ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



धनु राशिफल 2016


धनु राशि वाले काफी खुले विचारों के होते हैं। जीवन के अर्थ को अच्छी तरह समझते हैं। आप भली-भांति जानते हैं कि जीवन में संघर्ष और असफलतायें आती रहती हैं लेकिन इंसान वही है जो असफलताओं से सीखता हुआ, जीत की ओर अग्रसर रहता है। साल 2016 में आप संघर्ष की जगह जीत को स्वीकार कर पायेंगे। आपके लिए यह साल बहुत अच्छे परिणाम लेकर आ रहा है। ब्रहस्पति का सिंह राशि में शुभफल, और धन के स्थान पर दृष्टि एक सकारात्मक योग बना रही है। किसी भी कीमत पर लक्ष्य का भेदन करना और प्राप्त करना आपको आता हैI ये लोग गति को अपने जीवन में विशेष स्थान देते हैं I आप कुछ उतावले व अति उत्साही प्रवृति के भी हैंI  आपका यह उतावला पन आपको कई बार बहुत परेशान करता है। साल के प्रारंभ में अपनी इस अति उत्साही प्रवृति से आपको दूर रहना चाहिए। जनवरी के दुसरे हफ्ते में जब सूर्य मकर राशि में होगा तब आपका यह स्वर्णिम समय होगा। परिवार की तरफ से आपको पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा होगा और आप अपनी कुछ नई परियोजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं।  सूर्य देवता की कृपा से कार्य क्षेत्र में आपको सफलता का मुकाम हासिल होगा। साल के प्रारंभिक समय में राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्रों में आपकी लोकप्रियता बढे़गी। आपके आसपास के लोग आपकी बातों को ध्यान पूर्वक सुनेंगे। स्वास्थ्य के सितारे बुलंद रहेंगे। रोग प्रतिरोधक क्षमताएँ उच्च होगी। आप अगर किसी जगह निवेश करना चाहते हैं तो साल के प्रारंभिक तीन माह में आपको यह कार्य कर लेना चाहिए। इसी समय अवधि में पत्नी व बच्चों के सहयोग से धार्मिक कार्य सम्पन्न होंगे। जायदाद के संदर्भों में कोई जाना-पहचाना व्यक्ति आपकी दावेदारी को कानूनी चुनौती दे सकता है, सावधानी बनाएँ रखें।  मई के दुसरे हफ्ते में शुक्र जब मिथुन राशि में होगा तो यहाँ आपको स्वास्थ्य से जुड़ी हुई कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यह समय ऐसा है कि लोग आपकी प्रतिभा और मेहनत को पहचानें और आपसे प्रेरणा लें। मानसिक रूप से आप मजबूत होंगे है। आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है। ऑफिस का माहौल अच्छा बनेगा और आपको अपने सहयोगियों एवं अधीनस्थों  का सहयोग भी आपको हासिल होगा। बड़े ओहदेदार लोगों से आपके संबंध बनेंगे और प्रतिद्वंद्वी आपसे मुकाबला करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे। आप विशेष प्रभावशाली व्यक्ति होने के साथ- साथ बुद्धिमान, ईमानदार तथा उदार हृदय के हैं I आप बिना प्रत्युपकार की भावना से दूसरों की भलाई करते रहते हैं I मानव मात्र की सेवा आपका धर्म है I आप सामाजिक कार्यों में सक्रिय हिस्सा लेते हैंI​ अक्टूबर माह में शुक्र का वृश्चिक राशि में जाना आपको मानसिक तनाव से परेशान करेगा। आपकी उम्मीदें बहुत ज्यादा रहेंगी, लेकिन आपको उस तरह के परिणाम प्राप्त ना हो पायेंगे। आपको एक सलाह याद रखनी चाहिए कि कभी जीवन में सफलता और अच्छाई में से कुछ चुनना हो तो अच्छाई को चुनना चाहिए। साल के अंतिम समय में कई मौके ऐसे आयेंगे जब आप गलत राह पर चलकर, सफलता की ओर जाने की सोचेंगे। साल का अंतिम समय फिर से आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आपका रोमांटिक अंदाज जाने-पहचाने लोगों से आपके रिश्ते को मजबूती देगा और आप नए संबंध बनाने में भी सफल होंगे। स्वास्‍थ्‍य के मामले में थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। नियमित व्यायाम या वर्कआउट करें और खाने-पीने में सावधानी बरतें।

2016 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

धनु प्रेम राशिफल 2016

धनु जातकों के लिए साल 2016 की शुरुआत प्रेम एवं विश्वास से लबरेज होगी। आपका रोमांटिक अंदाज आपके प्रेम जीवन में और भी रंग भरे देगा। जनवरी के मध्य में सूर्य का मकर...

ReadMoreButton

धनु करियर राशिफल 2016

साल के शुरुआती महीने में आपका ध्यान अपने सामाजिक जीवन पर रहेगा लेकिन इसका अभिप्राय यह नहीं है कि आप कड़ी मेहनत नहीं करेंगें वह जीवन को चलाने के लिए बहुत जरुरी ह...

ReadMoreButton

धनु वित्त राशिफल 2016

साल 2016 में कुछ निश्चित उतार-चढाव होंगें जिनसे धनु जातकों को सचेत रहने की आवश्यकता है। वित्तीय रुप से आपको साल की शुरुआत में बहुत अच्छी पोजिशन मिल सकती है, खास...

ReadMoreButton

धनु स्वास्थ्य राशिफल 2016

धनु जातक 2016 में यदि स्वस्थ रहना चाहते हैं उन्हें अपनी देखभाल करने की काफी जरुरत होगी। यदि आप अपनी देखभाल करेंगें तो यह आपको प्यार, व्यसाय और आपके व्यक्तिगत जी...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support