ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



मकर राशिफल 2016


मकर राशि के जातक काफी संवेदनशील और खुशमिजाज होते हैं। हर बात को आप दिल पर नहीं लेते हैं लेकिन यदि कोई बात आपको बुरी लगती है तो आप उस व्यक्ति से फिर रिश्ता भी खत्म कर लेते हैं। आपको अपनी इस आदत में सुधार लाना चाइये। साल 2016 में आपको हो सकता है कुछ लोगों को खो दें। मकर राशि के जातको का वर्ष 2016 मिला जुला रहेगा। इस वर्ष आप को अपनी प्रतिभा को निखारने के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे। साल का अंतिम भाग बहुत ही अच्छा जाने वाला होगा। शनि लग्नेश होकर अपने घर को देख रहा है जो एक अच्छा संकेत है। अपनी पुरानी योजनाओ को भी इस वर्ष आप मूर्तरूप कर सकते है। मानसिक और शारीरिक रूप से भी आप ऊर्जावान बने रहेंगें। मार्च के अंतिम हफ्ते से शनि वक्री रहेंगे जो अगस्त मध्य भाग तक वक्री ही हैं तो इस समय अवधि में आपका कार्य रुकेगा तो नहीं किन्तु धीरे जरूर हो जायेगा। जीवन में अचानक अच्छी और बुरी चीजें होने की सम्भावना बनेगी।  साल के प्रारम्भ में सूर्य, मकर राशि में ही होंगे तो यह समय आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको लाभ प्राप्त हो रहा होगा, व्यवसाय में आपको मुनाफ़ा होगा। पारिवारिक कलेश ना के बराबर होंगी। साथी से अच्छे संबंधों की वजह से मन प्रसन्न रहेगा। शनि भी अभी सहयोगी की भूमिका निभायेंगे।परन्तु मार्च अंत से आपका नकारात्मकता से घिरने लगेंगे। अगस्त के दुसरे हफ्ते में जैसे ही शनि मार्गी होंगे तब आपको फिर से लाभ प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। साल के मध्य में आपको कुछ सावधानी रखने की जरूरत होगी।मंगल का वृश्चिक राशि में प्रवेश, जो फरवरी के अंत में होगा तब आप अपने धन को खुद से दूर जाता हुआ महसूस कर पायेंगे। प्रेमियों के लिए यह समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा। आपसी मतभेदों से आप परेशान रहने वाले हैं।स्वास्थ्य को लेकर आपका बहुत सा समय अस्पताल में कट सकता है। यदि हाल के समय में आपने अपने व्यवहार से किसी का दिल दुखाया था या किसी को कष्ट पहुंचाया था तो उससे क्षमा मांग कर आप काफी हल्का महसूस करेंगे। एक बार यह सोचें कि अगर उस व्यक्ति के स्थान पर आप रहे होते तो आपको कैसा लगता। दफ्तर और बिजनेस में कोई नया तरीका या नया रास्ता अपना सकते हैं। अक्टूबर के मध्य में जब शुक्र मकर राशि में होगा और शनि मार्गी होंगे तो यह अंतिम तीन माह आपको बहुत लाभ प्रदान करने वाले रहेंगे। आपके पराक्रम में खूब वृद्धि होगी। धर्म के प्रति रूचि बहुत बढ़ी रहेगी अतः धर्म और समाज से सम्बंधित कार्य सम्पादित होंगे। घर में कोई शुभ कार्य होगा। प्यार करने वालों के लिए भी बहुत सुनहरा समय है, वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं।जमीन जायदाद के मामलों में सफलता मिलेगी। प्रेम में आपके साथ एक समस्या यह है कि लंबे समय तक आपका प्रेम संबंध नहीं टिकता है। इस वजह से आपके कई प्रेमी होते हैं। आपको हमेशा नए चेहरे आकर्षित करते हैं। इस साल भी आप कुछ नये लोगों से रिश्ता जोड़ने वाले हैं।

2016 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

मकर प्रेम राशिफल 2016

प्यार एवं रोमांस के लिहाज से 2016 मकर राशि वाले जातकों के लिए बेहतरीन साल साबित होगा। 20 फरवरी को मंगल का वृश्चिक राशि में बढना आपकी अपने साथी से दूरी बढ़ा सकता...

ReadMoreButton

मकर करियर राशिफल 2016

मकर राशि वाले जातकों के लिए साल की शुरुआत में ही सूर्य का आपकी राशि में होना आपमें ऐसी ऊर्जा का संचार करेगा जिसे मात देना बहुत ही मुश्किल होगा। 11 एवं 12 फरवरी ...

ReadMoreButton

मकर वित्त राशिफल 2016

वित्तीय रुप से मकर जातकों के लिए साल 2016 एक समस्या रहित वर्ष रहने वाला है। आपकी मामूली दिक्कतों के अलावा किसी बड़ी समस्या से दो चार होने के चांस बहुत कम हैं। ल...

ReadMoreButton

मकर स्वास्थ्य राशिफल 2016

मकर जातकों के स्वास्थ्य पर किसी तरह के नकारात्मक प्रभाव का संकेत 2016 में ग्रह नहीं कर रहे इसलिए अमूमन आपका स्वास्थ्य की दशा अच्छी रहने के आसार हैं। आपके लिए मु...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support