लव कम्पेटिबिलिटी कन्या पुरुष मकर महिला

कन्या
Kundli Matching
मकर

इन दोनों राशियों के बीच बहुत सी समानताएं होती हैं जिनके कारण इनका रिश्ता मधुर बना रहता है। ये दोनों ही हर काम को ख़ास तरीके से करने में विश्वास रखते हैं। हर काम को देखने का इन दोनों का नजरिया भी एक सा ही होता है और इस कारण इन दोनों में मतभेद होने की संभावना कम ही रहती है। इसके अलावा दोनों को ही खुद को सुंदर दिखाने का शौक होता है तथा दोनों ही अपनी सुंदरता पर नाज़ करते हैं। ये दोनों ही अपने आस-पास के वातावरण को भी सुखमय बनाए रखना पसंद करते हैं। अगर दुनिया से इन्हें कोई तकलीफ मिलती भी है तो भी ये दोनों एक-दूसरे का साथ पूरी तरह से निभाते हैं। बुध व शनि का ये संगम सुखद ही रहता है तथा इनके पास ऐसे बहुत से कारण होते हैं जिनके आधार पर ये एक-दूसरे के साथ सुख से रह सकते हैं। ये दोनों ही पृथ्वी तत्व वाले होते हैं तथा व्यावहारिक व शादीशुदा जीवन में एक-दूसरे का पूरा साथ निभाते हैं। इनके रिश्ते में केवल एक ही अड़चन होती है और वो है रोमांस व रंगों की कमी, क्योंकि ये दोनों ही शर्मीले होते हैं तथा अपनी बात को खुल कर नहीं कह पाते। कुल मिला कर इस रिश्ते को खराब नहीं कहा जा सकता।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें