लव कम्पेटिबिलिटी धनु महिला वृषभ पुरुष

धनु
Kundli Matching
वृषभ

इन दोनों को मिलना ऐसा है जैसे कि किसी गोल छेद में कोई चौकोर चीज़ डालना। धनु की प्रवृत्ति वृष की सौम्यता से मेल नहीं खा पाती। आजादी पसंद करने वाले धनु के लिए अधिकार जताने वाले वृष के साथ रहना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। धनु इतने ज्यादा ईमानदार व मुँह फट होते हैं कि इन की इस आदत से वृष के अहम् को चोट पहुँच सकती है। वृष राशि के जो लोग धनु राशि वालों से शादी करते हैं वो अंत में ये समझ जाते हैं कि कुछ भी करके धनु के व्यवहार को बदला नहीं जा सकता। ये दोनों ही एक दूसरे के विपरीत राशि चिन्ह होते हैं। धनु का बाहरी कामों में रुचि लेना वृष को पसंद नहीं आता और इसके कारण उसे अपने साथी से जलन होने लगती है, क्योंकि वृष को घर में ही रहना पसंद आता है। अपने में ही रहने वाला वृष तथा आजादी पसंद करने वाले धनु में कई समानताएं भी हैं जैसे कि दोनों को ही सच बोलना अच्छा लगता है। हालांकि धनु में चतुरता नहीं होती और किस बात को कब और कैसे बोलना है वो इस बात को समझ नहीं पाता। अगर दोनों एक दूसरे की जरूरत व इच्छाओं को समझें तो उनका शारीरिक संबंध बहुत मधुर हो सकता है। वृष को धनु की आजादी से तकलीफ होती है और धनु भी सारा समय वृष के साथ बैठ कर उसकी बातें नहीं सुनता रह सकता। अगर ये दोनों एक अच्छा जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो इन्हें आपस में एक दूसरे के साथ बहुत से समझौते करने पड़ेंगे।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें