लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक पुरुष मकर महिला

वृश्चिक
Kundli Matching
मकर

इस रिश्ते की विवेचना करना बहुत ही मुश्किल होता है। वृश्चिक राशि वालों का मजबूत व्यक्तित्व उसी के बराबर सुदृढ़ व्यक्तित्व वाले मकर के साथ टकरा ही जाता है। जहां तक पारिवारिक मामलों में निर्णय लेने की बात होती है, मकर आखिर तक अपनी बात को साबित करने में लगे रहते हैं। और अगर उनकी योजनाओं पर अमल ना किया जाए तो मकर नाराज भी हो जाते हैं। वृश्चिक राशि वालों को अपनी बात मनवाने के लिए अलग तरीके से काम लेना पड़ता है। वैचारिक मतभेद के कारण भी इन दोनों को एक-दूसरे से मानसिक रूप से अलग होना पड़ता है, चाहे शारीरिक रूप से ये साथ ही क्यों ना रहें। लेकिन कभी-कभी कुछ व्यवहारिक बातों में इनके विचार समान भी हो सकते हैं, लेकिन यहां भी इन दोनों की जिद व अलगाव इन्हें एक-दूसरे से विपरीत दिशा में खड़ा कर ही देता है। इस रिश्ते की पैरवी करना सच में ठीक नहीं होगा।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें