लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक पुरुष मेष महिला

वृश्चिक
Kundli Matching
मेष

ये रिश्ता मेष-मेष के रिश्ते के समान ही होता है। क्योंकि एक ही परिवार में दो मुखियाओं के लिए कोई जगह नहीं होती, इसलिए ये एक आदर्श रिश्ता साबित नहीं होता। जब तक कि जन्म से ही इनकी कुण्डलियों में कोई समानता ना हो, इनका एक साथ रह पाना संभव नहीं होता, क्योंकि दोनों का ही स्वामी ग्रह मंगल है। और अगर ऐसा होता भी है तो इनकी शादी एक सफल संबंध साबित नहीं हो पाती। कुछ ऐसी परिस्थितियाँ हो सकती हैं कि अगर वो पूरी हो सकें तो हो सकता है, इनका रिश्ता निभ भी जाए। लेकिन ऐसा बहुत ही कम हो पाता है, क्योंकि दोनों ही जन्मजात लीडर होते हैं और एक समय में एक ही राज कर सकता है। हालांकि जहां तक सैक्स का सवाल है वृश्चिक अपने मेष साथी को बहुत पसंद करते हैं, लेकिन जब बात सांसारिकता की हो तो दोनों एक-दूसरे के साथ रहना पसंद नहीं करते। वृश्चिक को अपने साथी का आधिपत्य भी स्वीकार नहीं होता और इस कारण इन दोनों में मन मुटाव हो ही जाता है। कुल मिला कर धनु को किसी महिला का आधिपत्य जमाना किसी भी हाल में पसंद आता ही नहीं है, फिर वो चाहे कोई भी क्यों ना हो। मेष को अपने वृश्चिक राशि के साथी का साथ निभाने के लिए बहुत ही चतुराई से काम लेना आना चाहिए।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें