लव कम्पेटिबिलिटी कन्या पुरुष मीन महिला

कन्या
Kundli Matching
मीन

मीन राशि वाले कन्या से एकदम विपरीत होते हैं। ज्योतिष के अनुसार ये दोनों एक-दूसरे से 180 डिग्री की दूरी पर होते हैं। एक-दूसरे से विपरीत होते हुए भी कभी-कभी इनमें समानता देखने को मिलती है। हालांकि ज्योतिष के अनुसार ये एक-दूसरे से विपरीत राशियाँ ही हैं। शायद ऐसा इसलिए होता है कि विपरीत होने के कारण ही ये एक-दूसरे में रुचि लेने लगते हैं और मीन व कन्या के संबंध में ये कुछ हद तक सच भी हो सकता है। भावुक मीन के साथ निभाने के लिए कन्या को बहुत समझ व संतोष की जरूरत होती है। अपने संबंध को निभाने के लिए कन्या राशि के पुरुष को बहुत संतोष से काम लेने की जरूरत होती है और ऐसा करने से ये रिश्ता बहुत लंबे समय तक खुशी से चल सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भावुक होना खतरनाक भी हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार ये भी एक ऐसा रिश्ता होता है जो कभी बहुत ही अच्छा साबित होता है तो कभी इसे बनाए रखना भी बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन एक बहुत अच्छी बात ये है कि ये लोग एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें