था? इसको लेकर कई तरह की पौराणिक कथाएं प्रचलति हैं। एक कथानुसार राधाजी की शादी पहले भगवान श्रीकृष्ण से तय हुई थी लेकिन राधारानी के पिता ने अपने मित्र उग्रपत को वचन दिया था कि वह अपने जीवन में एक बार उनसे मन चाहा कुछ भी मांग सकते हैं। राजा उग्रपत ने वृषभानु से राधा का हाथ अपने पुत्र अयन के लिए मांगा था। राजा वृषभानु वचन से बंधे हुए थे यदि वह वचन को तोड़ते तो उन्हें बरसाना छोड़कर जाना पड़ता। राजा वृषभानु ने अपने राधाजी की खुशी के लिए बरसाना छोड़ने का निर्णय कर लिया लेकिन जब राजा उग्रपत की पत्नी जटिला को पता चलता है कि वृषभानु ने वचन तोड़ दिया है तो वह क्रोधित होती हैं और राधारानी के पास जाकर उन्हें माता-पिता के बरसाना छोड़ने का आरोपी बताती हैं। जब इस वचन के बारे में भगवान कृष्ण को पता चलता है तो श्रीकृष्ण बरसाना छोड़कर चले जाते हैं। वहीं श्रीधर के श्राप की वजह से राधा रानी और श्रीकृष्ण को 100 सालों तक विरह की अग्नि में जलना पड़ा ता। इस श्राप की वजह से भगवान कृष्ण और राधाजी की शादी नहीं हो पाई थी।
यह भी पढ़ें
कृष्ण जन्माष्टमी: कृष्ण भगवान की भक्ति का त्यौहार | गीता सार | राधावल्लभ मंदिर वृंदावन | सावन के बाद आया, श्रीकृष्ण जी का माह ‘भादों‘ । श्री कृष्ण चालीसा | कुंज बिहारी आरती | बांके बिहारी आरती | बुधवार - युगल किशोर आरती | श्री कृष्ण जन्माष्टमी