लव कम्पेटिबिलिटी कन्या पुरुष मेष महिला

कन्या
Kundli Matching
मेष

ये रिश्ता मेष व मिथुन के रिश्ते से बहुत मेल खाता है। ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि वाले जिन पर कि बुध ग्रह राज करता है, मंगल ग्रह वाले मेष के साथ बिल्कुल मेल नहीं खाते। कन्या का गलती ढूँढ़ते रहने वाला व्यवहार मेष के व्यवहार के साथ बिल्कुल मेल नहीं खाता। कन्या राशि वाले विश्लेष्णात्मक तथा तर्कशील होते हैं और उनकी इस बात से मेष राशि वाले बहुत व्याकुल हो जाते हैं। आपमें ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जिन पर आपकी राय एक सी हो सकती है, लेकिन आपका ये रिश्ता किसी चुनौती से कम नहीं होता। कन्या राशि वाले मेष का आधीपत्य स्वीकार करने को कभी तैयार नहीं होते। सावधान व सतर्क कन्या राशि के पुरुष मेष राशि वालों के अधिकार जताने की आदत के कारण उन्हें कभी माफ नहीं करते। अगर मेष कन्या को उसके अनुसार काम करने दे तथा उसकी बात माने तो इनके बीच एक बहुत ही सुंदर रिश्ता कायम हो सकता है। और अगर कन्या राशि वाले मेष को लीडरशिप करने दें जिसकी कि उनमें काबलियत होती है तो ये एक ऐसा रिश्ता होगा जिसमें एक बुद्धि का प्रतीक होगा व दूसरा सुंदरता की मूरत। लेकिन इसके लिए इन दोनों को ही थोड़ी कोशिश करनी होगी।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें