लव कम्पेटिबिलिटी धनु महिला तुला पुरुष

धनु
Kundli Matching
तुला

जीवन के प्रति आरामदायक नज़रिया रखने वाले तुला के लिए दार्शनिक अंदाज़ वाले धनु के साथ जीवन गुजारना बहुत मुश्किल हो जाता है। हालांकि आपका शादीशुदा जीवन अच्छा ही रहता है। आप दोनों मिल कर बहुत खुशी से जीवन बिताते हैं। आप जितने अच्छे मित्र होते हैं उतने ही अच्छे प्रेमी भी होते हैं। आप दोनों के लक्ष्य, उद्देश्य, विचार तथा जरूरतें एक जैसी ही होती हैं। आप दोनों को ही बदलाव पसंद होता है। मजबूत दोस्ती के कारण आप में प्यार व आकर्षण भी बहुत ज्यादा ही रहता है। आपके शारीरिक संबंध भी बहुत ही मधुर व मजबूत होते हैं। अगर तुला राशि वाले धनु राशि की महिला से शादी करें तो उन्हें वो सभी आनंद मिलते हैं जो वो जीवन में लेना चाहते हैं। लेकिन आपकी सहनशीलता बहुत जल्दी ही जवाब दे देती है। हालांकि तुला द्वारा ख़ूबसूरती को प्यार करना, विलासिता तथा सामाजिकता धनु को पसंद आती है, लेकिन वो ज्यादा लंबे समय तक इससे बंध कर नहीं रह पाती। धनु को अपनी आजादी से प्यार होता है। तथा वो किसी भी प्रकार के बंधन में रहना पसंद नहीं करती। इसलिए वो हर कीमत पर खुद को आजाद रखने की कोशिश करती है। लेकिन, तुला अपनी ओर से इस संबंध को बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं। एक साथ आप दोनों के पास खुशी के मौकों की कभी भी कोई कमी नहीं होती। अगर धनु अपनी कड़वी बातों पर नियंत्रण रखें तथा तुला की साथ रहने की जरूरत को पूरा करने की कोशिश करें और तुला हर बात पर जिद करना छोड़ दे तो आप दोनों आराम से एक साथ रह सकते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें