लव कम्पेटिबिलिटी धनु महिला मेष पुरुष

धनु
Kundli Matching
मेष

अग्नि तत्व के पहले व तीसरे चिन्ह की साझेदारी बहुत ही शुभ रहती है। धनु राशि की महिला को हिम्मत से खुश रह कर तथा मजे से ज़िन्दगी जीना पसंद आता है जो कि उसे अपने मेष साथी से बहुतायत में मिलता है। बृहस्पति व मंगल का मिलन वैसे भी एक दूसरे के लिए बहुत ही शुभ माना गया है। दोनों ही आवेग से भरे होते हैं। दोनों में ही आदर्शवादिता कूट-कूट कर भरी होती है। दोनों ही बाहरी कामों में बिना किसी मतभेद के रुचि रख सकते हैं। धनु राशि वालों के लिए जीवन "आजादी और खुशियों के साथ जीने का नाम है" और मेष को उसका ये सिद्धान्त बहुत अच्छा लगता है। हालांकि भेड़ का उसकी भावनाओं को ना समझना उनके बीच मतभेद का कारण बन सकता है। दोनों ही कभी-कभी इतने ईमानदार हो जाते हैं कि क्या कहना सही है और क्या गलत ये भी नहीं जान पाते। दोनों को ही एक दूसरे पर अधिकार जमाना व उग्रता दिखाना पसंद नहीं है और दोनों ही अभिमान का तिरस्कार करने वाले, पूरी तरह से सतर्क व सावधान रहने वाले होते हैं तथा ऐसा करने को ये पाप मानते हैं। अगर एक बार ये समझ जाएं कि आपसी सुलहनामे से परेशानियों को आसानी से सुलझाया जा सकता है तो फिर ये कभी भी इसका पीछा नहीं छोड़ते। दोनों में से कोई भी एक दूसरे को कोई नुक्सान पहुंचाने में विश्वास नहीं रखता। ये एक बहुत ही सुंदर संबंध होता है तथा इसमें एक अच्छे संबंध के सभी गुण विद्यमान होते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें