लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक पुरुष मिथुन महिला

वृश्चिक
Kundli Matching
मिथुन

वृश्चिक को मिथुन के रूप में अंत में एक ऐसा साथी मिल ही जाता है जो कि उसके लिए हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार रहता है। ज्योतिष के अनुसार तो मिथुन व वृश्चिक एक-दूसरे के लिए अच्छे साथी होते हैं, लेकिन जहाँ तक सैक्स व शारीरिक संबंधों की बात है तो मिथुन इतने उदार व नाजुक होते हैं कि अधिकार संबंधी वृश्चिक की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते। और यहाँ आजादी पसंद मिथुन व अधिकार संबंधी व जलन रखने वाले वृश्चिक पुरुष के बीच आपसी तकरार पैदा हो जाती है। वृश्चिक कभी भी अपनी महिला साथी को शहर में आजादी से घूमते रहने व अपने परिवार को नज़रअंदाज़ करने की इजाजत नहीं दे सकते। हालांकि कुछ वृश्चिक व मिथुन राशि वालों के संबंध सुखद भी साबित होते हैं, लेकिन फिर भी इनमें होने वाला ज्यादातर टकराव इतने धमाकेदार होता हैं जैसे कि न्यूक्लियर बम्ब का धमाका। और जब पानी तत्व वाले वृश्चिक का टकराव हवा तत्व वाले मिथुन से होता है तो धमाका तो होना ही है, इसलिए आप दोनों के लिए ही जरूरी है कि आप अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए अपनी नकारात्मक बातों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। लेकिन हो सकता है कि प्यार से आप दोनों एक-दूसरे की कमियों को नज़रअंदाज़ कर सकें।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें