लव कम्पेटिबिलिटी कन्या पुरुष मिथुन महिला

कन्या
Kundli Matching
मिथुन

लगातार परम सुख प्राप्त करने के हिसाब से ये बहुत अच्छा रिश्ता नहीं होता। क्योंकि दोनों राशियों का स्वामी बुध होता है, इसलिए इनका रिश्ता जीवन भर नहीं चल पाता। मिथुन की राशि पर बुध ग्रह जहां तर्कशील होता है, वहीं कन्या पर ये चतुर व मांग करने वाला होता है। मिथुन की हमेशा बदलाव चाहने की इच्छा व्यवहारिक कन्या के साथ मेल नहीं खाती। इनमें समानता का आधार अच्छे कपड़ों की इच्छा, साफ-सफाई तथा उन लोगों व दोस्तों की संगत करना है जो बुद्धिमान हैं व कला में रुचि रखते हैं। बल्कि सच्चाई तो ये है कि बहुत से कन्या व मिथुन के संबंध इसी आधार पर बनते हैं। इस रिश्ते से आपको बहुत ज्यादा समानताओं की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए। लेकिन क्योंकि दोनों ही राशियों का स्वामी बुध होता है, इसलिए इनकी मानसिकता, सामाजिकता तथा व्यवसायिकता में बहुत कुछ एक सा ही होता है। अगर कन्या, मिथुन की बुद्धिमत्तापूर्ण योजनाओं को माने व मिथुन कन्या की चतुराई का सामना कर सके तो ये रिश्ता बना रह सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें