- Home
- Rashifal2016
- Dhanu finance rashifal 2016
साल 2016 में कुछ निश्चित उतार-चढाव होंगें जिनसे धनु जातकों को सचेत रहने की आवश्यकता है। वित्तीय रुप से आपको साल की शुरुआत में बहुत अच्छी पोजिशन मिल सकती है, खासकर तब जब 2015 में इसे हासिल करना ही आपका मुख्य उद्देश्य रहा हो।
15 जनवरी से सूर्य का मकर राशि में शामिल होना और 11 एवं 12 फरवरी को बुध एवं शुक्र का इसमें शामिल होना आपकी साधारण स्थिति में भी आपके लिए धन का योग बना रहा है। फरवरी के अंत में मंगल वृश्चिक राशि में होगा जो आपको पैसे के प्रवाह के प्रति सचेत रहने का संकेत दे रहा है।
यदि आप नया घर खरीदना चाहते हैं तो 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में दाखिल होगा यह आपके लिए सबसे उचित समय होगा। 22 जून को मंगल तुला राशि में दाखिल होगा इसलिए जून के अंत में भी आपको वित्तीय रुप से सचेत रहने की आवश्यकता है। इस समय आपके व्यवसाय को हानि हो सकती है। जुलाई में अपने खर्चों में कटौती करें, 7 जुलाई को शुक्र कर्क राशि में होगा जो यह दिखाता है कि आप अनावश्यक चीजों पर पैसा खर्च करेंगें।
अगस्त के अंत में जब बुध व शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करेंगें तब आपकी आमदनी में कुछ सुधार की उम्मीद की जा सकती है। 15 सितंबर को सूर्य भी इनमें शामिल हो जाएगा। ग्रहों का यह संयोग आपके लिए बहुत सौभाग्यशाली रहेगा।
जब साल अपने अंत की और अग्रसर होगा तब आपको ऐसी किसी वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ सकता जिसे आपने अब तक नहीं संभाला हो। 9 नवंबर को वृश्चिक राशि में बुध का दाखिल होने इसी के संकेत दे रहा है। इसलिए एक बार फिर से अपने खर्चों में कटौती करने के लिए तैयार रहें। यह समय भविष्य की योजना बनाने का है।
अपने धन अपनी संपत्ति के प्रति सचेत रहें और इस पर विचार करें कि आप खुद को कहां देखते हैं, चित को शांत बनाए रखें और जो योजनाएं बनाई हैं उन्हें साकार करें व जीवन का आनंद लें।
2016 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।धनु राशि वाले काफी खुले विचारों के होते हैं। जीवन के अर्थ को अच्छी तरह समझते हैं। आप भली-भांति जानते हैं कि जीवन में संघर्ष और असफलतायें आती रहती हैं लेकिन इंसा...
ReadMoreButtonधनु जातकों के लिए साल 2016 की शुरुआत प्रेम एवं विश्वास से लबरेज होगी। आपका रोमांटिक अंदाज आपके प्रेम जीवन में और भी रंग भरे देगा। जनवरी के मध्य में सूर्य का मकर...
ReadMoreButtonसाल के शुरुआती महीने में आपका ध्यान अपने सामाजिक जीवन पर रहेगा लेकिन इसका अभिप्राय यह नहीं है कि आप कड़ी मेहनत नहीं करेंगें वह जीवन को चलाने के लिए बहुत जरुरी ह...
ReadMoreButtonधनु जातक 2016 में यदि स्वस्थ रहना चाहते हैं उन्हें अपनी देखभाल करने की काफी जरुरत होगी। यदि आप अपनी देखभाल करेंगें तो यह आपको प्यार, व्यसाय और आपके व्यक्तिगत जी...
ReadMoreButton