लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक पुरुष मीन महिला

वृश्चिक
Kundli Matching
मीन

ये पहली नज़र में प्यार होने वाला संबंध हो सकता है। हालांकि ये ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाता। सब कुछ तब तक तो ठीक-ठाक चलता रहता है जब तक कि मीन अपने वृश्चिक राशि के पुरुष साथी को हर समय बाहरी कामों में उलझा हुआ नहीं पाती। वृश्चिक क्योंकि सकारात्मक होते हैं, इसलिए इन्हें मीन की असुरक्षा तथा शक करने जैसी नकारात्मक बातें बिल्कुल पसंद नहीं आतीं। वृश्चिक को ऐसा भी लगता है कि अधिकार जताना केवल उसी का हक है। शुरूआत में तो वृश्चिक को ये अच्छा लगता है कि मीन उस पर आश्रित है, लेकिन धीरे-धीरे वो उसे कमजोर समझने लगता है। जिसके फलस्वरूप उनके रिश्ते में खटास आनी शुरू हो जाती है और अंत में ये रिश्ता टूट ही जाता है। इसके विपरीत इनके बीच कुछ ऐसी बातें भी होती हैं, जो कि इन्हें एक-दूसरे से बांधे रखने में मदद करती हैं। दोनों ही एक-दूसरे की ख़ूबसूरती व सैक्स के प्रति पूरी तरह से आकर्षित रहते हैं। बात सिर्फ इतनी सी है कि आप दोनों को ही व्यवहारिकता से काम लेना चाहिए।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें