लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक पुरुष वृश्चिक महिला

वृश्चिक
Kundli Matching
वृश्चिक

अगर कभी ये रिश्ता बनता है तो बहुत ही उलझनों से भरा हुआ रहता है। अगर आप दोनों लोग अपनी आदतों को पहचान सकें तभी आप दोनों एक-दूसरे से गहरी सहानुभूति रख सकते हैं। दोनों की ही अधिकार जताने की आदत, एक-दूसरे से ईर्ष्या करने की आदत तथा खुद को एक-दूसरे से ऊपर साबित करने की आदतों पर बहुत ध्यान देने की जरूरत होती है। आप दोनों ही बहुत ज्यादा प्यार करने वाले होते हैं तथा अपने प्रेमी से वो सब कुछ पा लेते हैं जो आप पाना चाहते हैं, लेकिन दोनों में से कोई भी जैसे ही ईर्ष्या के कारण एक-दूसरे की दुखती रग पर हाथ रखता है या फिर उसकी कोमल भावनाओं को आहत करता है वैसे ही आपके रिश्ते पर काले बादल मंडराने शुरू हो जाते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि ये रिश्ता जितना अच्छा हो सकता है उतना ही खराब भी हो सकता है और फिर ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप एक-दूसरे की भावनाओं को किस तरह से लेते हैं। अगर आप दोनों के उद्देश्य सामान्य रहें तो आपके जीवन में कोई कठिनाई नहीं आती। लेकिन जैसे ही आग जलती है आपको उस पर नज़र रखनी चाहिए, क्योंकि ये तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लेती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें