लव कम्पेटिबिलिटी धनु महिला मकर पुरुष

धनु
Kundli Matching
मकर

इस सारे संसार में मकर राशि वाले पुरुष के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ उसका परिवार होता है। वो अपने परिवार के बारे में केवल इसलिए नहीं सोचता कि उसे लगता है कि उन्हें उसकी जरूरत है बल्कि वो उनके बिना रह नहीं सकता। मकर राशि के पुरुष तथा धनु राशि के विचारों में जमीन आसमान का अंतर होता है। मकर राशि वालों को गुस्सा नहीं आता। उनमें से ज्यादातर पुराने फैशन व ख्यालों के होते हैं। इनके प्यार में भी हिचकिचाहट होती है क्योंकि ये अपनी भावनाओं को खुल कर व्यक्त नहीं कर पाते, इसलिए इन्हें ठंडा समझ लिया जाता है। ये भी सच है कि वो अपने बारे में सबसे ज्यादा सोचते हैं। लेकिन धनु का खुलापन, संकुचित विचारों वाले मकर के लिए कुछ ज्यादा ही संकीर्ण हो जाता है। जहाँ मकर निराशावादी होते हैं वहीं धनु आशावादी होते हैं। इससे धनु राशि की महिला को बहुत दुख होता है। वो चाहती है कि उसका साथी हर हाल में उसे समझ सके, लेकिन यहां उसे साथी के रूप में एक ऐसा इंसान मिलता है जो रूढ़िवादी किस्म का होता है, इससे उसे बहुत निराशा होती है। जबकि वो हर तरह का खतरा मोल लेने को तैयार रहती है। लेकिन ये दोनों ही एक दूसरे के साथ रह कर बहुत कुछ सीख सकते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें