लव कम्पेटिबिलिटी धनु महिला मीन पुरुष

धनु
Kundli Matching
मीन

आप दोनों के विपरीत व्यक्तित्व के कारण आप में थोड़ा बहुत तनाव तो बना ही रहता है। मीन क्योंकि अपने बारे मे ही चिंता करते रहते हैं, जबकि धनु की स्वच्छंदता के कारण परेशानी और गहरी होती चली जाती है। जलन तथा अधिकार जताने से आपकी परेशानी का कोई सरोकार नहीं होता, क्योंकि दोनों में से कोई भी किसी पर अधिकार नहीं जताता और दोनों ही आजाद रहना पसंद करते हैं। धनु राशि की महिला मीन राशि के पुरुष की तरह से कोई भी बात ऐसी नहीं करती जिसके कि कई मतलब हों। वो जो भी कुछ कहती है साफ ही कहती है। लेकिन मीन को धनु का ईमानदारी से सब कुछ कह देना बहुत अखरता है। लेकिन ज्यूपिटर व नैपच्यून में ऐसी कई समानताएं होती हैं जो कि धनु व मीन राशि वालों को बांधे रखती हैं। इसलिए अगर आप एक दूसरे से प्यार करें तो आप अपनी परेशानियों का हल आसानी से निकाल सकते हैं। धनु राशि की महिला को थोड़ी चतुराई से काम लेना चाहिए तथा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जो भी कहें सोच-विचार कर ही कहें। जबकि मीन राशि वालों को खुल कर अपनी भावनाओं का व्यक्त करने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन अपनी शांति को भंग नहीं होने देना चाहिए, जो कि पानी तत्व वालों का चिन्ह होता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें